Domain Name Kya Hai? इनके प्रकार 2024

Domain Name Kya Hai? यदि आप ऑनलाइन की इस दुनिया में एक ब्लॉग बनाकर या ऑनलाइन बिजनेस खोलकर अपनी एक पहचान बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको एक चीज “डोमेन नाम” की जरूरत पड़ेगी ।

एक डोमेन नाम आपके ब्लॉग या ऑनलाइन बिजनेस का पता होता है, जिसका इस्तेमाल आपके ब्लॉग को ढूंढने के लिए किया जाता है । किसी भी ब्लॉग या ऑनलाइन बिजनेस को बिना डोमेन नाम के चलाया ही नहीं जा सकता ।

यही नहीं, बिना डोमेन नेम के किसी भी ब्लॉग या ऑनलाइन बिजनेस को इस इंटरनेट के गहरे समुद्र में खोज भी नहीं जा सकता है । इसलिए डोमेन नेम आपके ब्लॉग या ऑनलाइन बिजनेस के लिए बहुत ही जरूरी चीज बन जाता है ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज के इस पोस्ट में, मैं आपको बताऊंगा कि डोमेन नेम क्या होता है और इसके कितने प्रकार होते हैं । एक ब्रांड टेबल डोमेन नेम कैसे चुना जाता है और उसे सबसे कम दाम में कहां से खरीद सकते हैं

डोमेन नाम क्या है?

डोमेन नाम आपके ब्लॉग या वेबसाइट का नाम या पता होता है । जिसके जारी कोई यूजर आपके ब्लॉग को इस इंटरनेट की दुनिया में खोज पता है । डोमेन नाम आपके ब्लॉग का एक पहचान होता है ।

अगर आप डोमेन नाम को और आसान तरीके से समझाना चाहते हैं, तो इसे आप अपने घर का एड्रेस की तरह समझ सकते हैं । जिस प्रकार से अगर हमें किसी को मिलना होता है, तो हम उसके घर के पत्ते पर जाकर मिलते हैं ।

उसे व्यक्ति से हमें मिलने के लिए, उसके एड्रेस की जरूरत पड़ी । ठीक वैसे ही आपके ब्लॉग को खोजने के लिए आपके ब्लॉग के नाम की जरूरत पड़ेगी ।

Domain Name Kya Hai in Hindi
Domain Name Kya Hai in Hindi

डोमेन नाम कितने प्रकार के होते हैं

वैसे तो डोमेन नाम के कई प्रकार होते है, लेकिन यहाँ पर मैं आपको उन्ही प्रकार के बारे में बताने वाला हूँ जिसे आपको जानने कि जरुरत है। आपको सभी डोमेन नाम के प्रकार के बारे में जानने कि जरुरत नहीं है , क्योकि आप जितना जानोगे उतना ही कंफ्यूज होगें ।

1. Top Level Domain

Top Level domain पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला डोमेन है । इन डोमेन के लास्ट में कुछ शब्द जुड़े होते है, जिसे एक्सटेंशन कहा जाता है ।

इन्ही एक्सटेंशन को देख कर पता लगाया जाता है कि डोमेन नाम का प्रकार क्या है । कई ब्लॉगर आपको ये कहते हुए मिल जायेंगे कि Google Top Level domain को ज्यादा रैंक देता हैं । यानि उन डोमेन को फर्स्ट पेज पर रैंक करता है, तो ये बात बिलकुल गलत है ।

गूगल पहले ऐसा करता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होता है । गूगल के पहले पेज पर रैंक करने के लिए डोमेन का Top Level domain होना जरुरी नहीं है ।

यहाँ पर निचे में Top Level Domain Extensions का उदाहरण दे रहा हूँ ।

aeroAirlines and Aerospace Companies
bizBusinesses
comCommercial Organizations
coopCooperative Business Organization
eduEducational Institution
govGovernment Institutions
infoInformation Service Provider
intInternational Organization
milMilitary Groups
muesumMuesums and Other Non Profit Organizations
namePersonal Name
netNetwork Support Centers
orgNon Profit Orgainizations
proProfessional Individual Organinzation

2. Country Level Domain

Country Level Domain वह डोमेन नाम है, जिनके लास्ट में देश के दो अक्षर ISO कोड के नाम पर रखा जाता है । इस प्रकार के डोमेन से उस देश को टारगेट करके ब्लॉग या वेबसाइट को बनाया जाता है ।

यहाँ पर मैं आपके लिए Country Code Top Level Domain के कुछ उदाहरण दे रहा हूँ ।

  1. .US (United States
  2. .In (India)
  3. .Bd (Bangladesh)
  4. .Fr (France)
  5. .Cn (China)
  6. .Id (Indonesia)

अगर आप किसी डोमेन नाम कि पहचान करना चाहते है कि वह किस प्रकार का डोमेन है, तो आप डोमेन के लास्ट ने डॉट के बाद के शब्द को देखो । जैसे Hindify.net इस डोमेन के लास्ट में डॉट के बाद .net है, और इस डोमेन PankajPrajapati.in के लास्ट में .in है, तो आप आप बताइए कि ये किस प्रकार का डोमेन है ।

एक अच्छा डोमेन नाम कैसे बनाएं?

