इंसानों की तरह सोचता है Google का नया AI Gemini

Google ने हाल ही में अपने AI Gemini का रोल आउट शुरू कर दिया है ।  इस AI  ने नई युग की शुरुआत कर दी है ।

Google दावा कर रही है कि उनके द्वारा बनाया गया यह AI आज तक का सबसे बेस्ट AI है, क्योंकि यह इंसानों की तरह सोच सकता है ।

इस तरह के AI को अपने हॉलीवुड की मूवी आयरन मैन में टोनी स्टार्क का Jarvis को ही देखा था ।

अगर Google का दावा सही हुआ, तो आपको Real Life में भी Jarvis के जैसा AI देखने को मिल सकती है ।

Google का Gemini AI लार्ज लैंग्वेज मॉड्यूल पर काम करता है । Gemini AI का असर आपको गूगल के तमाम प्रोडक्ट में देखने को मिलेगा ।

Google ने Gemini Ai का तीन मॉडल को लांच किया है ।  इसका सबसे छोटा वर्जन NANO है और सबसे बड़ा वर्जन Ultra है ।

गूगल का Gemini Nano AI एंड्रॉयड फोन में Offline भी काम करने की क्षमता रखता है ।

Nano से एक बेहतर वर्जन Gemini Pro है जो गूगल के सभी प्रोडक्ट को AI Sevices प्रोवाइड करेगा ।

Gemini का सबसे पावरफुल वर्जन Gemini Ultra है, इसमें इंसानों की जैसी क्षमता है । यह उन सभी कामों को कर सकता है जो एक इंसान करना चाहे ।

जाने की Google Gemini Ai क्या  है और इसका प्रयोग कैसे करें? 👇👇👇👇👇