पैसा कमाने वाला Facebook Page Kaise Banaye? 2024

अगर आप भी जानना चाहते हैं कि 2024 में Facebook Page Kaise Banaye और उससे पैसे कैसे कमाए, तो इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़िए।

आज के समय में हर कोई Online Paise कामना चाहता है । YouTube और Blogging के बाद Facebook Page ही बेस्ट ऑप्शन होता है Online पैसा कमाने के लिए ।

यदि आप Make Money Online की दुनिया में नए हैं, तो मैं आपको सलाह दूंगा कि आप Online Paise कमाने की शुरुआत Facebook Page से ही करें ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

क्योंकि, Facebook Page पर आप Copy Paste करके भी पैसे कमा सकते हैं और साथ ही साथ Online Paise Kaise Kamaye के बारे में और ज्यादा सीख सकते हैं।

Facebook Page Kaise Banaye?

Facebook Page Kaise Banaye
Facebook Page Kaise Banaye

Facebook Page बनाना बहुत ही आसान काम है । हालांकि, बिना जानकारी के फेसबुक पेज बनाना है आपके लिए एक जटिल काम हो सकता है ।

इसलिए आपको यह तो सीखना ही होगा कि पैसे कमाने वाला Facebook Page Kaise Banaye?

अगर आप सचमुच फेसबुक पेज बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं, तो आपको एक Propar Plan की जरूरत पड़ेगी । बिना Plan के आप फेसबुक पेज तो बना लेंगे लेकिन उससे पैसे नहीं कमा पाएंगे।

एक अच्छा और Profitable Facebook Page बनाने के लिए आपको इन बातों का ध्यान रखना होगा ।

  1. Facebook Page बनाने से पहले Research जरूर करें ।
  2. यह सुनिश्चित करें कि आप Facebook Page क्यों बनना चाहते हैं?
  3. आप किस Niche (विषय) पर Facebook Page बनाना चाहते हैं?
  4. Facebook Page उस विषय पर बनाए जिसमें ज्ञान हो
  5. Facebook Page पर कैसा Content डालेंगे
  6. Facebook Page किस Country के लिए बना रहे हैं ।

Note:- यदि आप एक फेसबुक पेज बनाना चाहते हैं, तो आपके पास पहले से फेसबुक अकाउंट होना चाहिए । बिना फेसबुक अकाउंट के आप पेज नहीं बना सकते है । यदि आपके पास फेसबुक अकाउंट नहीं है तो आप मेरे इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं । Facebook Account Kaise banaye?

Laptop me Facebook Page Kaise Banaye?

लैपटॉप में फेसबुक पेज बनाना बिल्कुल ही आसान है । आईए देखते हैं कि आप लैपटॉप में एक फेसबुक पेज कैसे बना सकते हैं ।

Step 1:- सबसे पहले लैपटॉप में Browser खोलें और फिर उसमें Facebook.com search करें ।

Step 2:- यहां पर आपको ऊपर की ओर दाहिने साइड में दिए गए Menu पर क्लिक करना है, फिर Page पर क्लिक करना है ।

Click om menu and then click on page
Click om menu and then click on page

Step 3:– अब यहां पर आपको अपने फेसबुक पेज का नाम, Category और Facebook Bio को लिख कर Create Page पर क्लिक करना है ।

write facebook page name select category and write bio
write facebook page name select category and write bio

Step 4:- यहां पर आपसे Contact , location और Hour के बारे में पूछा जाएगा । जिसे आप अपने मन मुताबिक भर लें ।

Finish setting up your facebook page
Finish setting up your facebook page

Step 5:- यहां पर आपको Facebook page के लिए Profile picture और Cover Photo add करना है । अगर आपको Facebook का cover photo और Profile Pictuer बनाना आता है तो अच्छी बात है । यदि आपको इसे बनाना नहीं आता तो आप मेरे इस पोस्ट को पढ़ लीजिए । Facebook Cover Photo Kaise banaye? और Canva में Logo kaise banaye?

add profile picture and cover photo
add a profile picture and cover photo

Step 6:- यहां पर आपसे व्हाट्सएप नंबर को फेसबुक पेज से लिंक करने के लिए पूछा जाएगा । यह आपके ऊपर है आप अपने व्हाट्सएप नंबर को फेसबुक पेज से लिंक कर सकते हैं या फिर इसे skip कर सकते हैं ।

Step 7:- यहां पर आपको फेसबुक एक ऑप्शन देता है Build your Page Audience का इसका इस्तेमाल करके आप अपने दोस्तों को Invite कर सकते हैं, ताकि वह आपके Facebook page के साथ जुड़ सकें ।

build your Facebook page audience
build your Facebook page audience

अपने सफलतापूर्वक एक फेसबुक पेज बना लिया है । अब अगर आपको फेसबुक page चलाना आता है तो अच्छी बात है अगर नहीं आता तो मेरे इस पोस्ट को पढ़ लीजिए ।

  • Facebook कैसे चलाएं?
  • Facebook Page कैसे चलाएं?
  • Facebook से पैसे कैसे कमाए?