एक अच्छा डोमेन बनाने के लिए कई सारे स्टेप को फॉलो करना पड़ता है । तब जाकर कहीं एक ब्रांडदेबल डोमेन नाम (Brandable Domain Name) बन पाता है ।

  1. जब भी आप अपने लिए एक डोमिन बनाएं, तो कोशिश करें की डोमेन नाम आपके ब्लॉगिंग नीच (Blogging Niche) या बिजनेस से रिलेटेड हो।
  2. डोमेन नाम को देखकर पता चल जाना चाहिए कि आपका बिजनेस या ब्लॉग किसके बारे में है ।
  3. डोमेन नाम में आपको नंबर और हिफिन का प्रयोग नहीं करना है ।
  4. एक यूनिक डोमेन नाम का चुनाव करें ।
  5. डोमेन नाम को छोटा रखें ।
  6. Domain Name में किसी Trademark यूज ना करें
  7. मिलता-जुलता डोमेन नेम ना खरीदें

डोमेन नाम कहां से खरीदें?

अब सवाल आता है कि डोमेन नाम कहां से खरीदें? वैसे तो मार्केट में आपको बहुत सारी कंपनियां देखने को मिल जाएगी जो डोमेन नाम को बचती हैं । जैसे:- GoDaddy, Namecheap, Domain, और Google Domain.

आप इन कंपनियों से डोमेन नाम को खरीद सकते हैं । इनके अलावा भी बहुत सारी ऐसी कंपनियां हैं जो डोमेन खरीदने की सुविधा देते हैं । जब आप अलग-अलग डोमेन रजिस्टार पर जाकर डोमेन नेम को चेक करोगे तो आपको डोमेन का अलग-अलग प्राइस देखने को मिलेगा ।

जहां पर आपको सबसे कम प्राइस देखने को मिले, वहां से आप अपने लिए डोमेन रजिस्टार कर सकते हैं । एक बात आपको और ध्यान रखना है कि आपको डोमेन रजिस्टार करने से पहले रजिस्टर के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी हासिल कर लेनी है । जैसे कि क्या एक वह एक भरोसे के लायक कंपनी है या फिर नहीं ।

अगर आप मुझसे पर्सनली पूछे, तो मैं NameCheap.com पर ही अपने सारे डोमेन खरीदता हूं। हर एक डोमिन की कीमत अलग-अलग होती है । अगर .com डोमेन खरीद रहे हैं, तो इसकी प्राइस आपको 1200 रुपए तक पड़ सकती है ।

यदि आप Namecheap.com या GoDaddy.com से डोमेन खरीदना चाहते हैं, तो आप मेरे इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं ।

FAQs about Domain Name Kya Hai?

डोमेन नाम क्या है?

डोमेन नाम ब्लॉग या वेबसाइट के नाम को कहते हैं, जिसके जरिए लोग इंटरनेट पर आपकी वेबसाइट को ढूंढ पाते हैं ।

डोमेन नाम कहां से खरीदें?

डोमेन नाम खरीदने के लिए बहुत सारी कंपनियां हैं, जहां से आप डोमेन नेम खरीद सकते हैं । आप Namecheap.com से डोमेन नेम खरीद सकते हैं ।

डोमेन नाम कितने का मिलता है?

डोमेन नाम आपको ₹100 से लेकर ₹1500 तक के मिलते हैं । .com डोमेन थोड़े महंगे मिलते हैं ।

आज आपने क्या सीखा🤔

आज आपने सीखा की डोमेन नाम क्या है? डोमेन नाम कितने प्रकार के होते हैं? और बेहतरीन डोमेन नाम कैसे बनाएं? इसी के साथ आज की इस पोस्ट में आपने यह जाना की डोमेन नाम को कहां से खरीदें ।

अगर आपको मेरा यह पोस्ट “Domain Name Kya Hai” पसंद आया हो और आपको इससे कुछ सीखने को मिला हो, तो इसे अपने सोशल मीडिया के जरिए शेयर जरूर करें ।

Leave a Comment