PAN Card के लिए Photo और Signature कैसे बनाएं? 2024

pan card ke liye photo kaise banaye: ऑनलाइन पैन कार्ड बनाते समय है, ज्यादातर लोग फोटो और सिग्नेचर का सही साइज नहीं रखते हैं । जिसके कारण उनका फोटो और सिग्नेचर अपलोड ही नहीं होता है अगर अपलोड होता भी है, तो सही साइज ना होने के कारण उनका एप्लीकेशन रिजेक्ट हो जाता है ।

इसीलिए आज के इस पोस्ट में, मैं आपको बताऊंगा कि आप जब भी किसी के लिए ऑनलाइन पैन कार्ड अप्लाई करें, तो उसके लिए फोटोस और सिग्नेचर कैसे बनाएं? 

इसी के साथ में आपको यह भी बताऊंगा कि आप जो डॉक्यूमेंट उसमें अपलोड करने वाले हैं उसका PDF कैसे बनाएं?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आप मेरे इस पोस्ट को सही से पढ़कर पैन कार्ड के लिए फोटो और सिग्नेचर बनाना सीख जाते हैं, तो मैं गारंटी के साथ कह सकता हूं कि आप जब भी Online PAN Card Apply करेंगे तो वह कभी भी रिजेक्ट नहीं होगा।

पैन कार्ड के लिए फोटो कैसे बनाएं? (pan card ke liye photo kaise banaye)

पैन कार्ड के लिए फोटो बनाने के लिए आपके पास एक अच्छा फोटो होना चाहिए जिसमें आपका चेहरा साफ दिखे । आप घर पर अपने मोबाइल फोन से ही एक बेहतरीन फोटो खींच सकते हैं । आप ऐसी जगह खड़े होकर फोटो खींचे हैं, जहां पर लाइट अच्छी हो और पीछे का बैकग्राउंड एक कलर का हो ।

फोटो खींचने के लिए आप एक ऐसे दीवाल के आगे खड़े हो सकते हैं, जिसकी पुताई एक रंग से करी गई हो । ऐसा करने से आपको फोटो के बैकग्राउंड को हटाने में आसानी होगी ।

  • पासपोर्ट साइज फोटो कैसे बनाएं?

यदि आपके पास पासपोर्ट साइज फोटो है, तो आप उसका भी इस्तेमाल कर सकते हैं । पासपोर्ट साइज फोटो का इस्तेमाल करने से आपको पैन कार्ड के लिए फोटो को बनाना थोड़ा आसान हो जाएगा ।

चलिए स्टेप बाय स्टेप तरीके से जानते हैं कि आप अपने मनपसंद फोटो को पैन कार्ड के लिए कैसे बना सकते हैं ।

Step 1. सबसे पहले आपको ऑनलाइन फोटोशॉप टूल Photopea.com पर चले जाना है । होम पेज पर आपको New Project का एक ऑप्शन मिलेगा । आपको उस पर क्लिक करना है ।

Photopea.com home page

Step 2. New Project पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज ओपन होगा । नीचे के फोटो में आप देख सकते हैं, जो डिटेल जिस प्रकार से भरी गई है आपको भी ठीक वैसे ही भरना है । डिटेल सही-सही भरने के बाद आपको क्रिएट वाले बटन पर क्लिक करना है ।

Step 3. अब आपके सामने नया प्रोजेक्ट ओपन हो जाएगा । जहां पर आपको एक खाली पेपर देखने को मिलेगा, इस खाली पेपर में आपको अपने फोटो को लाना है । फोटो को इस खाली पेपर में लाने के लिए आप कॉपी पेस्ट कर सकते हैं ।

PAN Card Photo Kaise Banaye

Step 4. आप यहां पर देख सकते हैं कि हमारा फोटो अच्छे से फिक्स नहीं है । इस फोटो को फिक्स करने के लिए आपको सबसे पहले Menu में से Edit पर क्लिक करना है और फिर Free Transform क्लिक करना है । Free Transform के लिए आप इसका शॉर्टकट Alt+Ctrl+T को एक साथ प्रेस करके ओपन कर सकते हैं ।

PAN card ke liye photo kaise banaye

जैसे ही आप Free Transform पर क्लिक करोगे आप देखोगे की फोटो के चारों तरफ एक लाइन खींच गई है । इस लाइन को पड़कर आप अपने फोटो को रिसाइज कर सकते हो ।

Step 5. एक बार जब आपने फोटो को रिजाइज कर लें तो अब बारी आती है उसे डाउनलोड करने की । फोटो को डाउनलोड करते वक्त आपको दो चीज हैं ध्यान में रखनी है पहले की फोटो का साइज 50kb से कम हो और दूसरा की फोटो का फॉर्मेट JPEG हो ।

