2024 में पैसे कमाने वाला Blog Niche कैसे चुने?

Profitable Blogging Niche Kaise Chune? यह एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब हर एक New Blogger जानना चाहता है । आपको एक Fun Fact बताता हूं, Blogging में ज्यादातर New Bloggers जो सबसे बड़ी गलती करते हैं वह है एक गलत Blogging Niche चुनना ।

एक गलत Niche चुनने के कारण 85% New Blogger 8 से 12 महीने के अंदर ब्लॉगिंग छोड़ देते हैं । जब भी कोई नया ब्लॉगर ब्लॉगिंग करने के बारे में सोचता है, तो उसका सबसे बड़ा सवाल यही होता है कि उसे Blogging किस Topic (Niche) पर करनी चाहिए ।

जानकारी ना होने के अभाव में वह किसी भी Topic पर Blog बना लेता है और सफलता नहीं मिलने के बाद 4 से 6 महीने में ब्लॉगिंग छोड़ देता है । आपको यह पता होना चाहिए की एक सही Blog Niche आपको पैसों से मालामाल कर सकता है । वहीं दूसरी साइड एक गलत Blog Niche आपके ब्लॉग में लगाए गए पैसे और टाइम दोनों ही बर्बाद कर सकता है ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसलिए आपको Blogging Niche Kya hai?ब्लॉगिंग नीच कितने प्रकार के होते हैं, और Blog Niche Select करते time किन किन गलतियों को नहीं करना चाहिए? इसके बारे में जानना बेहद ही आवश्यक है । आज की इस पोस्ट में, मैं आपको स्टेप बाय स्टेप बताने वाला हूं की एक Profitable Blog Niche Kaise chune? जो आपके लिए फायदेमंद हो जिससे आप पैसे कमा सकें ।

Contents

Profitable Blog Niche Kaise Chune?

Profitable Blog Niche Kaise Chune
Profitable Blog Niche Kaise Chune

मैं इस Blog Post में यह Recommend नहीं करने वाला हूं कि आपको इस Niche पर काम करना चाहिए। हालांकि मैं आपको Niche Find करने का प्रोसेस बताने वाला हूं। जिसके जरिए आप अपने लिए एक Profitable Blogging Niche find कर सकते हैं ।

मैं आपको शुरू में ही बता देता हूं कि इस Blog Post में मैंने बहुत ही डिटेल में बताया है कि एक Profitable Blog Niche kaise chune?

अगर आप इतने डिटेल में जाकर ब्लॉग नीच नहीं चुनना चाहते हैं, तो मैं आपको सुझाव दूंगा कि आप मेरे दूसरे blogpost को पढ़ें । जहां पर मैंने बहुत ही सिंपल और आसान तरीके बताएं हैं जिनके जरिए आप अपने लिए एक ब्लॉग नीच का चुनाव कर सकते हैं ।

  • Blog Niche चुनने का आसान तरीका

Blog Niche Find करने के कई सारे तरीके होते हैं, उन तरीकों में से 1 तरीके को मैं इस पोस्ट में बताने वाला हूं ।

हालांकि, यह पोस्ट थोड़ा लंबा है । अगर आप इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ते हैं, तो लास्ट में आपके पास एक Profitable Blogging Niche होगा ।

Let’s Dive into it.

अपना Blogging Goal बनाओ

एक Profitable Blog Niche चुनने से पहले आपको अपना ब्लॉगिंग गोल बनाना होगा। जो आपको हेल्प करेगा एक Profitable Blogging Niche चुने में?

अब आप में से ज्यादातर लोगों के मन में यह सवाल आ रहा होगा कि Blogging Goal का क्या मतलब होता है?

ब्लॉगिंग गोल का मतलब होता है कि आप ब्लॉगिंग किस तरीके से करना चाहते हैं । क्या आप ब्लॉगिंग को एक बिजनेस के जैसे करना चाहते हैं?, पार्ट टाइम करना चाहते हैं या फिर ब्लॉगिंग सिर्फ अपने हॉबी के लिए कर रहे हैं ।

ब्लॉगिंग गोल सेट करना बहुत ही जरूरी है क्योंकि जब आप एक Blogging Goal बना लेते हैं तो आपको एक क्लेरिटी मिल जाती है कि आपको ब्लॉगिंग क्यों करनी है और कैसे करना है ।

इनके अलावा Blogging में और दो terms होते हैं । एक होता है Shrot term Blogging जिसे हम Event Blogging भी कहते हैं ।

Event Blogging क्या होता है?

