2024 में घर बैठे Online PAN Card Kaise Banaye?

Online PAN Card Kaise Banaye: आप में से बहुत लोग ऐसे होंगे जो अभी 18 साल के हुए होंगे और अब आपको पैन कार्ड की जरूरत पड़ रही होगी। देखिए पैन कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है, जिसके बिना आप कोई भी फाइनेंशियल यानी पैसे से जुड़ा काम नहीं कर पाएंगे ।

यदि आप पैन कार्ड बनवाने के लिए बाजार में किसी दुकान पर जाएंगे तो वह आपसे 250 से ₹300 पैन कार्ड बनाने के लिए चार्ज करेगा । वहीं अगर आप मेरे इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ेंगे तो आप सिर्फ 106 रुपए में घर बैठे अपना पैन कार्ड बन पाएंगे ।

आज की डेट में एक नया पैन कार्ड आप दो तरीकों से बनवा सकते हैं एक तो इनकम टैक्स की वेबसाइट से बिल्कुल फ्री में 2 मिनट के अंदर आप अपना पैन कार्ड बनवा सकते हैं । लेकिन इसके साथ प्रॉब्लम यह है कि इस पैन कार्ड पर आपको फादर नेम और सिग्नेचर नहीं मिलेंगे साथ ही इस पैन कार्ड पर फोटो भी आपको आधार कार्ड वाला ही मिलेगा ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस पैन कार्ड को e-PAN Card के नाम से जाना जाता है इसमें आपको कोई फिजिकल पैन कार्ड नहीं मिलेगा ।

दूसरे तरीके से आप एनएसडीएल के वेबसाइट से अपने मनपसंद के फोटो और सिग्नेचर के साथ एक नया पैन कार्ड बनवा सकते हैं । इस तरीके में आपको एक फिजिकल पैन कार्ड मिलता है जो दो से 5 दिन के अंदर आपके दिए हुए पते पर डिलीवर हो जाता है । इसी के साथ इसमें आपको 106 रुपए की फीस पे करनी होती है ।

PAN Card Kya Hai? (पैन कार्ड क्या होता है?)

online pan card kaise banaye
online pan card kaise banaye

पैन कार्ड (Permanent Account Number) भारत में आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाने वाला एक पहचान पत्र है। यह एक अल्पकालिक अंक होता है जिसे व्यक्ति की आय, उनके वित्तीय लेन-देन, और अन्य आर्थिक गतिविधियों को ट्रैक करने के लिए प्रयोग किया जाता है।

पैन कार्ड को शास्त्रीयत: आयकर कार्ड भी कहा जाता है। यह व्यक्तिगत और व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए आवश्यक होता है, जैसे कि आयकर भरने के लिए, बैंक खाता खोलने के लिए, संपत्ति की खरीददारी के लिए, या फिर फिनांसियल लेन-देन की दूसरी प्रक्रियाओं के लिए।

पैन कार्ड बनाने के लिए जरूरी दस्तावेज

पैन कार्ड बनाने के लिए आपको कुछ दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी, जिसे आपको पैन कार्ड बनाते वक्त अपलोड करना होगा ।

  • एक पासपोर्ट साइज फोटो
  • आपका सिग्नेचर
  • अपनी पहचान, पता, और जन्मतिथि बताने के लिए एक दस्तावेज
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

अपनी पहचान, अपना पता और अपना जन्म तिथि बताने के लिए आपको अलग-अलग डॉक्यूमेंट सबमिट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी । इन सारे कामों के लिए आप आधार कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं । हालांकि आप चाहे तो अलग-अलग डॉक्यूमेंट भी अपलोड कर सकते हैं ।

इन सारे डॉक्यूमेंट के अलावा आपके पास PAN Card Online Apply करने के लिए इन सारे चीजों का भी होना भी जरूरी है ।

  • एक मोबाइल या लैपटॉप
  • अच्छा इंटरनेट कनेक्शन
  • डेबिट कार्ड क्या यूपीआई (UPI)

2024 में घर बैठे Online PAN Card Kaise Banaye?