फोटो को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको मेनू में से File पर क्लिक करना है फिर export as पर क्लिक करना है और उसके बाद JPG को सेलेक्ट करना है ।

अब आपके सामने एक नया विंडो ओपन होगा, जिसमें नीचे की तरफ आप फोटो का साइज देख सकते हैं । इसी के साथ Quality वाले बार को आगे पीछे करके हैं आप इसका साइज घटा या बाद भी सकते हैं । यहां पर आप देख सकते हैं कि मेरे फोटो का साइज 48kb है जो की 50kb से कम है ।

इस फोटो को मैं पैन कार्ड बनाने के लिए आसानी से अपलोड कर सकता हूं ।

PAN Card Photo Size

बधाई हो आपने अपने मनचाहे फोटो को रिजाइज कर लिया है, इस फोटो का इस्तेमाल आप अपने पैन कार्ड को बनाने के लिए कर पाएंगे ।

पैन कार्ड के लिए सिग्नेचर कैसे बनाएं?

पैन कार्ड के लिए आपने अपने मनचाहे फोटो को रिसाइज कर लिया है, लेकिन चलिए अब हम जानते हैं कि आप अपने सिग्नेचर को पैन कार्ड के अनुकूल कैसे बनाएंगे ।

सिग्नेचर बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक वाइट पेपर पर अपना सिग्नेचर करके इसका एक फोटो खींच लो । ध्यान रहे आपको लाइन वाले पेपर पर सिग्नेचर नहीं करना है । मार्केट में आप जिस पेपर पर जेरॉक्स करते हैं आप उसे पेपर का इस्तेमाल कर सकते हैं ।

Step 1. सबसे पहले आपको Photopea के वेबसाइट पर आकर एक नया प्रोजेक्ट पर क्लिक करना है । नीचे के फोटो में आप देख सकते हैं, जो डिटेल जिस प्रकार से भरी गई है आपको भी ठीक वैसे ही भरना है । डिटेल सही-सही भरने के बाद आपको क्रिएट वाले बटन पर क्लिक करना है ।

PAN Card Signature
PAN Card Signature

Step 2. जैसे ही आप क्रिएट पर क्लिक करोगे आपके सामने एक नया प्रोजेक्ट ओपन हो जाएगा । आपको उस खाली पेज पर अपने द्वारा किया गया सिग्नेचर के फोटो को कॉपी पेस्ट कर देना है । अब आपको अपने सिग्नेचर को रिजाइजकरना है ।

इसके लिए आपको सबसे पहले मेनू में से Edit पर क्लिक करना है और फिर Free Transform क्लिक करना है । Free Transform के लिए आप इसका शॉर्टकट Alt+Ctrl+T को एक साथ प्रेस करके ओपन कर सकते हैं ।

अब आपको लाइन के माध्यम से अपने फोटो को प्रोजेक्ट के साथ रिजाइज करना है । रिजाइज करने के बाद आपका फोटो कुछ इस प्रकार का हो जाएगा ।

Step 3. जैसा कि मैंने ऊपर बताया है कि आप फोटो को कैसे डाउनलोड कर सकते हो, उस तरीके से आप इस फोटो को भी डाउनलोड कर सकते हो । फोटो को डाउनलोड करते समय दो बातों का ध्यान रखने की फोटो का साइज 50kb से कम हो और फोटो का फॉर्मेट JPEG हो ।

FAQs about PAN Card Photo Kaise Banaye

पैन कार्ड के फोटो का साइज कितना होना चाहिए?

पैन कार्ड के फोटो का साइज 3.5X2.5 cms होना चाहिए । (Width 2.5, Height 3.5)

पैन कार्ड का फोटो कितना KB का होना चाहिए?

पैन कार्ड के फोटो का साइज 50kb से कम होना चाहिए ।

पैन कार्ड के सिग्नेचर का साइज कितना होना चाहिए?

पैन कार्ड के सिग्नेचर का साइज 2X4.5 cms होना चाहिए । (Width 4.5, Height 2)

पैन कार्ड का सिग्नेचर कितना KB का होना चाहिए?

पैन कार्ड के सिग्नेचर का साइज 50kb से कम होना चाहिए ।

आज आपने क्या सीखा🤔

आज आपने सीखा की पैन कार्ड के लिए फोटो और सिग्नेचर कैसे बनाएं? अगर आपको मेरा यह पोस्ट pan card ke liye photo kaise banaye पसंद आया है तो इसे अपने उन दोस्तों तक शेयर करें जो पैन कार्ड बनाना चाहते हैं ।

अगर आप मेरे द्वारा लिखे गए पोस्ट का नोटिफिकेशन सबसे पहले पाना चाहते हैं, तो आप मेरे साथ सोशल मीडिया के जरिए जुड़ सकते हैं ।

Leave a Comment