Event Blogging, ब्लॉगिंग करने का एक तरीका है जिसमें किसी एक विशिष्ट इवेंट को मद्दे नजर रखते हुए Blog बनाया जाता है । यह इवेंट कुछ भी हो सकता है जैसे दिवाली, होली, नया साल, वैलेंटाइन डे, फादर्स डे, मदर्स डे इत्यादि ।

दूसरा होता है Long Term Blogging जिसे हम Evergreen Blogging भी कहते हैं ।

Evergreen Blogging क्या होता है?

Evergreen Blogging, ब्लॉगिंग करने का एक तरीका है जिसमें Blogger किसी एक ऐसे topic पर ब्लॉग बनाता है, जो लंबे समय तक चलता है या यूं कहें कि कभी चेंज नहीं होता । जैसे Cooking एक ऐसा ब्लॉग है जिसमें बताए गए recipe कभी चेंज नहीं होने वाली है । Yoga, Fitness, parenting और gardening कुछ एवरग्रीन ब्लॉगिंग के एग्जांपल हैं ।

सबसे पहले आपको इस चीज का चुनाव करना होगा कि आप किस तरीके से ब्लॉगिंग करना चाहते हैं ।

अगर आप Short term blogging यानी Event Blogging करना चाहते हैं । तो आपको मालूम होना चाहिए कि Event Blogging Kya hai?Event Blogging kaise kare?Event Blog ka niche kaise chune? और एक Event Blog kaise banaye.

यदि आप Long term blogging यानी Evergreen Blogging करना चाहते हैं । तो आप इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ें ।

Blogging Niche Kaise Chune?

अगर आपने अपना Blogging Goal बना लिया है, तो अब आप तैयार है एक Profitable Blogging Niche चुनने के लिए ।

अगर आप एक Right Blog Niche चुन लेते है, तो आप कुछ ही महीनो में Blogging से लाखो earn कर सकते है ।

लेकिन अगर आप एक गलत Blog Niche चुन लेते हो, तो आपने blogging में जो पैसा और टाइम लगाया है वह सब बर्बाद हो जायेगा।

साथ ही Blogging से पैसे कमाने और Blogging में Career बनाने का आपका सपना भी अधुरा ही रह जायेगा ।

इसलिए Try करे की आप एक सही ब्लॉग नीच का चुनाव करे ।

1. Apka Interest kis Topic men hai

Blog Niche का चुनाव करने का सबसे पहला जो काम है । वह, यह देखना है की आपकी दिलचस्पी किस topic/ niche में है ।

आप जिस भी topic पर ब्लॉग बनाना चाहते है, उसमे आपकी दिलचस्पी होना बेहद ही जरुरी होता है । ऐसा इसलिए क्योकि बिना interest के आप अपने ब्लॉग को ज्यादा दिनों तक नहीं चला पाओगे ।

चलिए मान लेते हैं कि आपने एक ऐसा Topic चुन लिया है जिसमें आपका Interest ही नहीं है । तो आप इस ब्लॉग पर कितने पोस्ट लिख पाएंगे और क्या आप जो पोस्ट लिखेंगे वह यूजर के लिए हेल्पफुल होगा?, क्या आपके द्वारा लिखा गया पोस्ट Quality Content होगा?

बिना Interest के आप Quality Content नहीं लिख पाएंगे और जब आप अपने Blog पर Quality Content नहीं लिखेंगे। तो कोई भी विजिटर आपके Blog को पढ़ने दोबारा नहीं आएगा ।

इसलिए आपको यह देखना होगा कि आपको किस विषय में ज्ञान लेने और उसे लोगों के साथ शेयर करने में दिलचस्पी है । यह विषय कुछ भी हो सकता है जिसमें आपका इंटरेस्ट हो ।

हर व्यक्ति के पास एक से ज्यादा विषय (topic) में उसकी रूचि होती है । अगर आपके पास भी एक से ज्यादा विषय में रुचि है । तो अब आप यह सोच रहे होंगे कि मुझे इनमें से किस विषय पर ब्लॉग बनाना चाहिए ।

