घर बैठे 30 दिन में English Kaise Sikhe? 2024

आज के समय में हर किसी को यही जानना है की English Kaise Sikhe? क्योंकि आज के समय में अगर आपको English bolna नही आता है, तो लोग आपको ऐसे देखते है। जैसे आप किसी और दुनिया से आए हैं।

आज के समय में इंग्लिश सीखना हमारी जरूरत बन गई है । बिना इंग्लिश के आप चार लोगों में बात नहीं कर सकते, आप अच्छी नौकरी नहीं पा सकते, ज्यादा पैसे नहीं कमा सकते और अपने आप को कॉन्फिडेंस महसूस नहीं कर सकते ।

क्योंकि भारत के लोगों ने इंग्लिश का माहौल ही कुछ ऐसा बना दिया है । अगर आपको इंग्लिश नहीं आता इसका मतलब कुछ नहीं आता ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि आप इंग्लिश कैसे सीखें? अगर आप सचमुच इंग्लिश सीखना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़िए और मेरे बताए गए प्रक्रिया को फॉलो कीजिए।

उसके बाद इसी पोस्ट पर आकर कमेंट कीजिए कि क्या इस पोस्ट से आपको इंग्लिश सीखने में मदद मिली या नहीं ।

English Kaise Sikhe?

घर बैठे 30 दिन में English Kaise Sikhe Hindi
घर बैठे 30 दिन में English Kaise Sikhe Hindi

मेरे जैसे लोग जिन्होंने अपनी पूरी पढ़ाई गांव के हिंदी मीडियम स्कूल से पुरी की है, उनका बस एक ही सवाल रहता है की English Kaise Sikhe?

आज से 6 महीने पहले मैं भी किसी से मिलता था तो यही सवाल पूछता था कि English bolna Kaise Sikhe? YouTube or Google पर भी यही सवाल सर्च किया करता था ।

इधर-उधर हाथ पैर मारने के बाद मैंने एक तरीका खोज ही लिया जिससे मैं 6 महीने में आसानी से अंग्रेजी सीख लिया । विराम

इस पोस्ट में मैं आपको किताबी बातें नहीं बताने वाला हूं । यहां पर मैं आपको वही बताऊंगा जिसे फॉलो करके मैंने इंग्लिश सिखा है ।

मैंने इन प्रक्रिया को 30 दिनों तक हर दिन follow किया है । इस प्रक्रिया को मैंने 6 महीना तक follow किया है, हर 30 दिनों यानी हर एक महीने बाद मैंने अपने इस प्रक्रिया को Upgrade किया है ।

हर 30 दिन बाद मैंने इसको थोड़ा हार्ड बना दिया । अगर आप भी मेरे 6 Months English Learning Plan का Pdf चाहते हैं तो मेरे इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं ।

इंग्लिश सीखने के लिए क्या करें?

इंग्लिश सीखने के लिए आपको इन 5 Steps को Follow करना है । चलिए एक-एक करके देखते हैं कि आपको इन 5 Steps को करना कैसे हैं ।

  1. English लिखना शुरू करो ।
  2. Vocabulary याद करो ।
  3. English Basic Grammar सीखो
  4. English Bolna शुरू करो ।
  5. English Content देखना और पढ़ना शुरू करो ।

अब आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा कि दूसरे लोग भी तो इंग्लिश सीखने के लिए यही बताते हैं ।

रुको जरा… सबर करो…😁😁😁

सही कहा आपने दूसरे भी यही बताते हैं ।

लेकिन उनके द्वारा बताए गए तरीके और मेरे द्वारा बताए गए तरीके में जमीन आसमान का अंतर है । फिर भी 5 मिनट निकाल कर इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ो आपको आपके सवाल का जवाब मिल जाएगा ।

इन 5 Steps के अलावा अगर आपको English Kaise Sikhe के बारे में और ज्यादा Tips चाहिए, तो आप मेरे इस पोस्ट को पढ़िए ।

