Share Market Me Invest Kaise Kare 2024

Share Market Me Invest Kaise Kare: क्या आप शेयर मार्केट से पैसे कमाना चाहते हो? क्या आप जानना चाहते हो कि शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करे? क्या आप स्टॉक मार्केट में पैसे लगा कर पैसे कमाना चाहते हो?

अगर हाँ, तो आप बिलकुल सही ब्लॉग पर आए हो ।

आज कि इस पोस्ट में, मैं आपको बताने वाला हूँ कि स्टॉक मार्केट में कैसे इन्वेस्ट करते है? (stock market me kaise invest kare) इसके साथ ही मैं आपको शेयर मार्केट में पैसा लगाने से लेकर प्रॉफिट को अपने बैंक अकाउंट में लाने तक का सारा प्रोसेस बताऊंगा ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

शेयर मार्केट को सिखाने के लिए आपको शुरू में कम पैसे लगाकर उसको सिखाना चाहिए । आप स्टॉक मार्केट में ₹1000 लगाकर भी स्टॉक मार्केट के बारे में सीखना शुरू कर सकते हैं । क्योंकि शुरुआत में आप जितने कम पैसे लगाओ उतना ही बढ़िया है ।

क्योंकि शुरुआत में हम अक्सर गलती ही करते हैं और हम अपने लर्निंग फेज में होते हैं हम उस वक्त सीख रहे होते हैं, तो सीखते वक्त जितना कम पैसे इन्वेस्ट करो उतना बढ़िया है ।

Share Market Kya Hai?

शेयर मार्केट एक ऐसा प्लेटफॉर्म या बाजार है, जहां कंपनियों के शेर को खरीदने और बेचने का काम किया जाता है । शेयर मार्केट में जो कंपनियां लिस्ट होती हैं, आप उन्हीं कंपनियों के शेर को यहां पर खरीद और बेच सकते हैं ।

अगर आप शेयर मार्केट को और आसानी से समझाना चाहते हैं, तो आप इसे आसपास के बाजार के जैसे समझ सकते हैं । जैसे हम बाजार से किसी सामान को खरीदने और बेचते हैं, ठीक वैसे ही शेयर बाजार में कंपनियों के शेर को खरीदा और बेचा जाता है ।

शेयर मार्केट में कैसे निवेश करे?

Share Market Me Invest Kaise Kare
Share Market Me Invest Kaise Kare

शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्ट करने से पहले आपको शेयर मार्केट की बेसिक (Share Market Basic) के बारे में सबसे पहले जान लेना चाहिए । आपको सबसे पहले या सीख लेना चाहिए कि शेयर मार्केट में पैसे को इन्वेस्ट करने के लिए आपको किन-किन चीजों की जरूरत पड़ने वाली है ।

चलिए एक-एक करके उन सारे ही चीजों के बारे में जान लेते हैं ।

Demat Account Kya Hai?

शेयर मार्केट में अपने पैसे इन्वेस्ट करने के लिए आपको अपना एक डीमेट अकाउंट खुलवाना पड़ेगा । अब ये डीमेट अकाउंट क्या होता है?

ये बिल्कुल हमारे बैंक अकाउंट की तरह होता है, जैसे हमारे बैंक अकाउंट में हमारे पैसे से जमा होते हैं । वैसे ही हमारे डीमेट अकाउंट में हमारे खरीदे हुए शेयर्स जमा होते हैं ।

अभी डीमेट अकाउंट आप कहां खुलवा सकते हो । डीमेट अकाउंट आप अपने बैंक में भी खुलवा सकते हो और आप ऑनलाइन भी खुलवा सकते हो । बैंक में डिमैट अकाउंट खुलवाने से यह फायदा होता है कि बैंक आपको कई सारी सर्विसेस देगा ।

जैसे कि बैंक आपको एडवाइजरी सर्विस देगा, आपको ऑफलाइन ऑफिस प्रोवाइड करेगा, जहां पर आप उनके ऑफिस में जाकर अपने ऑर्डर्स दे सकते हो कि आपको कौन से शेयर खरीदने हैं कौन से बेचने हैं ।

आप वहां जाकर ऑफलाइन में भी ऑर्डर दे सकते हो, ऐसे और भी कई सारी सर्विसेस देगा । इसलिए हम इनकी सर्विस को फुल सर्विस ब्रोकर कहते हैं ।

अब क्योंकि ये ब्रोकर्स थोड़ी ज्यादा सर्विसेस दे रहे हैं, इसलिए इनके चार्जेस भी हल्के से ज्यादा होते हैं