इस पोस्ट के लास्ट तक जाते-जाते आपको आपके इस सवाल का जवाब भी मिल जाएगा ।

चलिए मान लेते हैं कि आपका Interest इन 8 topics में है ( Cooking, Gardening, Stock Market, Technology, Gaming, Business, Fitness, and car )। तो सबसे पहले तो आपको अपने सारे विषय को एक कॉपी या Google Sheet में लिख लेना है ।

यहां पर मैं Google Sheet का इस्तेमाल कर रहा हूं । पहले Colum में आपको S.N लिखना है और दूसरे कॉलम में अपने Interested Topics को लिखना है ।

चलिए अब हम आपके इन topics को filter करते हैं और इसमें से एक Profitable Blogging Niche का चुनाव करते हैं ।

इस Google sheet का डाउनलोडिंग लिंक आपको इस पोस्ट के लास्ट में मिल जाएगा ।

Apka-Interest-kis-Topic-men-hai-

Tips:- आपको किसी दूसरे Blogger को देखकर उसके Topic पर blog नहीं बनाना है, आपको High CPC वाले topic पर भी ब्लॉक नहीं बनाना है । अगर आपका इंटरेस्ट High CPC वाले Topic में है तो आप blog बना सकते हैं, otherwise आपको नहीं बनाना है । अगर आपको ब्लॉगिंग में सफलता चाहिए तो आपको सिर्फ अपने इंटरेस्ट वाले टॉपिक पर ही ब्लॉग बनाना है ।

2. Apka Knowledge or Expertise Kis Topic men hai?

हर किसी व्यक्ति के पास किसी एक या दो टॉपिक में अच्छी खासी नॉलेज होती है । मुझे यकीन है कि आपको भी किसी ना किसी topic में अच्छा ज्ञान होगा ।

अब आपको Google sheet में thired colum के पहले cell में Knowledge लिखना है । फिर उसके नीचे आपको Drop-down बनाना है और उसमें इन तीन criteria को लिखना है ( Yes, Thoda Thoda, NO) ।

उसके बाद आपका एक्सल शीट कुछ इस प्रकार का दिखेगा । अब आपको Drop-down में से उस topic के सामने अपने Knowledge के हिसाब से criteria को चुन लेना है ।

Apka Knowledge or Expertise Kis Topic men hai
Apka Knowledge or Expertise Kis Topic men hai

Interest or Knowledge क्यों जरूरी है?

बिना Knowledge or Expertise के भी आप एक Quality Content नहीं लिख पाएंगे । आइए इसे एक एग्जांपल से समझते हैं ।

अगर आप किसी blog post को सिर्फ अपने interest के आधार पर लिखते हो, तो आप उस topic को अच्छे से लिख तो दोगे । लेकिन, उसमें Knowledge की कमी साफ साफ दिखाई देगी ।

उस topic को पढ़कर ऐसा लगेगा, जैसे कि आप सिर्फ अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं । बिना Knowledge के आपका वह Blog post अधूरा माना जाएगा ।

वही दूसरी साइड अगर आप किसी Blog Post को सिर्फ अपने Knowledge के आधार पर लिखते हैं, तो उस topic में Knowledge तो भरपूर होगा । लेकिन आपका Interest ना होने के कारण, आप उस topic को अच्छे से समझा नहीं पाएंगे ।

इसलिए एक Profitable Blogging Niche चुनने के लिए आपका topic में Interest or Knowledge दोनों का होना बेहद ही जरूरी है ।

3. Niche me Audience ka Interest

अब आपके पास 8 में से सिर्फ 3 topics रह गए होंगे । जिसमें आपका Interest or Knowledge दोनों है । अब हमें उन बचे हुए topics पर Audience का Interest देखना है ।

इसके लिए हम सिंपल Google Search का इस्तेमाल करने वाले हैं ।

सबसे पहले अब google.com पर जाइए और वहां पर अपने टॉपिक को टाइप करके सर्च कीजिए ।

जैसे ही मैंने Share Market Hindi को Google पर Search किया तो आप देख सकते हैं की इसके बारे में लोग सर्च कर रहे हैं ।

तभी तो यहां पर 73 Results show हो रहे हैं ।

आपको एक बोनस टिप देता हूं । आप देख सकते हैं की Share Market Hindi Keyword पर Google में सिर्फ 73 Results ही show हो रहा है ।

क्या आप इसका मतलब जानते हैं?

