2024 में WhatsApp Channel Kaise Banaye?

क्या आप भी जानना चाहते है कि WhatsApp Channel Kaise Banaye? और इससे पैसे कैसे कमाए, तो आपने बिल्कुल सही पोस्ट को खोला है। व्हाट्सएप चैनल बनाकर अपने ऑडियंस को वहां पर इकट्ठा करके आप उन्हें कोई सर्विस या प्रोडक्ट को रिकमेंड करके पैसे कमा सकते हैं । या फिर आप उन्हें अपने ब्लॉग पर भेज कर गूगल एडसेंस से भी पैसे कमा सकते हैं ।

Meta जो WhatsApp की मालिक है उसने 13 सितंबर 2023 को इंडिया के साथ 150 देश में व्हाट्सएप चैनल को लांच किया था । यह बिल्कुल Telegram Channel के जैसा ही है ।

WhatsApp Channel पर कई बड़े-बड़े फिल्मी एक्टर, पॉलीटिशियन, और संस्थाओं ने अपना चैनल बन चुके हैं ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आप भी अपने लिए एक WhatsApp Channel बनाना चाहते हैं या अपने फेवरेट एक्टर के WhatsApp Channel से जुड़ना चाहते हैं, तो इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़िए ।

इस पोस्ट में मैंने WhatsApp Channel से जुड़ी सभी जानकारी को बहुत ही आसान तरीके से समझाया है । जैसे – व्हाट्सएप चैनल क्या है, व्हाट्सएप चैनल कैसे बनाएं, व्हाट्सएप चैनल कैसे डिलीट करें इत्यादि ।

WhatsApp Channel क्या है?

WhatsApp Channel Kaise Banaye
WhatsApp Channel Kaise Banaye

WhatsApp Channel वन वे ब्रॉडकास्ट चैनल है । मतलब WhatsApp Channel एक सिर्फ एक तरफ से ही पोस्ट किया जा सकता है । WhatsApp Channel व्हाट्सएप ग्रुप से बिल्कुल अलग है । जहां व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल हर यूजर पोस्ट कर सकता है,

लेकिन WhatsApp Channel में केवल चैनल का एडमिन ही पोस्ट कर सकता है और उसे चैनल के सभी सदस्य उसे पोस्ट को देख सकते हैं और एक दूसरे के साथ चैट कर सकते हैं ।

WhatsApp Channel के एडमिन के पास आजादी है कि वह व्हाट्सएप चैनल के सदस्यों के साथ Texts से लेकर Photo, Video और Poll तक share कर सकता है ।

WhatsApp Channel Kaise Banaye?

एक WhatsApp Channel बनाना बहुत ही आसान काम है । अगर आप मेरे द्वारा बताया गया इन तरीकों को Follow करते हैं तो आप अपने लिए आसानी से एक WhatsApp Channel बना सकते हैं ।

1. Update WhatsApp

WhatsApp Channel बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने WhatsApp को Update करना होगा । अगर आप Android Phone को Use करते हैं, तो आपको Google Play Store से अपने व्हाट्सएप को अपडेट कर लेना है ।

वहीं अगर आप एक Iphone Use करते हैं, तो आपको Apple App Store में जाकर अपने व्हाट्सएप को अपडेट कर लेना है ।

2. Update Tab पर जाएं

WhatsApp Channel Kya hai

जैसे ही आप Update Tab पर जाएंगे आपको वहां पर सबसे पहले Status मिलेगा । उसके बाद आपको Channel मिलेगा । Channel के साथी में आपको एक प्लस का आइकॉन (+) भी मिलेगा ।

आपको उसे प्लस के आइकॉन पर क्लिक करना है, जैसे ही आप प्लस के आइकॉन (+) पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने दो ऑप्शन और आ जाएंगे Create Channel और Find Channel ।

यहां पर आपको Create Channel पर क्लिक करना है । उसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा जहां पर WhatsApp Channel से जुड़ी जानकारी बताई गई होगी ।

वहीं पर नीचे आपको Continue का Buttom मिलेगा । आपको उसे पर क्लिक कर देना है ।

3. Details भरे

WhatsApp Channel Kaise banaye in hindi

इस Page पर आपको आपके WhatsApp Channel का नाम, WhatsApp Channel का डिस्क्रिप्शन और व्हाट्सएप चैनल के लिए एक लोगो लगाना है ।

उसके बाद आपको Create Channel वाले बटन पर क्लिक करना है ।

Create Channel पर क्लिक करने के बाद आपका WhatsApp Channel बन जाएगा ।

WhatsApp Channel Kaise banaye
WhatsApp Channel Kaise banaye

WhatsApp Channel Link कैसे शेयर करें?