  • English सीखने के लिए 20+ Tips

English लिखना शुरू करो ।

अगर आप अंग्रेजी सीखना चाहते हैं, तो आज से ही रोज एक पेज English likhana शुरू कर दीजिए । अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि मुझे तो इंग्लिश आता ही नहीं तो मैं लिखना कैसे शुरू करूं ।

देखिए शुरुआत में आपको एकदम प्रोफेशनल इंग्लिश नहीं लिखना है । आपको जिस तरीके से इंग्लिश लिखना आता है आपको वैसे ही लिखना शुरू करना है ।

शुरुआत में आपको बिल्कुल भी ध्यान नहीं देना है कि आपका English Grammer ठीक नहीं है । आप santance सही नहीं बन पा रहे हैं या आपका Spelling गलत हो जा रहा है ।

इससे कुछ फर्क नहीं पड़ता, बस आपको लिखना शुरू कर देना है ।

चलिए मैं आपको एक एग्जांपल से इंग्लिश लिखने का फॉर्मेट समझा देता हूं कि आपको कैसे इंग्लिश लिखने की शुरुआत करना है ।

सबसे पहले आपको अपने पेज के ऊपर date, पेज नंबर और Time डालना है । फिर आपको एक ऐसे Topic को चुना है जिसमें आपकी रुचि है, जिसमें आप घंटा बात कर सकते हैं ।

वह कुछ भी हो सकता है, जैसे आपका कोई फेवरेट Movies का सीन, कोई Game, कोई नेता या अभिनेता । आपको बस उस topic के बारे में सोचना है और उसे इंग्लिश में लिखते चले जाना है ।

अगर आपके दिमाग में इनमें से किसी के ऊपर भी कोई विचार नहीं आ रहा तो आप अपने दिनचर्या को English में लिख सकते हैं। यह आपके लिए और आसान हो सकता है ।

आपने सुबह से शाम तक कौन-कौन से कम करें उन सब के बारे में लिख सकते हैं।

एक बात आपको हमेशा ध्यान में रखनी है कि जिस वक्त आप पहले दिन इंग्लिश लिखना शुरू करेंगे आपको रोज उसी Time पर अंग्रेजी लिखना है । चाहे कुछ भी हो जाए ।

जैसे :-

आज सुबह मैं बाजार जा रहा था । वहां मैं राजू से मिला । वह एक अच्छा लड़का है । वह गाड़ी का इंतजार कर रहा था । मैं उसके पास गया । उसने मुझसे मदद मांगी । मैंने उसकी मदद की और उसे बाजार ले गया ।

अब अगर आपका दिनचर्या कुछ इस प्रकार से है तो आप उसे इंग्लिश में कैसे लिखेंगे लिए उसे देखते हैं ।

Today Morning I go to bazzar. there i raju se mila. he is a good boy. he car ka intejar kar rha tha. i go to uske pass. he ask me madad. i madad he and le gya bazzar.”

मैं जानता हूं इस तरीके से लिखना आपको थोड़ा अजीब लग रहा होगा । लेकिन यकीन मानिए अगर आपने इस प्रक्रिया को एक महीने तक फॉलो कर लिया तो आप अपने इंग्लिश में काफी सुधार देखेंगे ।

आपको कुछ इस तरीके से लिखना शुरू करना है । जिस शब्द का Meaning आपको मालूम ना हो उसे आप same ही लिख दें ।

यहां पर आप देख रहे होंगे कि मैं कुछ शब्द को Bold किया हुआ है । आप सोच रहे होंगे कि आखिरकार ऐसा क्यों किया गया है ।

इसका जवाब आपको Vocabulary वाले section में मिलेगा ।

Vocabulary याद करो ।

अब बारी है English के Meaning को याद करने की । यहां पर भी बहुत सारे लोगों को समझ नहीं आता कि वह किस तरीके की Meanings को याद करें ।

बहुत सारे लोग डिक्शनरी से Meaning याद करने लगते हैं और बहुत जल्द उसे भूल भी जाते हैं । डिक्शनरी से आप उसे शब्द को याद करते हैं जिसका रोजमर्रा की जिंदगी में ज्यादा उपयोगी नहीं होता । इसलिए आप उसे शब्द को जल्द ही भूल जाते हैं।

