YouTuber Kaise Bane – 50 हजार महीना कमाए

Successful YouTuber Kaise Bane: एक YouTuber बनाना और एक Successful YouTuber बनाना इन दोनों में जमीन आसमान का फर्क है । एक YouTuber बनाने के लिए आपको एक यूट्यूब चैनल बनाना है और उस पर वीडियो डालना है, लो जी बन गए आप एक यूट्यूबर ।

वहीं अगर आप एक Successful YouTuber बनना चाहते हैं तो इसके लिए एक YouTube Channel बनाने से लेकर Niche का चुनाव करना, Content Plan करना और YouTube SEO जैसे कई सारे Skills है, जो आपको सीखने पड़ेंगे ।

आज के इस पोस्ट में, आज मैं आपको बताने वाला हूं कि एक Successful YouTuber Kaise Bane? अगर आप सचमुच एक सफल यूट्यूबर बनना चाहते हैं, तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़िए ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

2024 में Successful Youtuber Kaise Bane 

Successful YouTuber Kaise Bane Hindi
Successful YouTuber Kaise Bane Hindi

एक Successful YouTuber बनना कोई Rocket Science नहीं है । इसके लिए आपको बस एक बेसिक स्ट्रक्चर को फॉलो करना होता है और कुछ जरूरी Skills को सीखना होता है । हालांकि इन सारे Skills को एक साथ नहीं सीख सकते हैं ।

आपको नीचे बताए गए तरीके को फॉलो करना है और शुरू कर देना है । धीरे-धीरे आप अपने यूट्यूब जर्नी के दौरान ही बाकी के Skills सीखते जाएंगे ।

#1 Clear Why? (YouTuber क्यों बनना चाहते हैं?)

सबसे पहले आपको अपने Why को Clear करना चाहिए । एक YouTuber बनने से पहले, आपके दिमाग में यह बात एक दम साफ होनी चाहिए की आप एक YouTuber क्यों बनना चाहते है। बहुत सारे लोग यूट्यूब को सिर्फ मजे के लिए करते है, कई लोग यूट्यूब से पैसे कमाने, फेमस होने और अपने ज्ञान को शेयर करने के लिए यूट्यूब का प्रयोग करते है।

जब तक आपका Why Clear नहीं होगा, तब तक आप एक Successful YouTuber नहीं बन सकते है। बिना Why को Clear करे आप एक यूटूबर तो बन सकते है, लेकिन एक सफल यूटूबर कभी नहीं बन पाएंगे।

बिना अपने “Why” को जाने आप यूट्यूब पर ज्यादा दिनों तक काम नहीं कर पाओगे। इस लिए YouTuber बनने से पहले अपने कारण को अच्छे से समझो।

अभी ऊपर की लाइन में मैं आपसे कहा कि आप “यूट्यूब पर ज्यादा दिनों तक काम नहीं कर पाओगे” इसका मतलब आपको आगे पोस्ट में समझ आएगा ।

#2. YouTube Niche का चुनाव करो

अगर आप सचमुच एक Successful YouTuber बनना चाहते है, तो आपको एक सही YouTube Niche का चुनाव करना होगा । अगर आप एक अच्छा YouTube Niche का चुनाव कर लेते है, तो आप ५०% successful YouTuber बन चुके है ।

ज्यादातर नए YouTuber एक सही YouTube Niche चुनने में ही गलती करते है और जल्दी ही YouTube को छोड़ देते है ।

वैसे तो YouTube Niche का चुनाव करने के कई सारे तरीके है, लेकिन उसमे सबसे popular “interest Base” है । YouTube करियर में सफल बनने के लिए आपको अपने interest के हिसाब से YouTube Niche का चुनाव करना चाहिए ।

यदि आप अपने interest के हिसाब से Niche का चुनाव करते है, तो आप अपने YouTube के इस सफ़र को बड़े ही मजे में लम्बे समय तक पूरा करोगे ।

फिर भी, यदि आपको Niche का चुनाव करने में परेशानी हो रही है, तो मैं निचे २0+ YouTube channel Niche Ideas List दे रहा हूँ । आप उसमे से अपने हिसाब से किसी भी Niche का चुनाव कर सकते है ।

YouTube Channel Niche Ideas

वैसे अगर YouTube Channel Niche की बात करे तो ऐसे अनेको Niche है , जिसपर आप अपना YouTube Channel बना सकते है । यहाँ पर मैंने आपके लिए 20+ Best YouTube Channel Niche Ideas list दी हैं । जिसका इस्तेमाल आप अपने लिए कर सकते है ।