आपने अपना WhatsApp Channel तो बना लिया, लेकिन अब बारी है इसके Link को शेयर करने की ।

WhatsApp Channel का लिंक शेयर करने के कई सारे तरीके हैं । आपके WhatsApp Channel में ही Top Right में Channel Link का एक ऑप्शन है ।

जैसे ही आप उसे पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने WhatsApp Channel का लिंक शेयर करने के कई सारे तरीके दिखेंगे ।

WhatsApp Channel link kaise share kare
WhatsApp Channel link kaise share kare

अपने व्हाट्सएप चैनल का लिंक शेयर करने के लिए आप इनमें से किसी भी तरीके को चुन सकते हैं ।

इसके साथ ही चैनल के लिंक को शेयर करने का एक और तरीका है । आपके व्हाट्सएप चैनल में ऊपर की ओर दाहिनी साइड पर 3 डॉट बना होगा ।

आपको उस पर क्लिक करना है और Share वाले ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है उसके बाद आप अपने चैनल के लिंक को जहां मर्जी वहां शेयर कर सकते हैं ।

WhatsApp Channel Info कैसे बदलें?

चलिए अब हम जानते हैं कि अगर आप अपने व्हाट्सएप चैनल का इनफॉरमेशन (जैसे:- नाम, डिस्क्रिप्शन और लोगों) बदलना चाहते हैं तो आप उसे कैसे बदल सकते हैं ।

WhatsApp Channel Info kaise update kare
WhatsApp Channel Info kaise update kare

1. सबसे पहले आपको अपने व्हाट्सएप चैनल में आ जाना है ।

2. उसके बाद आपको ऊपर की ओर राइट साइड में तीन डॉट पर क्लिक करना है ।

3. फिर आपको Channel Info पर क्लिक करना है । (Channel Info तक आने के लिए आप अपने चैनल के नाम पर भी क्लिक करके आ सकते हैं)

4. यहां पर आपको फिर से ऊपर की ओर राइट साइड में दिए गए 3 डॉट पर क्लिक करना है और फिर Edit पर क्लिक करना है ।

5. अब यहां पर आप अपने चैनल का लोगो, नाम और डिस्क्रिप्शन को चेंज कर सकते हैं

अपने व्हाट्सएप चैनल के इनफॉरमेशन को चेंज करने के बाद Save Changes पर जरूर क्लिक करें ।

WhatsApp Channel Delete कैसे करें?

आई अब हम जानते हैं कि आप व्हाट्सएप चैनल को कैसे डिलीट कर सकते हैं ।

अगर आपने एक से ज्यादा चैनल बना लिए हैं और आप उनमें से किसी एक चैनल को डिलीट करना चाहते हैं, तो आप इस स्टेप को फॉलो करके WhatsApp Channel को Delete कर सकते हैं ।

1. सबसे पहले आपको अपने उसे व्हाट्सएप चैनल में आ जाना है जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं ।

2. अब आपको अपने चैनल के नाम पर एक बार क्लिक करना है । ऐसा करने से आप Channel Info वाले पेज पर आ जाएंगे ।

3. आपको इस पेज को थोड़ा ऊपर की ओर स्क्रोल करना है, जैसे ही आप थोड़ा स्क्रोल करेंगे तो आपके सामने Delete Channel का एक ऑप्शन आ जाएगा ।

4. आपको Delete Channel पर क्लिक करना है । जैसे ही आप डिलीट चैनल पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा और वहां पर आपको Delete का बटन मिलेगा उसे पर आपको क्लिक कर देना है ।

5. उसके बाद आपको अपना कंट्री कोड और मोबाइल नंबर इंटर करना होगा । नंबर इंटर करने के बाद आपको डिलीट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है ।

आपका व्हाट्सएप चैनल डिलीट हो जाएगा ।

WhatsApp Channel Feature (बनाने के फ़ायदे)

आई अब हम WhatsApp Channel के कुछ Features के बारे में जानते हैं ।

1. WhatsApp Channel Admin के लिए एक one-way broadcast tool है, जो Channel Admin को text, photos, videos, stickers, और polls Share करने की आजादी देता है ।

2. WhatsApp Channel में आप Unlimited Follower कर सकते हैं, इसकी कोई लिमिट नहीं है ।

3. जो भी आपके WhatsApp Channel को follow करेगा, वह आपके मोबाइल नंबर को नहीं देख पाएगा ।

4. आप Unlimited WhatsApp Channel बना सकते हैं, व्हाट्सएप चैनल बनाने के लिए किसी भी तरह का कोई रोक नहीं है ।

5. अगर आपके चैनल में अच्छे खासे फॉलोअर हैं, तो आप अपने WhatsApp Channel से पैसे भी कमा सकते हैं ।

WhatsApp Channel से पैसे कैसे कमाए?