डीमेट अकाउंट खुलवाने का जो दूसरा तरीका है वह ऑनलाइन है । आप ऑनलाइन भी अपना डीमेट अकाउंट खुलवा सकते हो 4-5 मिनट का प्रोसेस होता है । आपको अपना डीमेट अकाउंट खुलवाने के लिए आपको अपना पैन कार्ड चाहिए ।

आपका बैंक अकाउंट चाहिए, जो आपके ही फोन नंबर से लिंक हो । आपका आधार कार्ड चाहिए, जो आपके फोन नंबर से लिंक होना चाहिए ।

ये तीन चीजें बहुत ही जरूरी है । आप अपना डिमैट अकाउंट ऑनलाइन या ऑफलाइन खुलवा सकते हैं । अब मान लेते हैं कि आप आपको ऑनलाइन अपना डीमेट अकाउंट खुलवाना है ।

अब ऑनलाइन में भी दो तरह के ब्रोकर होते हैं । एक होता है फुल सर्विस एक होता है डिस्काउंट ब्रोकर । अब फुल सर्विस जैसे मैंने बैंक वाला एग्जांपल दिया था वैसे ही ये ब्रोकर भी होते हैं फुल सर्विस में आपको एडवाइजरी सर्विस वगैरह देते हैं, जिसकी वजह से ये थोड़े ज्यादा चार्जेस लेते हैं ।

अब ये जो डिस्काउंट ब्रोकर होते हैं ना वो एडवाइजरी सर्विस नहीं देते, वो ना ही आपको ऑफलाइन ऑफिस प्रोवाइड करेंगे, जहां पर जाकर आप ऑर्डर दे सकते हो । ऐसी कुछ सर्विसेस होती हैं, जो ये डिस्काउंट ब्रोकर नहीं देते इसलिए इनके चार्जेस कम होते हैं ।

मेरे हिसाब से ऑनलाइन जो आप अपना मोबाइल में डीमेट अकाउंट खुलवा हो, वो ज्यादा आसान होता है और झंझट भी नहीं रहती उसमें । देखो अभी मार्केट में बहुत सारे ब्रोकर हैं Zerodha, Groww, Dhan, Angel One, Mstock, upstock इत्यादि ।

ऐसे बहुत सारे ब्रोकर हैं, जिनके पास आप अपना डीमेट अकाउंट खुलवा सकते हो अब देखो इन सभी ब्रोकर में से कुछ ब्रोकर के पास अपना अकाउंट खुलवाना बिल्कुल फ्री है और कुछ ब्रोकर ऐसे भी हैं, जिनके पास अकाउंट खुलवाने के पैसे लगते हैं । इस अकाउंट ओपनिंग चार्जेस के नाम से भी जाना जाता है ।

अब क्योंकि आप स्टॉक मार्केट में निवेश करना सीख रहे हैं, तो आपको ऐसी जगह डिमैट अकाउंट खुलवाना चाहिए जहां पर अकाउंट खुलवाना फ्री हो । अब क्योंकि इतने सारे ब्रोकर मार्केट में है, और इस कारण से अगर आपके दिमाग में डाउट आ रहा है कि आपके लिए कौन सा ब्रोकर बढ़िया रहेगा ।

तो आप नीचे दिए गए मेरे इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं । इस पोस्ट में मैंने सभी ब्रोकर के बारे में डिटेल से बताया है ।

  • शेयर मार्केट में ब्रोकर क्या होता है?
  • डीमेट अकाउंट क्या होता है?
  • बेस्ट शेयर मार्केट ब्रोकर कौन है?

ब्रोकर के ऐप को चलाना सीखो?

मान लेते हैं कि आपने Groww में अपना डीमेट अकाउंट खुलवा लिया है । अब देखो डीमेट अकाउंट खुलवाने के बाद ही आपको किसी भी शेयर में इन्वेस्ट नहीं करना है । आपको तुरंत ही किसी शेयर नहीं खरीदना है ।

पहले एक हफ्ते आप Groww ऐप को चलाना सीखो है । आप रोज सुबह शाम देखो कि किन शेयर का प्राइस बढ़ रहा है और किन शेयर का प्राइस घट रहा है ।

आप उस ऐप को चलाना सीखो आप यह देखो कि कैसे किसी कंपनी की शेयर को ढूंढते हैं है । मतलब एक हफ्ते जब आप लगातार ऐप को चलाओगे, तो आप उस ऐप से फैमिलियर हो जाओगे है ।

आपको ये आईडिया हो जाएगा कि वो ऐप काम कैसे करता है और आपको कुछ कंपनियों के शेयर्स के बारे में भी पता चलेगा है । अगर आप और भी जल्दी Groww ऐप को चलाना सीखना चाहते हो, आप मेरे इस पोस्ट को पढ़ सकते हो ।

  • Groww App को कैसे चलाएं?