  1. Gaming
  2. Fitness
  3. Facts
  4. Traveling
  5. Educational
  6. Biography & Networth
  7. Vlogging
  8. Cooking
  9. Finance
  10. Tech
  11. Comedy
  12. Coding
  13. Car Reviews
  14. Make Money Online
  15. Meditation Videos
  16. AI Guide
  17. Gardening
  18. Tutorials
  19. Beauty
  20. Fashion
  21. ASMR
  22. Unboxing

#3. Monetization options चेक करो

YouTube Niche का चुनाव करने के बाद आपको Monetization options को चेक करना चाहिए । वैसे तो YouTube से ज्यादातर लोग गूगल ऐडसेंस (Google AdSense) से ही पैसे कमाते है, लेकिन आप ज्यादा पैसे कमाना चाहते है, तो आपको अपने YouTuber Niche के लिए Monetization options को चेक कर लेना चाहिए ।

YouTube से पैसे कमाने के ये पांच तरीके काफी पॉपुलर है ।

  • Google Adsense
  • Affiliate
  • Sponsorship
  • Own Products
  • Marchendies

अपने जिस YouTube Niche को चुना है, उसमे देखे की इस पांच तरीकों में से कितने तरीको से आप अपने चैनल को monetize कर सकते है । जितने ज्यादा तरीके से monetize कर सकते है, आपके लिए उतना ही अच्छा होगा ।

#4. YouTube Channel बनाओ

Now, अब आपके पास एक YouTube Niche है और आपने उसका Monetization options भी चेक कर लिया है । तो आप बरी आती है एक YouTube Channel बनाने की ।

YouTube Channel बनना जितना आसान दिखाता है, उतना होता नहीं है । यूट्यूब चैनल बनाते समय आपको कई सारे सेटिंग्स का ध्यान रखना होता है ।

अगर आप इनमें से एक भी सेटिंग को इधर-उधर कर देते हैं, तो आपको YouTube पर Grow होने में थोड़ा टाइम लग सकता है, इसलिए आप जब भी यूट्यूब चैनल बनाएं उसके सेटिंग को हमेशा ध्यान में रखें ।

यदि आप जनना चाहते है कि सही सेटिंग के साथ एक YouTube Channel Kaise Banaye? तो आप मेरे इस पोस्ट को पढ़ सकते है । इस पोस्ट में, मैं YouTube Channel बनाने से लेकर उसकी सही सेटिंग कैसे करे उसके बारे में भी बहुत ही आसान तरीके से बताया है ।

#5. Quality Content बनाओ

एक यूट्यूब चैनल बनाने के बाद, अब बारी आती है क्वालिटी कंटेंट (Quality Content) यानी अच्छी Video बनाने की । आपको अपने YouTube Niche के अनुसार Video Production का चुनाव करना होगा ।

एक Quality Video बनाने के लिए आपको Script writing, Research करना, Audio/Video Recoding करना और Video Edit करना आना चाहिए ।

अगर आपको यह सारे skills आते हैं, तो आप एक High Quality Video बना सकते हैं । अगर आपको इनमें से एक या दो Skills भी आती हैं, तो बाकि के काम में लिए आप outsourcing यानि लोगो को काम के लिए Freelancer हायर कर सकते हैं ।

अगर आप Outsourcing करके YouTube से पैसे कमाना चाहते है और आप चाहते है की मैं इस पर एक ब्लॉग पोस्ट लिखू, तो आपमुझे मुझे Instagram ID “Hindifyblog” पर Follow करिए ।

500 Follower होने पर मैं, Outsourcing करके YouTube से पैसे कैसे कमाए? इस पोस्ट को Publish कर दुंगा ।

Script Writing

आप चाहे Face दिखाकर या Faceless Video बना रहे है, इन दोनों में ही script का बहुत ही आहम रोल है । बिना Script के आप एक बेहतरीन video कभी भी नहीं बना सकते है ।

YouTube Script भी दो तरीके के होते है, एक bullet फॉर्म में और दूसरा Word to Word. अगर आपको अपने Niche में अच्छा Knowledge है, तो आप bullets का प्रयोग कर सकते है या फिर Word to Word Script Writing का प्रयोग कर सकते हैं । Word to word Scrip writing में हर एक शब्द को लिखा जाता है, जो हमें वीडियो में बोलना है ।

जब भी आप Script Writing करें तो उसमे storytelling को जरुर डाले, इससे आपके Viewer लम्बे विडियो को देखते टाइम बोर नहीं होंगे । स्टोरीटेलिंग के मदद से आप अपने वीडियो को इंगेजिंग बना सकते हैं और अपने ऑडियंस को अपने वीडियो पर लंबे समय तक रोक सकते हैं ।

