Instagram Theme Page Business in Hindi 2024

Instagram theme page business in Hindi: क्या आप इंस्टाग्राम चलाते हैं? क्या आप इंस्टाग्राम से पैसे कमाते हैं? अगर नहीं, तो इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़िए आपको इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के बारे में पता चल जाएगा।

आज के समय में हर कोई एवरेज चार से पांच घंटा इंस्टाग्राम इस्तेमाल करता ही है । ज्यादातर लोग इंस्टाग्राम पर अपना फोटो और रिल डालने और उसे देखने के लिए इस्तेमाल करते हैं ।

वहीं कई सारे ऐसे भी लोग हैं, जो इंस्टाग्राम की मदद से मोटा पैसा कमा रहे हैं ।आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि आप इंस्टाग्राम थीम पेज बनाकर उससे पैसे कैसे कमा सकते हैं ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

How to Grow on Instagram in Hindi?

यदि आप जाना चाहते हैं कि Instagram Page Grow Kaise Karen, तो इसके तीन स्टेप हो सकते हैं ।

  1. Page Optimization
  2. Content creation
  3. Algorithm Tips and Tricks

लेकिन आज की इस पोस्ट में मैं Instagram Page Optimization के बारे में बताने वाला हूं । Content creation और Algorithm Tips and Tricks के लिए मैं अलग से एक पोस्ट लिखूंगा ।

Instagram Theme Page Business in Hindi Instagram Theme Page Kaise Banaye
Instagram Theme Page Business in Hindi | Instagram Theme Page Kaise Banaye

Instagram Theme Page Kaise Banaye?

इंस्टाग्राम थीम पेज बनाना कोई बड़ी बात नहीं है । थीम पेज बनाने के लिए आपको एक Niche और Theme का चुनाव करना होगा फिर आपको इंस्टाग्राम पर अपना एक अकाउंट बनाना है और उसे प्रोफेशनल अकाउंट में कन्वर्ट करना है ।

अकाउंट बनाने के बाद आपको अपने पेज के लिए एक लोगो डिजाइन करना है और उसे पर बेहतरीन इंस्टा बायो लिखना है ।

चलिए एक-एक करके देखते हैं कि आप एक Instagram Theme Page Kaise Banaye?

1. Username का चुनाव करें

अब इससे पहले हम आगे बढ़े मैं आपको फिर सेयाद दिला देता हूं कि हमारा Instagram Page कोई एक नॉर्मल पेज नहीं है । बल्कि वो एक ब्रांड है और आप कोई कंटेंट क्रिएटर नहीं हो, बल्कि एक बिजनेसमैन हो तो आपको अपने सारे काम इसी माइंडसेट के साथ करने हैं । तभी जाके आपको सक्सेस मिलेगी।

Instagram Theme Page बनाने के लिए जो सबसे पहली चीज आती है वो है पेज का यूजर नेम जो कि आपका ब्रांडनेम है । क्योंकि लोग आपको इसी नाम से जानने वाले हैं और आपकी वैल्यू भी इसी नाम से क्रिएट होगी । यूजर नेम बनाते टाइम आपको तीन चीजों का ध्यान रखना है कि आप जो नाम अपने पेज के लिए चुने वाले हैं वह आपके पेज को परिभाषित करें ।

बिजनेस की दुनिया में एक पुरानी कहावत है नाम पढ़ के काम समझ आ जाना चाहिए । अगर ऐसा नहीं हो रहा है, तो आपकी ब्रांडिंग में बहुत बड़ी गड़बड़ है। आप जिस भी Niche में अपना Instagram Page ओपन कर रहे हैं ।

आपको इस Niche से रिलेटेड कोई ना कोई कीवर्ड अपने नेम में जरूर रखना है । ताकि लोगों को पता चल सके कि आपका पेज किस चीज से रिलेटेड है और इसके पीछे एक और रीजन है ।

अगर आपको आज एक मोटिवेशन पेज को फॉलो करना है, तो आप सबसे पहले Instagram Motivation सर्च करोगे और उससे रिलेटेड Pages आपको दिखेंगे । लेकिन अगर आपने अपने पेज का नाम कुछ ऐसा रख दिया हो जैसे कि MonsterMind या कुछ भी तो ओबवियस सी बात आपको फॉलोअर्स नहीं मिलेंगे क्योंकि आपका पेज रैंक ही नहीं करेगा ।