अगर आप WhatsApp Channel से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके चैनल पर अच्छे खासे Followers होने चाहिए ।

अगर आप एक Content Creator (Blogger, YouTuber) है, तो आप व्हाट्सएप चैनल से अच्छा खासा Earning कर सकते हैं ।

WhatsApp Channel से पैसे कमाने के लिए आप इन 10 तरीकों को फॉलो कर सकते हो ।

1. Promote Your Content:- यहां पर आप अपने Blog Post और YouTube Videos को Promote करके पैसे कमा सकते हैं ।

2. Provide Skill Base Srevice:- आप अपने Skill को बेचकर यहां से पैसे कमा सकते हैं ।

3. Sell Templates:- आप Excell, Powerpoint, Notion के Templates बेचकर पैसे कमा सकते हैं ।

4. Sell Digital Products:- यहां पर आप अपना खुद का Digital Products बनाकर बेच सकते हैं ।

5. Affiliate Marketing:- आप अपने WhatsApp Channel पर Affiliate Products को sell करके पैसे कमा सकते है ।

बाकी के पांच तरीकों को आप नीचे दिए गए पोस्ट में पढ़ सकते हैं

अगर आप Step by Step जानना चाहते हैं कि WhatsApp Channel से पैसे कैसे कमाए, तो आप मेरे इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं जहां पर मैंने Step by Step बताया है कि आप व्हाट्सएप चैनल से पैसे कैसे कमा सकते हैं ।

  • WhatsApp Channel से पैसे कैसे कमाए?

WhatsApp channel से कैसे जुड़े?

आई अब हम जानते हैं कि अगर आप किसी दूसरे के WhatsApp channel से जुड़ना चाहते हैं, तो आप कैसे जुड़ सकते हैं ।

इसके लिए आप इन स्टेप को फॉलो कर सकते हैं ।

1. सबसे पहले आपको Update tab में चले जाना है ।

2. फिर आपको स्क्रीन को थोड़ा ऊपर की तरफ करना है । वहां पर आपको Find Channels के सामने See all पर क्लिक कर देना है ।

3. आपके सामने फेमस WhatsApp channel की list आ जाएगी, यहां से आप अपने पसंद के WhatsApp channel को Follow कर सकते हैं ।

4. WhatsApp channel को Follow करने के लिए आपको प्लस के आइकॉन पर क्लिक करना है ।

यहां पर आपको कुछ कैटिगरी देखने को मिलेगी जो कि कुछ इस प्रकार की हैं । All, Most Active, Popular, New.

इसके अलावा आप सर्च बर का इस्तेमाल करके भी WhatsApp channel को खोज सकते हैं ।

FAQs About WhatsApp Channel Hindi

WhatsApp Channel kya Hai?

WhatsApp Channel Admin के लिए एक one-way broadcast tool है, जो Channel Admin को text, photos, videos, stickers, और polls Share करने की आजादी देता है ।

WhatsApp Kya Hai?

WhatsApp एक Instant Massanging Application है

एक नंबर से कितने WhatsApp Channel बना सकते है

एक नंबर से आप Unlimited WhatsApp Channel बना सकते हैं, व्हाट्सएप चैनल बनाने के लिए किसी भी तरह का कोई रोक नहीं है ।

WhatsApp Channel कब शुरू हुआ

WhatsApp Channel को 13 सितंबर 2023 को इंडिया के साथ 150 देश में व्हाट्सएप चैनल को लांच किया था ।

आज आपने क्या सीखा🤔

आज आपने जाना की ” WhatsApp Channel Kaise Banaye?” व्हाट्सएप चैनल का लिंक कैसे शेयर करें, इन्फो कैसे edit करें, चैनल Delete कैसे करें और WhatsApp Channel से पैसे कैसे कमाए ।

अगर आपको इस पोस्ट से कुछ भी सीखने को मिला हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि वह भी WhatsApp Channel के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें और उससे पैसे कमा सकें ।

मेरे पोस्ट का नोटिफिकेशन सबसे पहले पाना चाहते हैं तो मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो जरूर करें ।

Visite:- HindiFy.net

Leave a Comment