[10 तरीके ] Internet se Paise Kaise Kamaye 2024

Internet se Paise Kaise Kamaye: पैसे कमाने के लिए इन्टरनेट (Internet) एक काफी ही पापुलर जगह बन चूका है । आज के समय में हर कोई इन्टरनेट से पैसे कमाना कहता है और चाहे भी क्यों ना! आज हम जिस युग में रह रहे है यह पर सारे काम तो इन्टरनेट के माध्यम से ही हो रहा है ।

तो क्या हम इन्टरनेट से पैसे नहीं कमा सकते? बिलकुल कमा सकते है । आज के समय में लाखो लोग इन्टरनेट से घर बैठे पैसे कमा रहे है । तो आप भी घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते है ।

आज के इस पोस्ट में, मैं आपको 15 ऐसे तरीके बताने वाला हूँ, जिसकी मदद से आप घर बैठे इन्टरनेट के माध्यम से पैसे कमा सकते है । आपको इस पोस्ट को लास्ट तक पढना है फिर आपको क्लियर हो जायेगा कि आपको किस तरीके से पैसे कमाना है ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर मेरे साथ जुड़ना चाहते है, तो आप उपर दिए गए whatsapp चैनल और टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ सकते है । वह पर मैं पैसे कमाने और ब्लॉग्गिंग से रिलेटेड अपडेट देता रहता हूँ ।

Internet se Paise Kaise Kamaye.

इन्टरनेट से पैसा कमाना आपके लिए एक आसान काम हो सकता है अगर आपके पास किसी भी प्रकार कि कोई भी स्किल है तब, नहीं तो ये आपको एक कठिन काम लगेगा ।

वैसे इन्टरनेट से पैसे कमाने के लिए आप किसी भी स्किल को ६ से १२ महीने के अंदर सीख सकते है । इसके लिए आप YouTube या किसी paid कोर्स को खरीद कर सिख सकते है ।

इन्टरनेट से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक स्किल, एक लैपटॉप और अच्छा नेट कनेक्शन कि जरुरत होगी । इन सरे चीजो के होते हुए आप इन्टरनेट से पैसे कमाने के लिए एक दम तैयार है ।

चलिए देखते है कि वह कोन से स्किल्स है, जिन्हें सिख कर आप इन्टरनेट से पैसे कमा सकते है ।

Internet se Paise Kaise Kamaye Make Money online in Hindi
Internet se Paise Kaise Kamaye Make Money online in Hindi

1. Blogging

इन्टरनेट से पैसे कमाने का जो सबसे पापुलर तरीका है वह है ब्लॉग्गिंग । ब्लॉग्गिंग कि मदद से आप घर बैठ इन्टरनेट के माध्यम से लाखो रुपये कम सकते है । आज के समय में कई सारे सफल ब्लोग्गर है, जो इन्टरनेट का इस्तेमाल करेक घर बैठ लाखो रूपये कमा रहे है ।

आप ब्लॉग्गिंग को पार्ट टाइम में शुरू कर सकते है और इससे अच्छी इनकम कर सकते है । कई लोगो ने तो ब्लॉग्गिंग को एक बिज़नस के जैसे करते है ।

अब आपके सामने एक सवाल आ रहा होगा कि ब्लॉग्गिंग सीखे कहा से, ब्लॉग्गिंग सिखाने के लिए आप YouTube का सहारा ले सकते हो । यहाँ पर ब्लॉग्गिंग सीखने वाले कई क्रिएटर है, जो ब्लॉग्गिंग से रिलेटेड कंटेंट बनाते है ।

अगर आप चाहते है कि कोई आप हाथ पकड़ कर ब्लॉग्गिंग को सिखाये तो आपको मेरा ये पोस्ट 👉 ब्लॉग्गिंग कैसे करे को पढ़ लेना चाहिए । यदि आप मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करना चाहते है, तो वह भी कर सकते है ।