तो अब आपके दिमाग में आ रहा होगा कि इसका क्या सॉल्यूशन है । इसका भी सॉल्यूशन मैं आपको बताने वाला हूं ।

इस प्रॉब्लम का सॉल्यूशन आपको दो तरीकों से मिल सकता है । पहला आपको उन Vocabulary का चुनाव करना है, जो रोजमर्रा की जिंदगी में ज्यादा इस्तेमाल होती हैं ।

अगर आपको ऐसे शब्द ढूंढने में दिक्कत हो रही है, तो घबराने की कोई बात नहीं है । मैं बहुत जल्द आपके लिए 800+ Daily use Vocabulary list Pdf लाने वाला हूं, जिसको डाउनलोड करके आप प्रैक्टिस कर सकते हैं ।

इसका दूसरा समाधान है, आपके द्वारा लिखे गए रोज के English writing । ऊपर मैंने आपको बताया कि आपको रोज English कैसे लिखती है । वहां पर मैंने कुछ शब्दों को Bold भी किया था जिसका मुझे Meaning मालूम नहीं था ।

आपको भी ऐसा ही करना है आपको जिस शब्द का Meaning मालूम ना हो उसे लिखने के बाद उसे Bold या उसे पर एक गोल बना दें । ताकि बाद में आप उसका English Meaning खोज कर लिख सकें और याद कर सके।

इस तरीके से आपके पास रोज 10 से 20 Vocabulary इकट्ठा हो जाएंगे । आपको बस दिन है याद करते जाना है । यह सब रोजमर्रा की जिंदगी में प्रयोग होने वाले ही शब्द हैं।

English Basic Grammar सीखो ।

आपको शुरुआत में English Grammar के चक्कर में नहीं पडना है । आपको English का Basic Grammar को पढ़ाना है।

सबसे पहले तो आपको यह सीखना है कि एक Sentence बनता कैसे हैं । इसके लिए आपको English sentence structure rules को सिखाना होगा ।

Ex:- Subject + Verb + Object

आपको sentence structure के रूल्स को अच्छे से समझ लेना है ।

इतना सीखने के बाद आपको इस पर कम से कम 10 दिन प्रेक्टिस करना है । फिर आपको धीरे-धीरे इन 4 Rules को भी सीखना है ।

  1. The Parts of Speech
  2. Subject-Verb Agreement
  3. Proper Punctuation
  4. Capitalization

आपको हर एक Rule को सीखने के लिए कम से कम 20 से 25 दिन का समय देना चाहिए । जब आप उस रूल को अच्छे से समझ लें, तभी आप दूसरे रूल को पढ़ाना शुरू करें ।

अगर आप English Speaking सीख रहे हैं, तो आपको Grammar पर ज्यादा ध्यान नहीं देना है ।

English Bolna शुरू करो ।

मेरे हिसाब से ज्यादातर लोगों को English Likhna और English पढ़ना English Bolna की तुलना में ज्यादा आसान लगता है । आपने बहुत सारे लोगों को यह कहते हुए सुना होगा कि उन्हें इंग्लिश लिखना पढ़ना आता है और उसी के साथ सामने वाला क्या बोल रहा है उसे भी अच्छे से समझ लेते हैं ।

लेकिन जब हमें अपनी बात इंग्लिश में बोलनी होती है तो हम पूरी तरह से Blank हो जाते हैं । हमें कुछ समझ ही नहीं आता कि हम क्या बोलें । अगर आपको भी इंग्लिश बोलने से ऐसे ही घबराहट होती है, तो उसे दूर करने के लिए मैंने एक पोस्ट लिखा है ( English Bolna Kaise Sikhe?) आप उसे जाकर पढ़ सकते हैं ।

चलिए देखते हैं कि आप इंग्लिश बोलना कैसे शुरू कर सकते हैं और मैं इंग्लिश बोलने की शुरुआत कैसे की थी । देखिए शुरू में आप सही इंग्लिश नहीं बोल पाएंगे इस बात को अपने दिमाग में बैठा लीजिए और आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं सोचा कि आप इंग्लिश नहीं बोल पा रहे हैं ।