इसका मतलब है कि इस Keyword पर Competition कम है । सिर्फ 73 ऐसे Blog हैं जिन्होंने इस Keyword पर काम किया है ।

आप भी इस Keyword पर काम करके आसानी से Rank कर सकते हैं । लेकिन इसके लिए आपको थोड़ा टाइम लग सकता है । क्योंकि यहां पर बड़ी-बड़ी कंपनियां पहले से ही रैंक कर रही है ।

आप पहले स्थान पर तो नहीं, लेकिन टॉप टेन में जरूर रैंक कर सकते हैं ।

Share Market Hindi Google search
Share Market Hindi Google search

4. Niche पर Monthly Searches

हम देखेंगे कि आपके द्वारा चुने गए, उन Topics को लोग Google पर सर्च कर रहे हैं या नहीं ।

इसके लिए हम Google Keyword Planner का उपयोग करने वाले । Google Keyword Planner एक Free Keyword Research tool है । जिसके जरिए हम चेक करते हैं कि Google पर किसी Keyword को हर महीने कितनी बार सर्च किया जा रहा है ।

सबसे पहले आपको Google Keyword Planner पर जाना है । उसके बाद आपको वहां Discover new keywords पर क्लिक करना है ।

अब आपको अपने Topics वहां पर लिखना है । उसके बाद Get Result पर क्लिक करना है ।

आपके सामने आपके द्वारा डाले गए Topics के रिजल्ट आ जाएंगे । यहां पर आप देख सकते हैं कि लोग एक paticular Topic पर हर महीने Average कितना searches करते हैं।

अगर आप स्क्रीन को थोड़ा ऊपर स्क्रोल करेंगे तो आपको आपके Topics से रिलेटेड और भी कई सारे Keyword Ideas मिल जाएंगे जिसके ऊपर आप ब्लॉग पोस्ट लिख सकते हैं ।

Google Keyword Planner के अलावा और भी कई सारे टूल हैं जिससे हम किसी Topic या Keyword का Monthaly Searches देख सकते हैं । जैसे Ahref, SEMrush, Ubersuggest ect.

5. Apka Niche me Competition kitna hai?

Blogging Niche चुनते समय उस Niche का Competition चेक करना बेहद ही आवश्यक है । क्योंकि अगर आपने एक ऐसे Niche को चुन लिया है जिसमें कंपटीशन ज्यादा है तो आपको वहां पर रैंक करने में दिक्कत हो सकती है या फिर हो सकता है कि आप रैंक ही ना करें ।

इसलिए जब भी एक Profitable Blog Niche का चुनाव करें तो कंपटीशन जरूर चेक करें ।

इसके लिए आप SEMrush.com का यूज कर सकते हैं यहां पर आपको वह सारे factor देखने को मिल जाएंगे जिसे कंपटीशन चेक करते वक्त देखा जाता है ।

जब भी आप किसी Niche का कंपटीशन चेक करें तो इन बातो को ध्यान में रखें ।

सबसे पहले आपको अपने नीच से मिलते जुलते 10 ब्लॉग को लिस्ट कर लेना है । फिर उन सभी ब्लॉग को SEMrush.com में चेक करना है । आप इन पैरामीटर का इस्तेमाल कर सकते हैं ।

  1. Number of Competitors
  2. Blog का DA (Domain Authority)
  3. Blog पर कितने पोस्ट हैं
  4. Blog पर कितने Backlink हैं
  5. Blog age

6. Apke Niche ka Future Kya hai?

चलिए अब हम आपके द्वारा चुने गए Niche के Future के बारे में Research करते हैं । Niche का Future देखने के लिए आप Google trend का इस्तेमाल कर सकते हैं ।

सबसे पहले आपको trends.google.co.in पर चले जाना है । उसके बाद अपने टॉपिक को Explore में टाइप करके सोच वाले बटन पर क्लिक कर देना है ।

नीचे आप देख सकते हैं मैंने दो topics (Share Market, Cooking ) को सर्च किया है। दोनों टॉपिक्स का 5 साल का trend आप देख सकते हैं ।

Blog Niche का Future check करना क्यों जरूरी है?