2. YouTube

ब्लॉग्गिंग के बाद इन्टरनेट से पैसे कमाने का दूसरा सबसे पॉपुलर तरीका YouTube Channel बनाकर है । जी हाँ ! यूट्यूब पर चैनल बनाकर भी आप ऑनलाइन एअर्निंग (Online Earning) कर सकते है । YouTube से आप कितनी एअर्निंग कर सकते है इसका अंदाजा आप इसके मंथली विजिटर को देख कर लगा सकते है ।

YouTube पर हर महीने 2.५० बिलियन यूजर आते है, जो पूरी दुनिया के 30% है । अगर आप यूट्यूब से पैसे कमाना चाहते है, तो सबसे पहले आपको ये जानना होगा कि एक सफल YouTuber Kaise Bane?

YouTube पर कई सारे क्रिएटर है, जो महीनो के लाखो रूपये कमा रहे है । Influencer Marketing Hub के अनुसार Carryminati जो कि एशिया के नंबर 1 YouTuber है, वो सिर्फ YouTube से हर महीने २५ लाख रूपये कमाते है ।

3. Freelancing

आज के समय में लोग फ्रीलांसिंग करके भी इन्टरनेट से पैसे कमा रहे है । फ्रीलांसिंग से पैसा कमाना थोडा मुश्किल काम हो सकता है । लेकिन जिन लोगो के पास कोई स्किल है, तो उनके लिए फ्रीलांसिंग से पैसा कमाना एक दम आसान है ।

यदि आप फ्रीलांसिंग से पैसे कमाने के बारे में सोच रहे है, तो सबसे पहले आपके पास एक स्किल होनी चाहिए, जिसमे आप एक्सपर्ट हो । अगर आपके पास एसी कोई स्किल नहीं है, तो सबसे पहले आपको एक स्किल सिखाना होगा ।

जब आप एक स्किल को अच्छे से सिख जाये, तो अब आपको काम को खोजने के लिए कुछ फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म का सहारा लेना होगा । freelancer.com, fiverr.com, और upwork.com जैसी कई प्लातेफ़ोर्म है, जो फ्रीलान्सर्स को काम देती है ।

आपको इन प्लेटफार्म पर अपना अकाउंट बनाना है और अपने लिए काम खोजना है । अगर आप इस तरीके को नहीं अपनाना चाहते है, तो आप डायरेक्ट ही क्लाइंट खोज सकते है । डायरेक्ट क्लाइंट को खोजने के लिए आप सोशल मीडिया अकाउंट का सहारा ले सकते है और उन्हें ईमेल लिखकर अपने काम के बारे में बता सकते है ।

४. Writer

आज के समय में अच्छे Script Writer कि काफी डिमांड है क्योकि हर फिल्ड में इनकी जरुरत है । यूट्यूब से लेकर फिल्म तक सभी जगह एक अच्छे स्क्रिप्ट राइटर कि जरूरत है । आज के समय में हर दिन एक नयी फिल्म और वेब सीरीज रिलीज़ हो रही है ।

हर दिन यूट्यूब पर बढ़िया बढ़िया वीडियोस (क्रिंज को छोड़ कर 😂) अपलोड होते है । हर दिन कंपनी अपने प्रोडक्ट्स के प्रचार के लिए विज्ञापन करते है ।

आपको क्या लगता है, क्या ये सारी चीजे बिना लिखे ही बन जाती है।

नहीं!

इन फिल्मो, वेब सीरीज और विज्ञापन को एक राइटर ही लिखता है । अब आपको क्या बनाना है यह आपके उपर निर्भर करता है । आप एक YouTube Video Script Writer, Film Writer, Song Writer या फिर विज्ञापन राइटर बन सकते है ।

5. Influencer

आज के इस डिजिटल युग में हर कोई अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहता है और साथ में कुछ इनकम भी करना चाहता है । अगर आप भी इन्टरनेट पर अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहते है और पैसे कमाना चाहते है, तो आप एक इन्फ्लुएंसर बन सकते है ।