आपके पेज के नेम में कोई भी स्पेशल करैक्टर या फिर नंबर नहीं होना चाहिए क्योंकि आप एक ब्रांड बिल्ड कर रहे हैं । आपका पेज एक नॉर्मल पेज नहीं है अगर मैं आपको कहूं कि कोई ब्रांड का नाम सोचिए तो आपके दिमाग में गुची जरा बनने से पहले ही खराब हो चुका होगा इ पे एक पेज नेम बिल्ड करना बहुत ही मुश्किल काम है क्योंकि लगभग सारे नेम टेकन होते हैं ।

आपका ब्रांड नेम सिर्फ दो वर्ड से बना होना चाहिए जिसमें पहला वर्ड आपकी Niche या कैटेगरी से रिलेटेड कोई कीवर्ड होना चाहिए । मान लेते हैं कि आप एक Instagram Theme Page शेयर मार्केट के ऊपर बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप अपने पेज का नाम कुछ इस प्रकार से रख सकते हैं ।

  1. StockGuru
  2. StockMarketHub
  3. ShareMarketKing

यह कुछ उदाहरण है, इसी प्रकार से आप किसी दूसरे Niche में भी अपना ब्रांड नाम रख सकते हैं । अगर आप एक बार में बोलकर अपने पेज का नाम किसी को समझा नहीं पा रहे हैं, तो इसका मतलब कि आपका पेज का नाम बहुत ही बेकार है ।

हमेशा ऐसे नाम रखने की कोशिश करें, जिसे आप सामने वाले को बोल कर बता सकें और एक बार सुनने के बाद वह नाम आसानी से याद भी हो जाए । इस बात का भी खास ध्यान रखें की आपका नाम सर्च करने में भी आसान हो ।

Instagram Page के लिए एक अच्छा नाम ढूंढने में आपको आराम से दो से तीन दिन का समय लग सकता हैं और इसमें आपको कोई जल्दबाजी करने की जरूरत नहीं है । क्योंकि ये नेम आपकी फेस वैल्यू बनने वाली है और लेटर ऑन आपको सारे लोग इसी नाम से जानने वाले हैं, तो इसमें आप जितना ज्यादा टाइम देंगे उतना ज्यादा अच्छा होगा ।

2. Page को Profesional Account में कन्वर्ट करें?

अब आपके पास एक ब्रांड नेम है, जिसका इस्तेमाल करके आप Instagram पर अपना एक अकाउंट बना सकते हैं और उसके बाद आपको अपने अकाउंट को एक प्रोफेशनल अकाउंट में कन्वर्ट करना होगा । ताकि आप अपने पेज के Insights देख सकें ।

Instagram Insights के मदद से आप अपने इंस्टाग्राम को आसानी से Grow कर सकते हैं । Instgram Page को प्रोफेशनल अकाउंट में कन्वर्ट करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें ।

1. अपने इंस्टाग्राम पेज को प्रोफेशनल अकाउंट में कन्वर्ट करने के लिए सबसे पहले आपको Profie पर आ जाना है और फिर टॉप राइट में 3 लाइन पर क्लिक करना है।

2. यहां पर आपको सेटिंग और प्राइवेसी पर क्लिक करना है और पेज को स्क्रॉल करके अकाउंट टाइप एंड टूल्स पर आना है ।

3. यहां पर आपको एक ऑप्शन मिलेगा स्विच टू प्रोफेशनल अकाउंट आपको उस पर क्लिक करना है । अब आपको तब तक कंटिन्यू बटन पर क्लिक करना है जब तक आपके सामने What best describes you? का पेज सामने न जाए ।

4. अब आपके यहां पर दिए गए कैटेगरी में से अपने पेज के लिए एक कैटिगरी का चुनाव करना है, जो आपके पेज को डिस्क्राइब करता हो । कैटिगरी को चुनने के बाद आपको Display on profile वाले बटन को चालू कर देना है, जिससे कि यह कैटिगरी आपके पेज पर दिखाई देगा और आपका पेज एक प्रोफेशनल पेज की जैसे दिखेगा ।

5. यहां पर आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे Creator और Business का । हम एक Instgram Theme Page बनाने वाले हैं इसलिए हम Creator वाले ऑप्शन का चयन करेंगे ।

6. इसके बाद आपको ओके पे क्लिक करदेना है और फिर नेक्स्ट पे क्लिक कर देना है जिसके बाद आपको ऑप्शन आएगा कि आप सारे अकाउंट्स को एक ही जगह से लॉग इन कर सकते हैं तो अगर आप ये करना चाहते हैं तो आपसेटअप कर लेना फिलहाल के लिए मैं यहां पे नॉट नाउ पे क्लिक कर देता हूं ।