चलिए अब स्टेप बाय स्टेप जानते हैं कि आप 2024 में घर बैठे Online PAN Card Kaise Banaye? आपको इस पोस्ट में बताए गए हर एक स्टेप को अच्छे से समझ कर करना है । यदि PAN Card Online Apply के लिए वीडियो देखना चाहते हैं, तो वीडियो आपको इस पोस्ट के लास्ट में देखने को मिल जाएगा ।

Step 1. PAN Card Official Portal

अपने मनपसंद के फोटो और सिग्नेचर के साथ पैन कार्ड को बनाने के लिए सबसे पहले आपको NSDL Pan card portal पर चले जाना है ।

Step 2. PAN Card Online Application

यहां पर आपके सामने ऑनलाइन पन एप्लीकेशन (Online PAN Application) का एक फॉर्म दिखाई देगा जिसे आपको सावधानीपूर्वक भरना है ।

एप्लीकेशन टाइप में आपको New PAN – Indian Citizen (Form 49A) का चुनाव करना है और कैटेगरी में इंडिविजुअल (Individual) का चुनाव करना है ।

PAN card Application Type
PAN card Application Type

इस फॉर्म में आपको अपना इनफॉरमेशन भरना है । सबसे पहले आपको टाइटल में अपना टाइटल चुना है उसके बाद अपना पूरा नाम भरना है । यहां पर आपको ध्यान देना है कि शुरू में सरनेम पूछा गया है इसलिए आपको अपना सरनेम शुरू में देना है ।

बीच वाला क्षेत्र जिसमें फर्स्ट नाम पूछा गया है वहां पर आपको अपना नाम डालना है और तीसरे ऑप्शन में अगर आपका कोई मिडिल नाम है तो उसको भी भरना है । अगर आपका कोई मिडिल नाम नहीं है तो आप इस वाले ऑप्शन को छोड़ सकते हैं ।

अगर आपको सरनेम, फर्स्ट नाम और मिडिल नाम समझ में नहीं आ रहा है तो आप इस एग्जांपल से समझ सकते हैं । जैसे कि मेरा नाम Pankaj Kumar Prajapati है, इसलिए जब मैं इस फॉर्म को भरूंगा तो सबसे पहले मैं अपना लास्ट नेम Prajapati पहले बॉक्स में भरूंगा, दूसरे बॉक्स में मैं Pankaj करूंगा वहीं तीसरे बॉक्स में Kumar भरूंगा ।

नाम भरने के बाद आपको अपना जन्मतिथि (Date of Birth), Email ID और मोबाइल नंबर भरना है । उसके बाद आपको नीचे दिए गए छोटे से चेक बॉक्स पर क्लिक करना है फिर कैप्चा कोड को भरना है। उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है ।

सबमिट बटन पर क्लिक करने से पहले एक बार भरे गए डिटेल को जरुर चेक कर लें ।

PAN card Application information
PAN card Application information

जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे आपको एक टोकन नंबर मिलेगा जिसे आपको कहीं से करके रख लेना है । यह टोकन नंबर आपके ईमेल आईडी पर भी भेज जाएगा । यदि आप बीच में किसी कारणवश लॉग आउट हो जाते हैं तो इसी टोकन नंबर की सहायता से आप फिर अपने पैन कार्ड एप्लीकेशन में लॉगिन कर पाएंगे ।

यह टोकन नंबर 30 दिन के लिए वैलिड रहता है इसलिए आपको अपने पैन कार्ड के एप्लीकेशन को 30 दिन के अंदर कंप्लीट करना होता है ।

यहां पर आपको Continue with PAN Application Form पर क्लिक करना है ।

PAN card Application Token Number
PAN card Application Token Number

Step 3. Personal Details

जैसे ही आप Continue with PAN Application Form पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा । जहां पर आपसे पूछा जाएगा कि आप पैन कार्ड एप्लीकेशन के लिए अपने डॉक्यूमेंट को किस प्रकार से सबमिट करना चाहते हैं।

यहां पर आपके सामने तीन ऑप्शन आएंगे । इनमें से हमको दूसरे नंबर वाला ऑप्शन (Submit Scanned Image Through e-Sign) को सेलेक्ट करना है ।

इसके बाद आपसे नीचे पूछा जाएगा कि क्या आपको फिजिकल पैन कार्ड चाहिए । आप इस फॉर्म को इसलिए भर रहे हैं ताकि आपको फिजिकल पैन कार्ड मिल जाए इसलिए आपको YES पर क्लिक करना है ।