Earthweb.com के एक रिपोर्ट के अनुसार पूरी दुनिया में टोटल ३८.७ मिलियन इन्फ्लुएंसर (38.7 Million Influencers) मौजूद है । ये डाटा सिर्फ यूट्यूब, इन्स्ताग्राम और टिक टोक का है । अगर बात करे इंडिया कि तो इंडिया में ४ मिलियन इन्फ्लुएंसर है ।

आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते कि एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर (Social Media Influencer) internet कि मदद से कितना पैसे कमा सकते है । इसका अंदाजा आप अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) के एक वायरल क्लिप को देखकर लगा सकते है, जिसमे वह बोल रहे है कि:

“As A Social Media Influencer मैंने एक साल में इतना पैसा कमाया है जितना मैंने कभी किसी Business या Startup से नहीं कमाया होगा।”

आप निचे दिए गए इस विडियो को देखिये कि अशनीर ग्रोवर इन्फ्लुएंसर के कमाई के बारे में क्या बोल रहे है ।

6. Start Podcast

आज के समय में पॉडकास्ट को भी काफी सुना जा रहा है । काफी लोग पॉडकास्ट बना कर इन्टरनेट के माध्यम से लाखो रूपये कमा रहे है । पॉडकास्ट शो कि एक अच्छी बात यह है कि इसमें आप शिक्षका से लेकर कॉमेडी तक किसी भी तरह का कंटेंट बना सकते है।

पॉडकास्ट शुरू करने के लिए आपके पास माइक और एक लैपटॉप का होना जरुरी है । अगर आप एक सिंगल पॉडकास्ट शुरू करना चाहते है, तो आप अपने मोबाइल से ही शुरू कर सकते है ।

मार्केट में कई सारे प्लेटफार्म है, जो पॉडकास्ट के लिए ही बने है । इसके आलावा आप अपने पॉडकास्ट को यूट्यूब पर भी अपलोड करके पैसे कमा सकते है ।

7. Sell Digital Products

इन्टरनेट के इस युग में डिजिटल प्रोडक्ट्स कि काफी डिमांड है । किताब कि जगह अब ebooks और ऑडियो बुक्स ने लेली है । अगर किसी को कोई स्किल सीखना है, तो वह collage जाने के बजाये ऑनलाइन कोर्स में एनरोल कर लेते है ।

अब तो कई सारे collage और यूनिवर्सिटी भी ऑनलाइन कोर्स में एडमिशन ले रही है ।

अगर आपके पास किसी प्रकार कि कोई स्किल है, जिसका डिजिटल प्रोडक्ट बनाया जा सकता है, तो उसको इन्टरनेट के माध्यम से बेच कर आप पैसे कमा सकते है । आप अपने स्किल को eBook और ऑनलाइन कोर्स बनाकर बेच सकते है ।

Notion और Excel के templates को बनकर भी आप बेच सकते है । डिजिटल प्रोडक्ट्स को बेच कर आप हर महीने 1 लाख रूपये कम सकते है ।

  • eBooks
  • Online Course
  • Notation Templates
  • Excel Templates

8. Affiliate Marketing

एफिलिएट मार्केटिंग, यह एक एसा तरीका जिसमे आप जितना चाहो उतना पैसा कमा सकते है । लेकिन इसकी एक कंडीशन है । एफिलिएट मार्केटिंग को करने के लिए आपके पास ऑडियंस होनी चाहिए ।

यदि आप पहले से ब्लॉग्गिंग या यूट्यूब करते है, तो आपके पास एक ऑडियंस बेस होगा । इसका इस्तेमाल करके आप एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है ।

एफिलिएट मार्केटिंग में आप किसी प्रोडक्ट को एक स्पेसल लिंक के जरिये प्रोमोट करते हो और जब कोई आपके लिंक से उस प्रोडक्ट को खरीदता है, तब आपको कुछ पैसा कमीशन के रूप में मिलता है । ये कमीशन एक टाइम या फिर हर renew पर मिलता है ।