इसके बाद इंस्टाग्राम आपको सात ऐसे स्टेप दिखाएगा जो कि आपको कंप्लीट करने है अपने अकाउंट को एक प्रोफेशनल अकाउंट बनाने के लिए अब इसको हम धीरे-धीरे कंप्लीट करेंगे । अब आपको अपने इंस्टाग्राम को बैकग्राउंड से हटा देना है ।

अब आप जब अपने इंस्टाग्राम को खोल कर देखोगे तो आपको दिखेगा कि आपका अकाउंट एक प्रोफेशनल अकाउंट बन चुका है और आपके अकाउंट में प्रोफेशनल डैशबोर्ड का एक ऑप्शन मिल रहा है । प्रोफेशनल डैशबोर्ड की मदद से आप अपने अकाउंट के इंसाइड को देख सकते हैं ।

Note: ध्यान रहे कि आपका अकाउंट एक पब्लिक अकाउंट हो, यदि आपका अकाउंट प्राइवेट है तो आप अपने अकाउंट को कभी भी प्रोफेशनल अकाउंट में कन्वर्ट नहीं कर पाएंगे

अगर आपका अकाउंट प्राइवेट है तो उसे पब्लिक करने के लिए आपको सबसे पहले अपने प्रोफाइल पर आ जाना है और फिर टॉप राइट में 3 लाइन पर क्लिक करना है । अब पेज को स्क्रॉल करके अकाउंट प्राइवेसी में चले जाना है । यहां पर आपको प्राइवेट अकाउंट के सामने दिए गए टॉगल को ऑफ कर देना है । ऐसा करते ही आपका अकाउंट पब्लिक हो जाएगा ।

अब हमारे पास एक ब्रांड नेम है और एक प्रोफेशनल अकाउंट भी है । लेकिन हमारे पास एक ब्रांड फेस नहीं है यानी कि हमारा Logo, जिससे लोग हमें पहचानेंगे । तो लोगो कैसे बनाएं? आपका लोगो भी आपके नाम की तरह सिंपल होना चाहिए लेकिन यूनिक होना चाहिए ।

Logo बनाने के लिए आप अपने पेज के नाम के फर्स्ट दो लेटर उठा सकते हो और उसे एक लोग हो बना सकते हो ।

मान लेते हैं कि आपके पेज का नाम Hindi SEO है, जहां पर आप SEO और Make Money Online से रिलेटेड कंटेंट पोस्ट करते हैं । तो इस पेज का लोगों बनाने के लिए आप Hindi में से H और SEO में से S को लेकर एक लोगों क्रिएट कर सकते हैं ।

एक बेहतरीन लोगों क्रिएट करना आपके क्रिएटिविटी पर डिपेंड करता है । फिर भी अगर आपको अपने लोगों का आईडिया नहीं मिल रहा है, तो आप HS Logo को गूगल पर सर्च कर सकते हैं । यहां से आपको बहुत सारे आइडिया मिल जाएंगे ।

4. Instagram Theme Page के लिए BIO लिखो?

अब नाम और अच्छे लोगों के साथ हमें अपना काम बताना है, जो कि हम करते हैं बायो से । बायो किसी भी पेज का एक बहुत ही इंपॉर्टेंट हिस्सा होता है । क्योंकि यहां पे आपको मौका मिलता है खुद के और अपने ब्रांड के बारे में एक्सप्लेन करने का वो भी 150 वर्ड्स में ।

बायो लिखने का एकप्रॉपर फॉर्मेट होता है आप ऐसे ही रैंडम कोई पैराग्राफ या फिर कोई मोटिवेशनल कोट लिख के अपने बायो को नहीं छोड़ सकते हैं । वो काफी ज्यादा अनप्रोफेशनल दिखेगा हमारी बायो में सिर्फ चार लाइंस होनी चाहिए ।

जिसके बाद आप चाहे तो किसी वेबसाइट का लिंक दे सकते हैं लेकिन इन चार लाइनों में लिखे क्या? तो फर्स्ट लाइन में आता है आपका लॉन्ग टर्म गोल यानी कि इस पेज या ब्रांड से आप क्या करना चाहते हैं आपका विजन क्या है ।