नीचे आप से आपका पैन कार्ड के लास्ट के 4 अंको को दर्ज करने के लिए पूछा जाएगा, तो आपको अपने आधार कार्ड के लास्ट के 4 अंकों को भर देना है । फिर आपको अपना नाम डाल देना है जैसा आपका आधार कार्ड पर लिखा हुआ है ।

PAN Card Documents
PAN Card Documents

इन सारे डिटेल्स को भरने के बाद आप जैसे ही नीचे की तरफ स्क्रोल करेंगे तो आपसे आपका पूरा नाम पूछा जाएगा। यहां पर आपका ज्यादातर डिटेल पहले से ही भरा होगा । यहां पर आपको अपना जेंडर का चुनाव करना लेना है ।

फिर यहां पर आपसे पूछा जाएगा कि क्या आपको किसी और नाम से जाना जाता है । अगर हां तो आपको YES पर क्लिक करना है और नहीं तो आपको NO पर क्लिक करना ।

इसके बाद आप से आपके पैरेंट्स का डिटेल मांगा जाएगा, जिसे आपके यहां पर भरना होगा । यहां पर आपके दो ऑप्शन मिलेंगे पहले पिता का और दूसरा माता का । माता का नाम ऑप्शनल है अगर आप चाहे तो भर सकते हैं ।

यदि आपको अपने पैन कार्ड पर अपने पिता के जगह पर माता का नाम चाहिए तो आपको अपने माता का नाम जरूर भरना होगा ।

सारे डिटेल्स भरने के बाद आपको Next पर क्लिक करना है ।

PAN Card Full Name of Applicant

पैन कार्ड कैसा डॉक्यूमेंट है, जिस पर सिर्फ आपके माता-पिता का ही नाम आ सकता है। इसमें अपने पति का नाम नहीं डाल सकती हैं ।

Step 4. Contact & Other details

इस पेज पर आपके कमाई का जरिया (Source of Income), Communication Address और ईमेल आईडी फोन नंबर पूछा जाएगा ।

Source of Income वाले क्षेत्र में आप अपने हिसाब से किसी भी एक बॉक्स पर क्लिक कर सकते हैं । अगर आप एक स्टूडेंट हैं तो अपने कमाई के जरिए में No Income को सिलेक्ट कर सकते हैं ।

Address of Communication में आपको अपने घर या ऑफिस के किसी एक एड्रेस को चुनना होगा । जहां पर आपका पैन कार्ड डिलीवर होगा।

Residence Address में आपको अपना पता को भरना है । फिर आपको अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भरना है, जो कि पहले से ही वहां पर भरा होगा सिर्फ आपको कंट्री कोड सेलेक्ट करना होगा । इंडिया का कंट्री कोड +91 है ।

Representative Assesses को No पर ही रहने देना है और नेक्स्ट वाले बटन पर क्लिक कर देना है ।

PAN Card Online Apply Hindi

Step 5. Fill AO Code

इस पेज पर आपसे Area Code, AP type, Range Code और AO No पूछा जाएगा । हालांकि यहां पर यह सारे चीज पहले से ही भारी होगी । यदि आपके फार्म में या सारी चीज पहले से नहीं भरी हैं तो उसके नीचे दिए गए फॉर्म की मदद से आप इन सारी चीजों को भर सकते हैं ।

इसके लिए आपको सबसे पहले Indian Citizen को चुना है । उसके बाद अपना राज्य चुना है फिर अपना सिटी चुना है और Fetch वाले बटन पर क्लिक कर देना है ।

उसके बाद आपके सामने वह सारे डिटेल आ जाएंगे जो आपके ऊपर भरना है । आपको सिलेक्ट के सामने दिए गए बटन पर क्लिक करना है और Next पर क्लिक कर देना है ।

Online pan card kaise banaye

Step 6. PAN Card Document Details

इस पेज पर आपसे आपकी पहचान, आपका पता और आपके जन्म तिथि के प्रूफ के लिए डॉक्यूमेंट के बारे में पूछा जाएगा । आप अपनी पहचान, पता और जन्मतिथि के लिए एक ही डॉक्यूमेंट को सबमिट कर सकते हैं जो की आधार कार्ड है ।