निवेश के लिए कंपनी खोजें

Stock Market Me Kaise Invest Kare
Stock Market Me Kaise Invest Kare

अब मान लेते हैं एक हफ्ते हो गए और आपको Groww App थोड़ा बहुत चलाना भी आ गया और आपको कुछ स्टॉक्स के बारे में भी पता चल गया है ।

अब तीसरे स्टेप में आपको खुद ही वो शेयर ढूंढने पड़ेंगे, जिसमें आप इन्वेस्ट करना चाहते हो । ये नहीं कि आपके दोस्त ने कोई आपको स्टॉक बताया और आप उस में इन्वेस्ट कर दो ।

अगर कोई आपसे कहता है कि आपको इस स्टॉक में पैसे लगाना चाहिए, तो उसमें इन्वेस्ट मत करो । आप अपने पैसे इन्वेस्ट कर रहे हो, तो अपना खुद का डिसीजन लो, खुद से शेयर ढूंढो और खुद ही इन्वेस्ट करो ।

माना कि शुरुआत में आप बढ़िया शेयर चूज नहीं करोगे और आपको नुकसान होगा । लेकिन आपके यहां पर स्किल सीखने को मिलेगा । अगर आप किसी दूसरे के कहने पर स्टॉक मार्केट में पैसा लगाते हो, तो आप उन्हीं पर डिपेंड हो जाओगे और आप कभी भी स्केल नहीं सिख पाओगे ।

शुरुआत में अक्सर सबसे गलती होती है । शुरुआत में जो हम शेयर चुनते हैं, वो उतना अच्छा रिटर्न नहीं देते, ऐसा सबके साथ होता है ।

जब मैंने भी शेयर मार्केट में पैसे लगाना शुरू किया, तो शुरू में मुझे भी नुकसान हुआ था । मैंने शुरू में शेयर मार्केट में 1000 रूपये लगाया था और मुझे 225 का नुकसान हो गया था । आपको ये अमाउंट कम लग रहा होगा, लेकिंन अगर आप इसको पर्सेंटेज में देखो, तो तक़रीबन 22% होता है । 22% का नुकसान बहुत बड़ा है। लेकिन मैं इस लॉस को जल्द ही रिकवर कर लिया।

शेयर मार्केट को सीखने के बाद मैंने 9 कंपनियों में अपने पैसे लगे और मुझे उन कंपनियों से काफी अच्छा रिटर्न भी मिल रहा है । इनमें से दो कंपनियों ने मुझे 110 परसेंट से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है । इसी के साथ इसमें तीन कंपनियां ऐसी हैं, जिनका रिटर्न 55% से ऊपर है ।

एक कंपनी ऐसी है जिसमें मुझे 15% का लॉस भी हुआ है । बाकी के तीन कंपनियों का प्रॉफिट 22% के आसपास है ।

  • शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के लिए बेहतरीन कंपनी कैसे खोजें?

तो कहने का मतलब यह है कि शुरुआत में आपसे गलतियां हो सकती हैं । लेकिन आपको सीखने पे फोकस रखना है । कुछ समय बाद, कुछ महीने बाद, एक आध साल बाद, आप शेयर मार्केट में प्रो हो जाओगे और फिर आप जिन स्टॉक्स में इन्वेस्ट करोगे ना वो अच्छा खासा रिटर्न देंगे ।

क्योंकि आपको बहुत सारी चीजें पता चल चुकी होंगी । लेकिन फिर भी मैं आपका शेयर ढूंढने का काम थोड़ा आसान कर देता हूं । आप शुरुआती दौर में उन शेयर में इन्वेस्ट करो जिन कंपनियों को आप जानते हो । अब आप कहोगे कि भाई मैं तो किसी कंपनी को जानता ही नहीं ।

हमारे घर में ही बहुत सारी ऐसी कंपनिया है, जिनको हम यूज करते हैं । आप यह देखो कि आप किस कंपनी का साबुन यूज करते हो । आप किस कंपनी का टूथपेस्ट यूज करते हो । आप किस कंपनी की बाइक या कार यूज करते हो ।

अगर आप पढ़ते हो तो आप कौन सी कंपनी की कॉपियां यूज करते हो, ऐसी बहुत सारी डेली लाइफ की चीजें हैं, जिन्हें देखकर भी आप ऐसी कंपनियों को पता लगा सकते हो, जो शेयर मार्केट में आपको अच्छा खासा रिटर्न दे सकती है

और सबसे बढ़िया बात यह रहती है कि ऐसी कंपनी इतनी फेमस है और इतनी बड़ी है कि ऐसी कंपनिया अगर तगड़ा रिटर्न नहीं भी देती तब भी इन कंपनियों में आपको लॉस होने के चांसेस एकदम लो रहता मतलब इनमें लो रिस्क होता है ।