इंग्लिश बोलने के लिए आप इन तीन बिंदु को फॉलो कर सकते हैं । तीसरा तो मेरा फेवरेट है ।

1. शीशे के सामने खड़े होकर बोले: आप इंग्लिश बोलने की प्रेक्टिस करने के लिए एक शीशे का इस्तेमाल कर सकते हैं और उसमें देखकर बोलना शुरू करें । इससे आप अपने चेहरे का एक्सप्रेशन देख पाएंगे कि इंग्लिश बोलते समय आपके चेहरे का एक्सप्रेशन कैसा रहता है ।

2. कहीं बाहर जाकर इंग्लिश बोले: अगर आपको भी किसी के सामने इंग्लिश बोलने से घबराहट होती है तो आप किसी शांत जगह पर जाकर इंग्लिश बोलने का प्रेक्टिस कर सकते हैं । अगर आप गांव में रहते हैं, तो आप बगीचे या खेतों में जाकर इंग्लिश की प्रैक्टिस कर सकते हैं । वहां पर कोई नहीं होगा और आपको थोड़ा जोर से बोलना है जिससे आपकी बोलने की प्रेक्टिस होगी । मैं भी इस प्रेक्टिस को फॉलो किया है ।

3. वीडियो बनाकर इंग्लिश बोले: यह मेरा फेवरेट तरीका है, अगर आप अपने इंग्लिश बोलने के प्रेक्टिस का वीडियो बना लें तो आप अपने इंग्लिश बोलने के प्रेक्टिस को ट्रैक कर सकते हैं और देख सकते हैं कि आपने जब शुरूआत किया था तो कैसे बोलते थे और आज आप कैसे बोल रहे हैं ।

अब आपके सामने एक सवाल आ रहा होगा कि इंग्लिश किस टॉपिक पर बोले । देखिए अगर आपको किसी सब्जेक्ट में रुचि है तो आप उसको ही इंग्लिश में बोल कर प्रैक्टिस कर सकते हैं ।

हालांकि आप नए हैं, तो दिमाग में सेंटेंस बनाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है इसलिए आप जो दिल्ली एक पेज लिख रहे हैं उसे ही देखकर बोल सकते हैं । कुछ दिनों बाद जब आप छोटा-मोटा सेंटेंस अपने दिमाग में बनाने लगे तो आप सोच कर भी इंग्लिश बोलने की प्रैक्टिस कर सकते हैं ।

इंग्लिश बोलने के लिए एक और सबसे बेहतरीन टिप्स है कि आप अपने फेवरेट हीरो का डायलॉग इंग्लिश में लिखकर बोले और साथ ही साथ एक्सप्रेशन भी होना चाहिए ।

English Content देखना और पढ़ना शुरू करो ।

इंग्लिश सीखने का, मेरे हिसाब से जो सबसे में चीज होता है English Content को देखना, सुना और पढ़ना। इंग्लिश कंटेंट देखना और उसके आवाज को पहचाना यह शुरुआत में आपके लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है ।

क्योंकि इंग्लिश बोलते वक्त अलग-अलग देश के लोग अलग-अलग एक्सेंट का प्रयोग करते हैं, तो शायद एक ही शब्द अगर आप किसी दो अलग-अलग कंट्री के लोग से सुनते हैं तो उसमें आपको थोड़ा बदलाव नजर आ सकता है ।

आप को जिस विषय में भी रुचि है, उसके बारे में अंग्रेजी में सुनिए और पढ़िए ।

शुरुआती दिनों में मैं इंग्लिश सीखने के लिए इस तरह के वीडियो ज्यादा देखा करता था । क्योंकि इस तरह के वीडियो Funny और मजेदार होते हैं (मेरे लिए तो यह वीडियो मजेदार ही है) । इस तरह के वीडियो को आप यूट्यूब पर Funny English Speaking या Funny English Conversation टाइप करके सर्च कर सकते हैं ।