Research करना जानो

जब भी आप अपने यूट्यूब चैनल के लिए वीडियो बनाओगे, तो आपको उसमें फैक्स और डाटा की जरूरत पड़ेगी । इंटेक्स और डाटा को खोजने के लिए आपको रिसर्च करना आना चाहिए । बिना रिसर्च के आप एक बेहतरीन और मीनिंगफुल वीडियो नहीं बना पाएंगे ।

Research करने के लिए आप तरह तरह के tools का प्रयोग कर सकते है । Google, Google Scholar YouTube, books और AI जैसे tools का प्रयोग रिसर्च करने के लिए कर सकते है ।

Audio/Video Recording

एक हाई क्वालिटी वीडियो बनाने के लिए आपको Audio और Video पर ज्यादा ध्यान देना होगा । इन दोनों में से अगर कोई एक भी खराब हुआ तो आपके ऑडियंस आपके वीडियो पर ज्यादा देर तक नहीं रुकेगी ।

अगर आपने एक Faceless YouTube Channel बनाया है, तो आपको Vidoes Footage पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए । यदि आप अपना चेहरा दिखा कर विडियो बना रहे है, तो विडियो के बिच में B-Roll जरुर add करना चाहिए ।

Video Editing

high Quality Video बनाने में Video Editing का भी अहम रोल है । ये एक ऐसा skill है जिसे कोई हाथ पकड़ कर नहीं सिखा सकता है ।

जैसे जैसे आप video editing करते जायेंगे आपका skill और बेहतर होता जायेगा । video editing एक टाइम taking process है, इसको सिखाने में आपको समय लगेगा ।

मार्केट में बहुत सारे ऐसे सॉफ्टवेयर है जिसमें आप वीडियो एडिटिंग कर सकते हैं । इन वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर में कुछ सॉफ्टवेयर के लिए आपको पैसे देने होंगे, तो वहीं कुछ सॉफ्टवेयर आपको बिल्कुल फ्री में मिल जाएंगे ।

#6. Consistency बनाये रहो

अगर आप यूट्यूब पर सफल होना चाहते हैं, तो आपको Consistency को मेंटेन करके रखना होगा । अगर आप हर दो दिन पर एक वीडियो डालते हैं, तो आपको हर 2 दिन पर ही वीडियो डालना है ।

आपको ऐसा बिल्कुल नहीं करना है कि आप कभी दो दिन में एक वीडियो डालें और कभी हफ्ते में एक वीडियो ।

अगर आप यूट्यूब कंसिस्टेंसी मेंटेन करके नहीं रखेंगे तो आपको एक सफल यूट्यूब बनने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा ।

इसलिए आप अपने समय के हिसाब से हफ्ते में एक वीडियो या फिर हफ्ते में दो वीडियो डालिए, वह भी कंसिस्टेंसी के साथ ।

#7. YouTube SEO सीखो

अगर आप एक Successful YouTuber बनना चाहते हैं तो आपको YouTube SEO के बारे में अच्छे से सीखना होगा । आपको यह सीखना होगा कि यूट्यूब कैसे काम करता है, युटुब किसी वीडियो को किस कारण से रिकमेंडेशन में डालता है ।

YouTube पर किसी भी वीडियो को दो तरीकों से देखा जा सकता है । पहला Search करके और दूसरा जब युटुब Video को खुद Recommend करें। इसलिए आपको YouTube Algorithm के बारे में भी अच्छे से जानना है ।

YouTube SEO सीखने के लिए आप ब्लॉग पोस्ट और यूट्यूब वीडियो का सहारा ले सकते हैं। यूट्यूब पर अब YouTube SEO के लिए बहुत सारे ट्यूटोरियल हैं, जिसे आप YouTube SEO सीख सकते हैं । लेकिन वहां पर आपको एक टिकट का सामना करना पड़ेगा ।

वहां पर आपको कोई भी एक ऐसा वीडियो नहीं मिलेगा जिसमें की एक पूरे ही सिस्टमैटिक तरीके से बताया गया हो कि YouTube SEO सीखने के लिए आपको सबसे पहले क्या सीखना चाहिए फिर क्या सीखना चाहिए।

इसी समस्या का समाधान करने के लिए मैंने अपने इसी ब्लॉग पर एक पोस्ट YouTube SEO Hindi में YouTube SEO सीखने का पूरा एक रोड मैपलिखा है, जिसको पढ़कर आपको मालूम हो जाएगा कि आपको YouTube SEO में सबसे पहले क्या सीखना चाहिए उसके बाद क्या सीखना चाहिए ।