अगर आप लंबे समय तक ब्लॉगिंग करना चाहते हैं और उससे पैसा कमाना चाहते हैं । तो उसके लिए आपको एक ऐसे नीच का चुनाव करना पड़ेगा, जो लंबे समय तक चल सके ।

आपको एक ऐसा Niche चुनना चाहिए, जिसके बारे में लोग फ्यूचर में भी सर्च करें । एक ऐसा Blog Niche जो फ्यूचर में थोड़ा बहुत चेंज हो लेकिन कभी बंद ना हो ।

7. Niche ko Monetize karane ke tarike

अब हम पहुंच चुके हैं अपने Profitable Blog Niche Kaise Chune के आखिरी पड़ाव में । क्योंकि हम ब्लॉग ही इसीलिए बना रहे हैं ताकि हम अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकें ।

जब भी आप Blogging Niche चुने तो इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि आप अपने blog को किन-किन तरीकों से मोनेटाइज कर सकते हैं ।

ज्यादातर नए Bloggers यही सोचते हैं कि वह सिर्फ Google Adsense से ही पैसा कमा सकते हैं । लेकिन इसके अलावा और भी कई सारे तरीके हैं, जो गूगल ऐडसेंस से ज्यादा पैसा कमा कर देते हैं ।

Blogging Niche से पैसे कमाने के तरीके

  1. Google Adsense
  2. Affiliate Programs
  3. Sponsored post / Guest Post
  4. Digital Product selling
  5. Service selling
  6. Online Course

यह कुछ common तरीके हैं जिनसे आप ब्लॉगिंग के जरिए पैसे कमा सकते हैं । कोशिश करें कि आप एक ऐसा Blog Niche चुने, जिसमें आप कम से कम 2 तरीकों से पैसे कमा सकें ।

8. ऐसा niche चुने जिसमे आप 50+ पोस्ट लिख सके

आपने जो Blogging Niche का चुनाव किया है, उसने आपको कम से कम 50 पोस्ट के आईडिया को लिख लेना है । आप लिखना शुरू कीजिए, जितने आपके दिमाग में हैं आप उन सभी को एक कॉपी पर लिख लीजिए ।

अगर आप बीच में कहीं अटक गए हैं तो आप गूगल का सहारा ले सकते हैं । जब कभी भी आपको आपके नीच से रिलेटेड ब्लॉक पोस्ट का आईडिया आए तो आप उसे इसमें ऐड कर सकते हैं ।

ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आप अपने नीच में 50 पोस्ट आइडिया को नहीं लिख सकते तो आप उस blog पर क्या लिखोगे ।

Blog Post Ideas को अगर आप लिख लेते हैं तो आपको यह टेंशन नहीं रहेगा कि आपको अपने ब्लॉग पर क्या पब्लिश करना है ।

Blogpost को Manage करने के लिए आप Google Sheet में Content Management Tool बना सकते हैं ।

9. 5+ पोस्ट लिखकर देखे

अगर आप यहां तक पहुंच गए हैं तो आपके पास एक या दो Blogging Niche होगा । जिसमें आप ब्लॉगिंग करने के बारे में सोच रहे होंगे ।

लेकिन Blogging Niche का चुनाव करने के अलावा आपको लिखना भी आना चाहिए । आपको उस टॉपिक पर लिखने से प्रेम होना चाहिए ।

अगर आप ऐसे ही Blog बना देते हैं और उसके बाद आपको लिखने का मन नहीं करता तो Blog में लगाए गए आपके सारे पैसे बर्बाद हो जाएंगे ।

इसलिए Blog Setup करने से पहले आपको कम से कम अपने नीच में 5 पोस्ट लिख कर देख लेना चाहिए कि क्या आपको लिखने में मजा आ रहा है या नहीं ।

अगर आप आसानी से उस Topic को लिख सकते हैं तो आप उस पर blog बना सकते हैं अदर वाइज आप दूसरे topic को देखें जिस पर आप ब्लॉक बना सकें ।

अगर बात हुई है पोस्ट लिखने की तो आपको निचे दिए गए इन 5 बातो को ध्यान में रखना चाहिए। इनके आलावा और भी कई सारे factors होते है, जिसे एक seo friendly Post लिखते समय ध्यान में रखना होता है।

लेकिन अभी आप एक New Blogger है और ब्लॉग पोस्ट लिखने की शुरुआत कर रहे है । इसलिए आप इन 5 बातो को ध्यान में रख कर ही Blog Post लिखने की शुरू आत करे।

जैसे जैसे आप blogging सिखाते जाओगे तो आप SEO Friendly Post कैसे लिखते है? इसे भी सिख जाओगे।

Blogging Success Tips (Bonus)

Blogging में Success पाने के लिए आपको इन 5 बातो को ध्यान में रखना चाहिए ।

  1. क्या आप किसी समस्या का समाधान कर रहे है?
  2. क्या इसके लिए आपको भुगतान किया जायेगा?
  3. कभी भी अपने Audition का बरोसा ना तोड़े
  4. पोस्ट में आसान शब्दों का प्रयोग करे.
  5. post लिखने में छोटे छोटे वाक्यों का प्रयोग करे.