इसलिए आपको सभी बॉक्स में Aadhaar Card को ही चुनना है । Declaration में आपको Himself/Herself को चुना है । Place में आपको अपने गांव या टाउन का नाम लिखना है ।

उसके बाद आप नीचे देखेंगे कि यहां पर आपसे तीन डॉक्यूमेंट अपलोड करने के लिए कहा जा रहा है। पहला आपका फोटो जो आप अपने पैन कार्ड पर चाहते हैं, दूसरा आपका सिग्नेचर और तीसरा वह डॉक्यूमेंट जिससे आप अपने पहचान, पता और जन्मतिथि को प्रमाणित करने के लिए अपलोड करेंगे ।

अगर आपके पास पहले से ही फोटो, सिग्नेचर और आधार कार्ड का पीडीएफ है, तो आप उसे यहां पर अपलोड करें और सबमिट वाले बटन पर क्लिक कर दें ।

वैसे तो ज्यादातर लोग यहीं पर गलती करते हैं । उन्हें PAN Card के लिए Photo और सिग्नेचर बने ही नहीं आता है, जिसके कारण उनका पैन कार्ड का एप्लीकेशन रिजेक्ट हो जाता है। अगर आप भी उन्हीं लोगों में से हैं तो आप मेरे इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं । जिसमें मैंने पैन कार्ड के फोटो सिग्नेचर और डॉक्यूमेंट को पीडीएफ में कैसे बनाएं? जिससे कि आपका पैन कार्ड रिजेक्ट ना हो, उसे पढ़ सकते हैं ।

PAN Card Photo Size

Step 7. Conform PAN Card Personal Details

आप कहां पैन कार्ड एप्लीकेशन सक्सेसफुली सबमिट हो गया है । लेकिन यहां पर आपको अपनी डिटेल्स वेरीफाई करने होंगे ।

सबसे पहले आपसे आपका आधार कार्ड के शुरू के आठ अंक मांगे जाएंगे जो कि आपके यहां पर डालने हैं । बाकी के चार अंक हमने शुरुआत में ही डाल दिया था । उसके बाद आपको अपना नाम एक बार दोबारा डालना है ।

फिर आप जैसे ही अपने पेज को थोड़ा स्क्रोल करेंगे यहां पर आपको आपका फोटो सिग्नेचर और सर्पोटिंग डॉक्युमेंट्स देखने को मिलेंगे । यदि आपको लगता है कि इसमें कोई डिटेल गलत है तो आप एडिट बटन पर क्लिक करके उसे सही कर सकते हैं । सभी डिटेल्स को वेरीफाई करने के बाद आपको प्रोसीड बटन पर क्लिक करना है ।

Step 8. Online Payment For PAN Card

जैसे ही आप प्रोसीड पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, जहां पर आपसे पैन कार्ड के पेमेंट के लिए पूछा जाएगा । यहां पर आपके सामने तीन ऑप्शन दिखाई देंगे, जहां पर हम तीसरे ऑप्शन ऑनलाइन पेमेंट थ्रू बिल्ड्स (Online Payment Though Bill desk) को सेलेक्ट करेंगे ।

पेमेंट मॉड सेलेक्ट करने के बाद आपको दिखेगा की पैन कार्ड के लिए आपको कितनी राशि चुकानी है । नीचे आपको Terms of Services को एग्री करना है और Proceed to Payment पर क्लिक करना है ।

Payment for PAN CARD

Step 9. Make Payment For PAN Card

जैसे ही आप Proceed to Payment पर क्लिक करेंगे आपको पेमेंट गेटवे पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा । यहां पर पेमेंट करने के लिए आपको कई सारे ऑप्शन मिल जाएंगे, जिसमें से आप यूपीआई को सेलेक्ट करके पेमेंट कर सकते हैं ।

Make Payment For PAN Card

पेमेंट करने के बाद आपको ना तो इस पेज को क्लोज करना है और ना ही रिफ्रेश करना है । अगर आप पेज को क्लोज या रिफ्रेश कर देंगे तो आपका पेमेंट कैंसिल हो जाएगा इसलिए आपको 5 से 10 सेकंड के लिए इंतजार करना होगा ।

जैसे ही पेमेंट कंप्लीट हो जाएगा, तो आपको पैन कार्ड के वेबसाइट पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा ।  इस पेज पर आपको आपके द्वारा किए गए पेमेंट का रिसिप्ट दिख रहा होगा यहां पर आपको कंटिन्यू पर क्लिक करना है ।