#8. Thumbnails and Title

किसी भी वीडियोस पर क्लिक करने से पहले यूजर थंबनेल और टाइटल को ही देखते है । थंबनेल और टाइटल को देख कर यूजर को यह पता चल जाता है कि आपकी वीडियोस किस प्रकार कि है । उसको वह विडियो देखनी भी चाहिए या फिर नहीं ।

अच्छा थंबनेल और टाइटल के कारन से ही आपके विडियो का CTR ( Click Through Rate) ज्यादा रहता है । हाई CTR के चलते ही आपका विडियो वायरल भी होता है इस लिए आपको अपने वीडियोस के लिए बेहतरीन थंबनेल और टाइटल को बनाना चाहिए ।

थंबनेल बनाना ग्राफ़िक डिजाइनिंग का पार्ट है, लेकिन आपको थंबनेल बनाने के लिए ग्राफ़िक डिजाइनिंग का कोर्स करने कि जरुरत नहीं है । एक अच्छा थंबनेल बनाने के लिए आपको इसका बेसिक जैसे कलर फॉण्ट बैकग्राउंड इत्यादि का थोडा बहुत जानकारी होनी चाहिये ।

उसके बाद आप एक बेहतरीन थंबनेल बना पाओगे । यूट्यूब पर आपको कोई ऐसी बेहतरीन ट्यूटोरियल मिल जाएंगे जिसमें युटुब थंबनेल बनाने के बारे में सिखाया गया है । आप उनका सहारा ले कर एक बेहतरीन थंबनेल बनाना सीख सकते हैं ।

यूट्यूब का थंबनेल बनाने के लिए आप Canva.com और photopea.com जैसे फ्री टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं । इसके लिए आपको एक भी रुपए देने की जरूरत नहीं है । 

#9. Engage With Audience

ये स्टेप हर एक YouTuber के लिए जरुरी है । जबतक आप अपने ऑडियंस से इंगेज नहीं करोगे तब ऑडियंस भी आपके वीडियोस में इंटरेस्ट नहीं लेगी । अगर आप अपने ऑडियंस से इंगेज नहीं करो तब व्यूअर आपके वीडियोस को देखेगा और जब उसका काम हो जायेगा तब वह वीडियो से चला जायेगा और दुबार नहीं आएगा ।

जब आप अपने ऑडियंस से कमेंट, कम्युनिटी पोस्ट के जरिये बात करोगे उनके सवालों का जबाब दोगे तब जाकर आपका एक लॉयल ऑडियंस बेस बनेगा, जो आपके सभी विडियो को देखेंगे और उसे शेयर भी करेंगे ।

इसलिए जितना हो सके अपने ऑडियंस को ज्यादा से ज्यादा इंगेज करो, उनके सवालों का जवाब देने कि कोशिश करो और महीने में 2 बार लाइव आ सकते हो तो और बढ़िया होगा ।

इसके अलावा आप हर 6 महीने में अपने चैनल पर QNA वीडियो बनाकर भी डाल सकते हो ।

#10. Be Yourself

ज्यादातर नए YouTuber किसी सफल YouTuber को देख कर ही अपना युटुब चैनल शुरू करते है और यह सही भी है । लेकिन दिक्कत तब होती है जब वे उन्हें ही कॉपी करने लगते है । स्क्रिप्ट राइटिंग से लेकर वीडियो एडिटिंग तक सभी चीजों को कॉपी करने लगते हैं ।

यहाँ तक कि वे उनके बोलने और विडियो को एडिट करने के स्टाइल को भी सैम तो सेम कॉपी करने लगते है । यदि आप एक सफल युटुबर बनाना चाहते है, तो आपको ये गलती कभी भी नहीं करना चाहिए । आप किसी को देख कर उनसे सिख सकते है ना कि उन्हें कॉपी करे ।

जब भी आप अपना विडियो बनाये तो उसमे अपना कुछ फ्लेवर जरुर ऐड करे, ताकि अगर कोई भी आपके विडियो को देखे तो उसे मालूम पड जाये कि ये विडियो किसकी है । आप काम करने का अपना एक यूनिक तरीका बनाये ।

स्क्रिप्ट लिखने से लेकर Voice Over करने तक में आपको अपना एक यूनिक तरीका बनाना चाहिए । यहाँ तक कि विडियो को एडिट करने के लिए भी आप अपना एक यूनिक तरिका बना सकते है ।

जब आप किसी को कॉपी नहीं करोगे तब आपके जल्द सफल होने कि सम्भावना बाद जाती है । इसलिए Be YourSelf!