✔ English Conversation | Very Funny English Speaking | part 1

अगर आपको इस तरह के वीडियो पसंद नहीं है तो आप अपने हिसाब से वीडियो को YouTube पर सर्च कर सकते हैं । ध्यान रहे कि आप वही वीडियो देखें जिसमें Subtitles का ऑप्शन हो और जिसे आप आसानी से समझ सकें ।

क्योंकि आपने अभी-अभी शुरूआत किया है, तो आपको ऐसे वीडियो नहीं देखते हैं जो आपको समझ में ना आए ।

Tip:- आप चाहे तो वीडियो में बोले गए डायलॉग को तुरंत बोलकर प्रेक्टिस करें और देखें कि क्या आप से तरीके से बोल पा रहे हैं या नहीं ।

यदि आप इंग्लिश सीखने के लिए यह जानना चाहते हैं कि आप किस यूट्यूब चैनल को फॉलो करें और किस Blog पर जाकर इंग्लिश पढ़े, तो आप मेरे इस ब्लॉग EnglishKaiseSikhe.com को पढ़ सकते हैं ।

AI se English Kaise Sikhe Hindify

आज के समय में बहुत सारे AI Tools आ गए हैं, जिनकी मदद लेकर के आप इंग्लिश सीख सकते हैं । उन में से एक है ChatGPT इसका इस्तेमाल करके आप इंग्लिश सीख सकते हैं ।

इसके ऊपर मैंने पहले से ही एक पोस्ट लिखा है की ChatGPT se English Kaise Sikhe? अगर आप भी ChatGPT का इस्तेमाल करके इंग्लिश सीखना चाहते हैं तो मेरे इस पोस्ट को पढ़ लीजिए ।

इस पोस्ट में मैंने बताया है कि आप ChatGPT को अपना इंग्लिश टीचर कैसे बना सकते हैं और उससे इंग्लिश सीखना कैसे शुरू कर सकते हैं।

FAQs about इंग्लिश कैसे सीखें

English कैसे सीखें?

इंग्लिश सीखने के लिए आपको लिखना, बोलना, सुनना और ग्रामर की प्रैक्टिस करनी चाहिए ।

इंग्लिश कितने दिन में सीख जाते हैं?

अगर आप सचमुच इंग्लिश सीखना चाहते हैं तो 6 महीने का समय पर्याप्त है इंग्लिश सीखने के लिए ।

अच्छी इंग्लिश बोलने में कितना समय लगता है?

अच्छी इंग्लिश बोलने के लिए कम से कम 1 साल तक का समय लगता है । यह समय आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप सीखने में कितना टाइम लगाते हैं ।

क्या मैं 3 महीने में इंग्लिश सीख सकता हूं?

जी हां! अगर आप सही मार्गदर्शन और लग्न के साथ इंग्लिश सीख रहे हैं तो 3 महीने आपके लिए काफी है ।

आज आपने क्या सीखा…

मुझे उम्मीद है कि आपको मेरा यह पोस्ट English Kaise Sikhe? जरूर पसंद आया होगा और इससे आपको इंग्लिश सीखने में मदद मिली होगी ।

अगर आपको लगता है कि यह पोस्ट अच्छा है, इस पोस्ट को पढ़ने से लोगों की हेल्प हो सकती है तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करें ताकि वह भी अंग्रेजी सीख सके और अपने आप को कॉन्फिडेंस बना सके ।

यदि आपको अच्छे से इंग्लिश सीखना है तो Englishkaisesikhe.com पर जाइए वहां पर आपको इंग्लिश के बारे में A to Z जानकारी मिलेंगे जिस को सिख के आप एक अच्छे इंग्लिश की समझ पा सकेंगे।

यहां पर आपको English Bolna, English Likhna, English Grammars, English Daily Practice set और English Vocabulary बहुत ही आसान तरीके से समझे गए हैं ।

ज्यादा जानकारी के लिए Google पर सर्च करें English Kaise Sikhe Hindify

Leave a Comment