Step 10. PAN Card Authentication with Aadhaar Card

जैसे ही आप कंटिन्यू पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको पैन कार्ड को आधार कार्ड के साथ ऑथेंटिकेट करना होगा ।

जैसे ही आप ऑथेंटिकेट पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक पेज ओपन होगा जहां पर ओटीपी जेनरेशन का एक बटन दिखाई देगा आपको उसे पर क्लिक करना है ।

जैसे ही आप ओटीपी जेनरेशन पर क्लिक करेंगे आपका आधार कार्ड से जुड़े हुए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा । उसे आपको ओटीपी वाले बॉक्स में भरकर सबमिट पर क्लिक करना होगा ।

 जैसे ही आप सबमिट पर क्लिक करेंगे तो आधार के साथ ऑथेंटिकेशन कंप्लीट हो जाएगा

PAN Card Authentication

Step 11. PAN Card e-Sign

इस पेज पर आपको eSign के जरिए वेरिफिकेशन करना होगा इसके लिए आपको Continue with eSign पर क्लिक करना होगा । जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, जहां पर आपको चेक बॉक्स पर क्लिक कर आधार नंबर इंटर करना होगा और सेंड ओटीपी पर क्लिक करना होगा ।

जैसे ही आप सेंड ओटीपी पर क्लिक करेंगे आपका आधार कार्ड से जुड़े हुए मोबाइल पर एक ओटीपी जाएगा जैसे आपको ओटीपी वाले बॉक्स में टाइप करना है और वेरीफाई ओटीपी पर क्लिक करना है ।

PAN Card e-sign

ओटीपी वेरीफाई करते ही आपका एप्लीकेशन सक्सेसफुली वेरीफाई हो जाएगा । उसके बाद आपको एक एक्नॉलेजमेंट मिलेगा जो की पीडीएफ में होगा उसे आपको डाउनलोड कर लेना है ।

इस पीडीएफ पर पासवर्ड लगा होता है, जो आपका जन्म तिथि होता है । जैसे ही आप अपना जन्मतिथि डालेंगे पीडीएफ खुल जाएगा ।

अपने सक्सेसफुली पैन कार्ड बना लिया है । आपका डिजिटल पन कार्ड 24 से 48 घंटे के अंदर आपके ईमेल पर भेज दिया जाएगा । वहीं बात करें फिजिकल पैन कार्ड की तो इसे आपके घर तक आने में लगभग एक हफ्ते का समय लग जाएगा ।

FAQs about PAN Card Kaise Banaye?

पैन कार्ड बनाने के लिए मिनिमम एज कितनी है?

पैन कार्ड बनाने के लिए मिनिमम एज 18 साल है ।

पैन कार्ड बनवाने के लिए क्या क्या चाहिए?

पैन कार्ड बनाने के लिए आपके पास आधार कार्ड, एक फोटो, सिग्नेचर और आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए ।

पैन कार्ड बनने में कितना दिन लगता है?

फिजिकल पैन कार्ड बनने में लगभग 7 दिन का समय लगता है । वही डिजिटल पन कार्ड 24 से 48 घंटे के अंदर बन जाता है ।

क्या फ्री में पैन कार्ड बनाया जा सकता है?

हां, आप ePAN Card फ्री में बना सकते हैं ।

आज आपने क्या सीखा 🤔 PAN Card Online Apply

आज आपने सीखा कि आप अपने मनपसंद के फोटो और सिग्नेचर के साथ Online PAN Card कैसे बना सकते हैं?

मुझे उम्मीद है कि आपको मेरा यह पोस्ट ” PAN Card Kaise Banaye?” जरूर पसंद आया होगा । अगर इस पोस्ट की मदद से आपने अपना पैन कार्ड बना लिया है, तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों को शेयर करें जो पैन कार्ड बनाने की सोच रहे हैं । ऐसा करके आप उनका 200 से ₹250 की बचत कर सकते हैं ।

अगर आपको मेरे ब्लॉग पर लिखे गए पोस्ट का नोटिफिकेशन सबसे पहले चाहिए, तो आप मेरे साथ सोशल मीडिया के जारी जुड़ सकते हैं ।

Leave a Comment