#11. Social Media Account बनाओ

शुरुआती समय में जब आप अपना YouTube Channel शुरू करते है तो आपको कोई जनता नहीं है और यही कारन है कि आपके वीडियोस पर व्यूज भी नहीं आते है । इसी समस्या को दूर करने के लिए आपको हर सोशल मीडिया पर अपना अकाउंट बनाना चाहिए ।

सोशल मीडिया के माध्यम से आप अपने वीडियोस का प्रचार कर सकते है और उन्हें ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचा सकते है । सोशल मेडीया आपके ब्रांडिंग में भी काफी मदद करते है ।

इसके अलावा सोशल मीडिया के जारी आपका एक ऑडियंस बेस बनेगा और आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके भी पैसे कमा पाओगे ।

#12. AI Tools का प्रयोग करे

आपको कई सारे Blogger और YouTuber को ये कहते हुए सुना हो की AI Tools का इस्तेमाल करो। वहीं कई सारे Pro Blogger और Pro YouTuber इसके लिखाफ है और आप इसी चक्कर में रह जाते है जो AI का प्रयोग करे या फिर नहीं।

एक बात आपको और ध्यान में रखनी चाहिए की Google भी AI Tools के इस्तेमाल के खिलाफ है। हालाँकि, Google ने कभी भी ये नहीं कहा है की आप AI का प्रयोग मत करो।

गूगल क्या कहता है और लोग क्या कहते है इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ता। फर्क तो इससे पड़ता है की आप AI Tools का प्रयोग करते कैसे है।

AI Tools का इस्तेमाल आप अपने काम को आसान करने के लिए कर सकते हो, ना की पूरी की पूरी script लिखने के लिए। AI का इस्तेमाल आपको अपने वीडियो के Research , Script Outline और information इक्क्ठा करने के लिए कर सकते है।

यह एक बेहतरीन तरीका है AI का इस्तेमाल करने का। इससे आपके Script writing में काफी ज्यादा मदद मिलेगी। मैं भी Content Writing के लिए ChatGPT से मदद लेता हूँ। ChatGPT का प्रयोग मैं Content Ideas, Content Outline, और Information को जुटाने के लिए करता हूँ।

FAQs About YouTuber Kaise Bane

YouTuber Kaise Bane?

YouTuber बनने के लिए आप कुछ स्किल्स को सिखाना पड़ेगा, जिसको मैंने इस पोस्ट में काफी अच्छे से समझाया है ।

यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए?

यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपको यूट्यूब पर एक चैनल बना कर उसपर विडियो डालने होंगे, जब आपके 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वाच टाइम हो जायगा, तब आप पैसे कामा पाएंगे ।

यूट्यूब पर पैसा कब मिलता है?

जब आपका चैनल एक बार मॉनिटाइज हो जाता है, तब यूट्यूब पर पैसा मिलता है ।

यूट्यूब चैनल कब मॉनिटाइज होता है? 

1000 सब्सक्राइबर और 4000 वाच टाइम के बाद आपका चैनल मॉनिटाइज होता है ।

यूट्यूब पर 1000 व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं?

यह निर्भर करता है आपके YouTube Niche पर कि आप किस प्रकार के नीच पर काम कर रहे है। वैसे यूट्यूब पर 1000 व्यूज पर लगभग $5 से $20 तक मिलते हैं।

आज आपने क्या सीखा

आज आपने सिखा कि एक सफल युटुबर कैसे बने? इसी के साथ आपने ये भी जाना कि आपको एक YouTuber बनाने के लिए किन किन स्किल्स की जरुरत पड़ने वाली है ।

मुझे उम्मीद है कि आपको मेरा यह पोस्ट YouTuber Kaise Bane जरूर पसंद आया होगा और आपको YouTuber Kaise Bane के बारे में सारी जानकारी मिल गई होगी । आप अपने उन दोस्तों के साथ इस पोस्ट को जरुर शेयर करें जो एक यूट्यूबर बनना चाहते हैं ।

अगर आपको कभी भी YouTube Niche का चुनाव करने में दिक्कत हो रहा है, तो आप मेरे इस पोस्ट YouTube Channel Niche Ideas को पढ़ सकते हैं । यहां पर मैंने पूरे 50 YouTube Niche के बारे में बात किया है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने लिए एक यूट्यूब चैनल बना सकते हैं ।

Leave a Comment