सही समय पर निवेश करो

अब आपने शेयर मार्केट में पैसा लगाने के लिए एक कंपनी को भी ढूंढ लिया है । लेकिन क्या यह सही वक्त है उसमें पैसा लगाने का । आपको इस चीज को भी चेक करना होगा । आपको देखना होगा कि इस समय कंपनी का परफॉर्मेंस कैसा है ।

क्या कंपनी के ऊपर कोई कर्ज है? या फिर कंपनी को कहीं से कोई बड़ा ऑर्डर तो नहीं मिला है ? ऐसा करके आप उसे कंपनी में पैसे लगाने का सही समय है पता कर सकते हैं ।

पोर्टफोलियो को चेक करते रहें

एक बार जब आप शेयर खरीद लेते हैं, तो आपको हमेशा दो से तीन दिन पर अपने पोर्टफोलियो को चेक करते रहना चाहिए । हालांकि अपने स्टॉक मार्केट में पैसे लगाने की शुरुआत ही की है, तो आप एक दिन में कई बार अपने पोर्टफोलियो को देखोगे ।

हालांकि लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर को अपने पोर्टफोलियो को बार-बार नहीं देखना चाहिए । फिर भी नए लोगों को ऐसा करने में मजा आता है । हर किसी को अपना पैसा बढ़ाते हुए देखना अच्छा लगता है । और सच कहूं तो शुरुआती समय में, मैं भी दिन में कई बार अपने पोर्टफोलियो को चेक करता था ।

हमेशा सीखते रहें?

सीखने की कोई सीमा नहीं होती, आप कभी भी किसी चीज को पूरी तरह से नहीं सीख पाते हैं । आपको हर रोज स्टॉक मार्केट के बारे में कुछ ना कुछ सीखना होगा ।

आपको उस कंपनी के बारे में हर चीज के बारे में खबर रखनी होगी । जिससे आपको पता चलेगा कि कंपनी में क्या चल रहा है । क्या कंपनी अच्छी परफॉर्म कर रही है या फिर कंपनी घाटे में जाने वाली है?

ऐसा करने से आप एक बड़े नुकसान से बच सकते हैं, जब आपको कंपनी के बारे में मालूम होगा तो आप डिसीजन ले सकते हैं कि आपको अभी उसे कंपनी का शेर होल्ड करके रखना है या फिर उसको बेचना है ।

Bonus Tips:

  • स्टॉक मार्केट में है प्रॉफिट और लॉस को आप हमेशा परसेंटेज में देखें । आपको कभी भी अपने प्रॉफिट या लॉस को नंबर में नहीं देखना है ।
  • आपको कभी भी उसे कंपनी में पैसे नहीं लगाने चाहिए, जो अपने सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी हो । क्योंकि उनके ग्रंथ काफी धीरे होते हैं ।
How to Start Investing in Stock Market like Pro

FAQs about Share Market Me Invest Kaise Kare

शेयर मार्केट क्या है?

शेयर मार्केट एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां कंपनियों के शेयर खरीदे और बेचे जाते हैं । जिस प्रकार से हमारे सब्जी और फलों के मार्केट होते हैं ठीक वैसे ही शेयर मार्केट भी है ।

शेयर मार्केट में क्या काम होता है?

शेयर मार्केट में स्टॉक की खरीदी और बिक्री की जाती है । यहां पर कई सारी कंपनियां लिस्ट होती हैं, जिंक शेयर को खरीदा और बेचा जाता है ।

ब्रोकर क्या है?

शेयर मार्केट में ब्रोकर एक व्यक्ति, कंपनी, या संस्था हो सकती है, जो दूसरों के लिए शेयर की खरीदी और बिक्री करती है ।

शेयर खरीदते समय क्या ध्यान रखें?

किसी कंपनी के शेर को खरीदते समय आपको सबसे पहले कंपनी के बारे में रिसर्च कर लेना चाहिए । जैसे कंपनी के ऊपर कोई लोन तो नहीं है । कंपनी पैसा कमा रही है या नहीं इत्यादि ।

आज अपने क्या सिखा 🤔Share Market Hindi

आज आपने सीखा की शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करें? आज की इस पोस्ट में आपने सीखा की शेयर बाजार में इन्वेस्ट करने से पहले आपको किन-किन चीजों को सीखना चाहिए ।

अगर आपको मेरा यह पोस्ट “Share Market Me Invest Kaise Kare” पसंद आया है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें । ताकि उन्हें भी शेयर मार्केट (share Market) के बारे में जानकारी हो सके ।

Leave a Comment