Congratulation आपने अपने लिए एक Profitable Blogging Niche का चुनाव कर लिया है । Blog Niche का चुनाव करने के बाद जो काम आपको करना है । वह है, अपने Blog के लिए एक Best Domain Name खरीदना ।

  • Domain Name क्या है?
  • Blog के लिए Best Domain name कैसे चुने?
  • एक Brand Domain कैसे चुने?
  • Domain Name कैसे खरीदें?

उसके लिए आप मेरे इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं । लेकिन उससे पहले आपको यह जान लेना चाहिए कि यह सही Profitable Blogging Niche चने के फायदे क्या क्या है ।

सही Blogging Niche चुनने के फायदे

Blogging Niche Kaise Chune hindi
Blogging Niche Kaise Chune hindi

आप में से कितने लोग होंगे जो अभी सोच रहे होंगे कि एक सही Blog Niche चुनने के क्या फायदे हैं । तो मैं आपको बता दूं एक सही Bloging Niche चुनने के कई सारे फायदे हैं ।

  1. Blogging को Enjoy करोगे
  2. Targeted Auditions
  3. Low Competition
  4. Authority Build
  5. Expertise Build करने का मौका
  6. ज्यादा Monetization Option
  7. Brand Building
  8. Long-Term Growth

1. Blogging को Enjoy करोगे

हमारा जो पहला ही फायदा है वह है कि आप Blogging को Enjoy करोगे । अगर आपने अपने Interest और Knowledge के आधार पर अपने ब्लॉग का नीच चुना है तो आप अपने इस ब्लॉगिंग जर्नी को Enjoy करोगे ।

क्योंकि आपको उस टॉपिक में Interest और Knowledge है, इसलिए आप एक अच्छा high Quality Content लिख पाओगे ।

Content लिखना आपके लिए एक खेल के समान हो जाएगा ।

2. Targeted Auditions

जब आप एक Topic पर Blog बनाते हैं, तो आपके Blog पर उस टॉपिक से releted auditions ही पढ़ने को आते हैं ।

यह आपके लिए फायदेमंद है, क्योंकि जब एक Targeted Auditions आपके ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने आती है । तो आपके Blog की audience engagement और retention बढ़ जाती है ।

audience engagement और retention का बढ़ने का मतलब कि आपके Blog की Ranking भी बढ़ जाएगी ।

3. Low Competition

अगर आप अपने द्वारा चुने गए Blogging Niche में, कम Competition वाले Keywords को Blogpost लिखने के लिए target करते हैं । तो आपकी Ranikning Search Engeen में आसान हो जाती है ।

कम Competition वाले Keywords पर आपका Content जल्द search results में आने का चांस रहता है ।

क्योंकि कम Competition वाले Keywords पर Google में कम या ना के बराबर content होता है और जो content पहले से गूगल में उपलब्ध है वह उतना valuable नहीं है ।

4. Authority Build

जब आप एक ही topic पर Blogging करते हैं तो Google की नजर में आपकी Authority Build हो जाती है । Authority Build होने का मतलब की आप की रैंकिंग गूगल में बढ़ सकती है ।

एक Niche पर काम करने का सबसे बड़ा फायदा है यही होता है कि आपके पास उस नीच में अपनी एक Authority यानी पहचान बनाने का एक मौका होता है ।

5. Expertise Build करने का मौका

जब आप अपने ब्लॉग पर Consistent और valuable content लिखते हैं , तो लोग आपको उस Niche का Expert मानते हैं और Expert को गूगल सबसे जल्द रैंक करता है ।

गूगल की एक Guidelines है E-E-A-T (Experience, Expertise, Authority, and Trust). अगर आपने इसके बारे में अच्छे से सीख लिया, तो आप अपने हर पोस्ट को गूगल में रैंक करा सकते हैं ।

6. ज्यादा Monetization Option

एक well-defined blogging niche का चुनाव करने से आपके सामने अपने ब्लॉक से पैसे कमाने के तरीके भी बेहतर होते हैं ।