सेकंड लाइन में आपको बताना होता है कि आपका पेज क्या सर्विस प्रोवाइड कर रहा है यानी आपकी लॉन्ग टर्म गोल की तरफ आपके क्या एक्शन है ।

थर्ड लाइन में हमें एक अथॉरिटी बिल्ड करनी होती है जो कि आप कर सकते हैं अपनी अचीवमेंट्स बता के या फिर अपने नेटवर्क के बारे में बता के। शुरुआती समय में आपको अपने पेज पर दिखाने के लिए ना तो कोई अचीवमेंट होता और ना ही कोई नेटवर्क तो आप तीसरी लाइन में यह बता सकते हो कि आप क्या सर्विसप्रोवाइड कर रहे हो जो कि आपकी सेकंड लाइनसे थोड़ा डिफरेंट होना चाहिए ।

उसके बाद आती है हमारी फोर्थ एंड लास्ट लाइन तो इसलाइन में हमें एक CTA देना होता है यानी Call To Action जहां पे हम अपनी ऑडियंस को मजबूर करते हैं एक एक्शन लेने के लिए रिलेटेड। ये कुछ भी हो सकता है या तो फॉलो करने के लिए बोलना हो सकता है या फिर डीएम करने के लिए बोलना हो सकता है ।

इसके बाद आपके पास एक और ऑप्शन होता है कोई भी लिंक अटैच करने का । अगर आपके पास Blog, YouTube है या फिर किसी और चीज का लिंक है, तो उसे आप यहां पे डाल सकते हैं ।

अगर आपके पास मल्टीपल लिंक्स हैं, जिसे आप अपने पेज प डालना चाहते हैं तो आप लिंकट्री नाम की वेबसाइट पे जा सकते हैं जहां पे आप अपने सारे लिंक्स को पेस्ट कर सकते हैं और वो उस सब के लिए एक लिंक बना के दे देगा जिसे आप अपने Instagram Bio में लगा सकते हैं ।

कुछ और बातें हैं जो आपको ध्यान में रखनी है अपने बायो को लिखते टाइम आपके हर वर्ड का पहला अल्फाबेट कैपिटल होना चाहिए । क्योंकि इससे आपका बायो और भी ज्यादा अट्रैक्टिव दिखता है और दूसरी चीज है कि आपके हर लाइन से पहले एक इमोजी आना चाहिए जो कि एक सेपरेशन से अलग हुआ होगा ।

इस तरह आप एक परफेक्ट बायो को बिल्ड कर लेंगे । अब आपने एक बार अपना बायो सेट कर लिया है तो उसके बाद आपको एडिट प्रोफाइल में आना है और नेम वाले ऑप्शन में जाके अपने Niche से रिलेटेड कोई भी तीन कीवर्ड्स एक सेपरेशन के साथ लिख देने हैं।

ऐसा करने से जब भी कोई आपके नीचे से रिलेटेड कीवर्ड सर्च करेगा, तो सबसे पहले आपका पेज आएगा और ठीक इस तरह से एक स्ट्रेंजर को आप अपने फॉलोअर में कन्वर्ट कर सकते हैं । लेकिन एक असली ब्रांड वो होता है जो ऑडियंस से एंगेज करता है । उनसे कनेक्ट होता है तो वो चीज हम कैसे करें इसके लिए हमें हाइलाइट्स मिलते हैं

5. Instagram Theme Page के लिए Highlights बनाए?

इंस्टाग्राम हाइलाइट्स को बनाने के भी कुछ रूल्स हैं । नंबर एक आपके हर हाईलाइट में एक कवर होना चाहिए जिसमें आपके हाईलाइट के नाम से मैचिंग कोई आइकन होना चाहिए ।

नंबर दो आइकन सेम थीम कलर के होने चाहिए जिस थीम कलर का आपका लोगो है और जिस थीम कलर के आपके पोस्ट होने वाले हैं ।

नंबर तीन आपके पेज पे मिनिमम पांच हाइलाइट्स होने ही चाहिए ताकि कोई आपका पेज अपने फोन पे खोले या फिर अपने पीसी पे भी खोले तो आपका पेज अच्छा खासा सिस्टमैटिक ऑर्डर में दिखे । आपके पेज के राइट हैंड साइड में कोई खाली स्पेस नहीं दिखनी चाहिए ।

नंबर चार आपको दो हाइलाइट्स हर हालत में किसी भी तरह ऐड करने ही है जो कि है ग्रोथ और अर्निंग का । ग्रोथ और अर्निंग दिखाना इसलिए जरूरी है ताकि आपकी ऑडियंस आपको ट्रस्ट कर सके कि इसने एक्चुअल में कुछ किया है और ये हमें कुछ सिखा सकता है ।

अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपका पेज बस एक स्कैम पेज लगेगा । स्टार्टिंग में आपके पास ओबवियसली दिखाने के लिए कोई अर्निंग सोर्स तो नहीं होगा तो उस टाइम पे आप क्या कर सकते हैं कि आप एकहाईलाइट तो बना सकते हैं और अंदर कमिंग सून की एकस्टोरी हो सकती है ।

फिर जब भी आपकी अर्निंग या ग्रोथ स्टार्ट हो जाए तब आप उसके अंदर चीजें डालना स्टार्ट कर सकते हैं और अगर आप सोचते हैं कि ये तो सिर्फ दो हाइलाइट्स हुई बाकी तीन हाइलाइट्स में हम क्या डालें तो बाकी तीन हाइलाइट्स में आप कुछ भी डाल सकते हैं जैसे कि Quotes, LifeStyle या फिर सर्विसेस ।

6. Instagram Theme Page के लिए Post & Reels बनाए?

Instagram Page Optimaize हो जाने के बाद, आपको अपने Niche और Theme के अनुसार पोस्ट और रील बनाने हैं । शुरुआती समय में आपको दिन में काम से कम तीन पोस्ट डालने चाहिए ऐसा करने से आपके पेज पर इंगेजमेंट आने लगेगी ।

इंस्टाग्राम के लिए पोस्टर बनाना कोई बड़ी बात नहीं है । इसके लिए आप केनवा का इस्तेमाल कर सकते हैं जहां पर पहले से ही बने बनाए टेंपलेट्स उपलब्ध होते हैं, जिनमें अपने थीम के अनुसार थोड़ी बहुत चेंज करके आप अपने इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट कर सकते हैं ।

Instagram se Paise Kaise Kamaye?

इंस्टाग्राम पेज से पैसे कैसे कमाए? इंस्टाग्राम से है पैसे कमाने के कई सारे तरीके हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप इंस्टाग्राम से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं । आपको एक बात ध्यान में रखना होगा कि YouTube और Facebook की तरह इंस्टाग्राम कंटेंट डालने के पैसे नहीं देता है ।

यहां पर नीचे में आपको कुछ तरीका बता रहा हूं जिनका उपयोग करके आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं ।

  1. एफिलिएट प्रोग्राम से
  2. अपना खुद का डिजिटल प्रोडक्ट बेचकर
  3. इंस्टाग्राम पेज को बेचकर
  4. स्पॉन्सरशिप से
  5. इंस्टाग्राम पेज पर फ्रीलांसिंग का काम खोज कर

इसके अलावा भी और कई सारे तरीके हैं इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए । लेकिन आपको शुरुआत में पैसे कमाने से ज्यादा अपने पेज को Grow करने में ध्यान देना चाहिए । क्योंकि आपका पेज एक बार Grow हो जाएगा तो पैसा तो अपने आप ही आने लगेगा ।

FAQs About Instagram Theme Page Business in Hindi 2024

इंस्टाग्राम पर 1 दिन में कितने पोस्ट डालने चाहिए?

इंस्टाग्राम पर एक दिन में काम से कम तीन पोस्ट डालने चाहिए । Grow हो जाने के बाद आप दिन का एक पोस्ट भी डाल सकते हैं ।

इंस्टाग्राम पर कितने बजे पोस्ट डालना चाहिए?

आप इंस्टाग्राम पर सुबह के 9:00 बजे दोपहर के 3:00 बजे और शाम के 6:00 बजे अपने पोस्ट को डाल सकते हैं ।

आज आपने क्या सीखा🤔

आज आपने सीखा की Instagram Theme Page Kya Hota hai? इसको कैसे बनाया जाता है । किसी के साथ आज के पोस्ट में आपने सीखा है कि इंस्टाग्राम पेज को ऑप्टिमाइज कैसे किया जाता है ।

मुझे उम्मीद है कि आपको मेरा यह पोस्ट जरूर पसंद आया होगा । अगर आपको मेरा यह पोस्ट “Instagram Theme Page Business in Hindi 2024” पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वह भी इस जानकारी का लाभ उठा सके ।

मुझसे बात करने हैं और मेरे पोस्ट का नोटिफिकेशन सबसे पहले अपने के लिए आप मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते हैं ।

Leave a Comment