एफिलिएट मार्केटिंग में आपको 5% से लेकर ८०% तक के कमीशन मिलता है । ये डिपेंड करता है कि आप किस प्रकार के प्रोडक्ट को प्रोमोट कर रहे हो ।

9. App Developer

आज के समय में अपने भारत में धडल्ले से बिज़नस खुल रहे है और हर बिज़नस अपने आपको डिजिटली भी प्रोमोट करना चाहते है । इसीलिए हर बिज़नस का आपना एक मोबाइल एप्लीकेशन (Mobile App) होता है । चाहे वह प्रोडक्ट को बेचने के लिए होता है या फिर सपोर्ट के लिए ।

अगर आपको एंड्राइड एप्प बनाना आता है, तो आप भी इन्टरनेट के मदद से पैसे कमा सकते है । यदि आप दुसरो के लिए एप्प नहीं बनाना चाहते है, तो आप अपना खुद का मोबाइल एप्प बना कर उसे Google Playstore पर डाल कर उससे पैसे कम सकते है ।

10. Web Developer

अगर आपको coding या वर्डप्रेस कि समझ है, तो आप वेबसाइट और ब्लॉग बनकर इन्टरनेट से पैसे कमा सकते है । आज के इस युग में बिज़नस मेन, डॉक्टर या टीचर हर किसी को एक वेबसाइट कि जरुरत है ।

किसी के लिए वर्डप्रेस वेबसाइट बनाकर आप उनसे ५००० से १०००० रूपये तक चार्ज कर सकते है । आप इससे ज्यादा पैसे भी चार्ज कर सकते है । ये डिपेंड करेगा कि आपको किस प्रकार कि वेबसाइट बनाने को मिली है और आपको उसपर कितना काम करना है ।

FAQs about Online Paise Kaise Kamaye?

इन्टरनेट से कितना पैसा कमा सकते है?

इन्टरनेट के मदद से आप महीने के लाखो रूपये कमा सकते है । आप इन्टरनेट पर जितना काम करोगे उतना ही पैसे कमाओगे ।

क्या मोबाइल से पैसे कमाया जा सकता है?

जी हाँ! इस पोस्ट में मैंने जितने भी पैसे कमाने के तरीके बताये है । उनसे आप मोबाइल से भी पैसे कमा सकते है ।

घर बैठे कौन सा काम करें जिससे पैसे आए?

घर बैठे काम करके पैसे कमाने के लिए आप ब्लॉग्गिंग, यूट्यूब, एफिलिएट मार्केटिंग, या फ्रीलांसिंग कर सकते है। इसके आलावा आप अपने घर पर ही एक बिज़नस खोल सकते है ।

1000 रुपए रोज कैसे कमाए?

रोज 1000 रूपये कमाने के लिए आप ब्लॉग्गिंग, यूट्यूब या एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है । ६ महीने बाद आप रोज 1000 रूपये कमा पाओगे ।

आज आपने क्या सिखा?🤔Hindify

आज आपने सिखा कि इन्टरनेट से पैसे कैसे कमाए (Internet se Paise Kaise Kamaye). इस पोस्ट में बताये गए किसी भी स्किल्स को सिख कर आप इन्टरनेट के मदद से हर महीने लाखो रूपये कमा सकते है ।

इस पोस्ट में मैंने इन्टरनेट से पैसे कमाने के जितने भी तरीके बताये है उन सभी पर आपको काफी अच्छा पैसा मिलेगा । इसके आलावा ऑनलाइन पैसे कमाने के और भी तरीके है लेकिन उन पर आपको थोडा कम पैसा मिलेगा ।

मुझे उम्मीद है कि आपको मेरा ये पोस्ट जरुर पसंद आया होगा । अगर आपको इससे कुछ सिखने को मिला हो तो आप इस पोस्ट को अपने उन दोस्तों के साथ शेयर करे, जो ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में सोच रहे है ।

Leave a Comment