Blogging से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका Google Adsense है । लेकिन इसके अलावा भी आप और तरीकों से पैसे कमा सकते हैं ।

आप Affiliate marketing, Sponcer, Guest post, और Skill Base saevices से पैसे कमा सकते हैं ।

7. Brand Building

एक specific niche में Blogging करने से, आपके पास अपने ब्लॉग को एक Brand बनाने का opportunity मिल सकते हैं ।

आप अपने ब्लॉग को एक बिजनेस के रूप में कन्वर्ट कर सकते हैं और आपको उस Particular Blog Niche के लिए पहचान मिल सकती है ।

8. Long-Term Growth

सही Niche के चुनाव से आपको Long Term growth मिल सकती है । क्योकि अपने जो Niche चुना है, उसमे आपका interest इस लिए आप अपने ब्लॉग पर Quality Content Publish पाएंगे ।

साथ ही आप कुछ टॉपिक में bore भी नहीं होंगे और सालों तक high Quality Content Publish करते रहेंगे । जिससे आप अपने ऑडियंस को इंगेज कर पाएंगे ।

20 Best Blogging Niche Ideas in Hindi 2024

वैसे तो Blogging Niche हमेशा अपने Interest और Knowledge के आधार पर चुनना चाहिए । लेकिन कई सारे ऐसे लोग होते हैं जिन्हें पता ही नहीं होता कि उनका Interest और Knowledge किस में है ।

इसलिए मैंने उन लोगों के लिए 20 Best Blogging Niche Ideas in Hindi में दे रहा हूं । जिस पर रिसर्च करके आप अपने लिए एक best blog niche का चुनाव कर सकते हैं ।

Best Blogging Niche Ideas in Hindi
Best Blogging Niche Ideas in Hindi
  1. Business Ideas in Hindi
  2. Share Market Hindi
  3. Biography in Hindi
  4. CryptoCurrency
  5. Personal Finance
  6. Make Money Online
  7. Sarkari Yojana
  8. Jobs Update
  9. Tech Gadgets
  10. Cooking Blog
  11. Traveling
  12. Web Designing
  13. Coding
  14. Automobile
  15. Dieting Blog
  16. Fitness Blog
  17. Fashion
  18. Educational Blog
  19. Parenting
  20. Health

FAQs about Blogging Niche Hindi

Blog Niche Kya hai?

Blog Niche एक ऐसा Topic, Subject या Category होता है जिस पर कोई New Blogger Blog बनाता है ।

High CPC Blog Niche Kya Hai?

High CPC Blog Niche वह नीच होते हैं जिस पर एडवर्टाइज ज्यादा पैसे खर्च करते है । जैसे:- Finance and money, Insurance, Heath, Legal, Real Estate, etc.

Best Blogging Niche कौन सी है?

एक Best Blogging Niche वही होता है जो Interest और Knowledge के आधार पर चुना गया हो ।

क्या मुझे 2024 में ब्लॉग शुरू करना चाहिए?

जी हां, 2024 में आप ब्लॉगिंग शुरू कर सकते हैं । यह एक सही टाइम है ब्लॉग शुरू करने के लिए ।

आज आपने क्या सीखा 🤔

आज आपने सीखा कि एक सही Profitable Blogging Niche kaise chune? और एक Blogging niche सुनने के क्या-क्या फायदा है ।

मुझे आशा है कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद शायद ही आपके पास Blog Niche कैसे चुने? से related कोई सवाल होगा ।

अगर आपके पास Blogging Niche से जुड़ा कोई सवाल है, तो आप मेरे इस पोस्ट Blog Niche Kya hai? को पढ़ें । इस पोस्ट में मैंने ब्लॉगिंग नीच से जुड़े सारे सवालों के जवाब देने की कोशिश की है ।

अगर फिर भी आपके पास Blog Niche से जुड़ा कोई सवाल है तो आप मुझसे मेरे फेसबुक ग्रुप में पूछ सकते हैं ।

अगर आपको इस पोस्ट से कुछ सीखने को मिला हो तो please इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें । साथ ही अपने विचार भी लिखें कि इस पोस्ट से आपको क्या सीखने को मिला ।

जब पोस्ट को शेयर करें तो मुझे tag करना ना भूलें । Make Money Online से related जुड़ी अपडेट पाने के लिए आप मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो भी कर सकते हैं ।

Leave a Comment