Congratulation!!! आपने सफलतापूर्वक एक Facebook Page बना लिया है ।

Facebook Page बनाने से क्या फायदा है?

चलिए हम यह जान लेते हैं कि Facebook Page बनाने से आपको क्या-क्या फायदे हो सकते हैं ।

फेसबुक पेज बनाने के कई सारे फायदे हैं। जैसे:-

1. आप अपने किसी Business को Facebook Page के द्वारा प्रमोट कर सकते हैं और अपने Business को Grow कर सकते हैं ।

2. आप अपने Personal Branding के लिए Facebook Page का इस्तेमाल कर सकते हैं ।

3. आप Facebook Page के जरिए Ads run कर सकते हैं ।

एक Facebook Page होने के, इसके अलावा और भी कई सारे फायदे हैं ।

Facebook Page किसी Niche पर बनाएं?

Facebook Page किसी Niche पर बनाएं? इस सवाल का जवाब एक लाइन में होगा “आपको उस Facebook Niche पर Page बनाना चाहिए, जिसमें आपकी अच्छी खासी जानकारी हो”

एक अच्छा Facebook Niche वही होता है जिसके ऊपर कम लोग काम कर रहे हो और उसे ज्यादा लोग सर्च कर रहे हो ।

Facebook Niche क्या होता है?

सबसे पहले तो हम समझते हैं कि Niche का क्या मतलब होता है । Niche मतलब होता है विषय और इस हिसाब से Facebook Niche का मतलब होता है, एक ऐसा विषय जिसके ऊपर आप अपना Facebook Page बनाते हैं ।

जैसे:-अगर आपने फेसबुक पर एक पेज बनाया, जिस पर आप नए मोबाइल के लॉन्च डेट और उसके फीचर के बारे में बात करते हैं, तो आपका यह फेसबुक पेज Technology Niche पर है । यदि आप अपने फेसबुक पेज पर Health से जुड़ी जानकारी शेयर करते हैं तो आपका Facebook Page Health Niche पर है ।

Top 20+ Profitable Facebook Page Niches List in Hindi

यहां पर मैं आपके लिए Top 20+ Profitable Facebook Niche का list दिया है । यहां पर मैंने जितने भी Facebook Niches के बारे में बताया है वह सभी बहुत बड़े Niche है । आप इसके अंदर Sub Niche पर पेज बनाया ।

जैसे Techology के अंदर New Mobile Updates, AI News, App Reviews की पेज बना सकते हैं ।

  1. Technology
  2. Education
  3. Health
  4. Fitness
  5. Beauty
  6. Business
  7. Pets
  8. Entertainment
  9. Finance
  10. Relationships
  11. Gaming
  12. Travel + Street Food
  13. Cooking
  14. Yoga
  15. Make Money Online
  16. Stock Market
  17. Cars Reviews
  18. Movies Reviews
  19. News
  20. Teach Language
  21. Graphic Designing
  22. Gardening

Note:- आपको उस Facebook Niche Hindi पर Page बनाना चाहिए बनाना चाहिए जिसमें आपके ज्ञान की पकड़ अच्छी हो ।

FAQs About Facebook Page Kaise Banaye?

Facebook Page से पैसे कैसे कमाते है?

Facebook Page से पैसे कमाने के लिए आप फेसबुक का Instream ad, Affiliate और Sponsers का उपयोग कर सकते हैं ।

फेसबुक पेज बनाने से क्या फायदा है?

फेसबुक पेज बनाकर आप अपने बिजनेस को प्रमोट कर सकते हैं और उससे पैसे कमा सकते हैं।

फेसबुक पेज से कितना पैसा मिलता है?

अगर आपका Facebook Page मोनेटाइज है, तो आप एक लाख व्यूज पर $200 तक कमा सकते हैं ।

फेसबुक पर 1000 व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं?

यह आपके Page के Niche पर आधारित है । वैसे फेसबुक पर 1000 views के $3 से $5 तक मिलते हैं ।

अपने फेसबुक पेज का नाम क्या रखें?

अपने फेसबुक पेज का नाम अपने Niche के हिसाब से रखें । अगर आप Health पर फेसबुक पेज बना रहे हैं, तो आप नाम कुछ ऐसे रख सकते हैं HealthGyan, Healthbro, इत्यादि ।

आज आपने क्या सीखा?

आज आपने सीखा की “Facebook Page Kaise Banaye“, अपने लिए एक Profitable Facebook Niche कैसे चुने? और फेसबुक पर से पैसे कमाने के क्या-क्या तरीके है ।

अगर इस पोस्ट से आपकी Help हुई है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ Social Media अकाउंट पर Share जरूर करें । ताकि वह भी इस जानकारी का इस्तेमाल कर सके ।

आप मेरे साथ Social Media पर भी जुड़ सकते हैं । सबसे पहले कोई भी अपडेट में है सोशल मीडिया पर ही शेयर करता हूं । इसलिए आप मेरे साथ सोशल मीडिया पर जरुर जुड़े ।

Leave a Comment