आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं की वर्डप्रेस थीम कैसे इनस्टॉल करें? (WordPress Theme Kaise Install Kare) अगर आपने एक वर्डप्रेस ब्लॉग (WordPress Blog) बना लिया है, लेकिन आपका ब्लॉग अच्छा नही दिख रहा है, तो अब बारी है उस पर वर्डप्रेस थीम (WordPress Theme) को इंस्टॉल करने की ।
यदि आप इस पोस्ट को पूरा अच्छी तरह से पढ़ लेते है, तो मैं गारंटी के साथ कह सकता हूं कि वर्डप्रेस थीम कैसे इंस्टाल करते है? से रिलेटेड सारे सवाल खतम हो जायेंगे । उससे पहले अगर आपने अभी तक मेरा ये पोस्ट 2024 में मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाये? नहीं पढ़ा है, तो इसे जरुर पढ़े ।
वर्डप्रेस थीम इनस्टॉल करने से पहले आपको ये जान लेना चाहिए कि आखिर वर्डप्रेस थीम होता क्या है ।
Contents
वर्डप्रेस थीम क्या है?
वर्डप्रेस थीम एक कोड का समूह होता है, जिसे PHP और CSS की मदद से बनाया जाता है । दरअसल वर्डप्रेस थीम फाइलों का एक समूह होता है, जिसे जिप फोल्डर (Zip Folder) के अंदर रखा जाता है । वर्डप्रेस थीम को HTML, CSS, JavaScript और PHP कि मदद से कोड करके बनाया जाता है ।
सिंपल भाषा में कहें तो वर्डप्रेस थीम आपके ब्लॉग के लिए एक कपड़े की तरह काम करता है । यह आपके ब्लॉग के लेआउट को कस्टमाइज करने में मदद करता है ।
वैसे तो मार्केट में आपको बहुत सारे वर्डप्रेस थीम देखने को मिल जाएंगे । लेकिन उनमें से कुछ ही थीम ऐसे हैं जो SEO Friendly हैं ।
आपको हमेशा अपने ब्लॉक के लिए SEO Friendly और Light weight WordPress Theme का इस्तेमाल करना चाहिए । इससे आपके ब्लॉग के लोड होने की स्पीड बढ़ जाती है और आपका ब्लॉग गूगल में जल्द से रैंक करता है।
- Best SEO Friendly WordPress Theme कौन से हैं?
वर्डप्रेस थीम कैसे इनस्टॉल करें?
किसी भी ब्लॉग पर वर्डप्रेस थीम को इंस्टॉल करने के लिए तीन तरीके सबसे पॉपुलर है। इन तीन तरीकों में से किसी भी एक तरीके को इस्तेमाल करके आप अपने वर्डप्रेस ब्लॉग पर थीम को इंस्टॉल कर सकते हैं ।
अगर आप ब्लॉगिंग (Blogging) के क्षेत्र में नए हैं, तो पहले और दूसरा मेथड आपके लिए काफी हेल्पफुल साबित हो सकता है । यह दोनों तरीके वर्डप्रेस ब्लॉग पर थीम को इंस्टॉल करने का सबसे आसान तरीका है।
वहीं तीसरा मेथड आपके लिए थोड़ा डिफिकल्ट हो सकता है, क्योंकि तीसरी मेथड में वर्डप्रेस्ड थीम को होस्टिंग सर्वर के मदद से इंस्टॉल किया जाता है ।
अगर आप सर्वर के किसी भी फाइल को डिलीट कर देते हैं, तो आपको बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है । इसलिए आप पहले और दूसरे मेथड को ही ज्यादा प्रेफरेंस दीजिए ।
Method #1. WordPress Dashboard
इस मेथड के इस्तेमाल से आप वर्डप्रेस डायरेक्टरी से वर्डप्रेस थीम को सीधा अपने वर्डप्रेस ब्लॉग पर इनस्टॉल कर सकते है ।
Step #1: सबसे पहले आपको अपने वर्डप्रेस्ड ब्लॉग में लॉगिन करके डैशबोर्ड पर चले आना है ।
Step #2: डैशबोर्ड पर आपको लेफ्ट साइड में अपीरियंस (Appearance) का ऑप्शन दिखाई देगा। जैसे ही आप माउस के कर्सर को अपीरियंस पर ले जाएंगे, तो वहां पर एक छोटा सा विंडो खुलेगा, जिसमें आपको थीम्स का ऑप्शन दिखाई देगा । यहां पर आपको थीम्स के ऊपर क्लिक करना है ।
Step #3: यहाँ पर आपको पहले से इनस्टॉल थीम्स दिखेंगे । नया थीम इनस्टॉल करने के लिए आपको ऐड न्यू थीम (Add New Theme) पर क्लिक करना है । यहाँ पर आपको दो बटन मिलेंगे, आप दोनों में से किसी पर भी क्लिक कर सकते है ।
Step #4: यहां पर आपके सामने बहुत सारे थीम्स दिखाई दे रहे होंगे । आप जिस थीम को इनस्टॉल करना चाहते है अगर वह यहाँ पर है, तो आप सीधे उस थीम पर क्लिक करके इनस्टॉल कर सकते है । अगर वह थीम यहाँ पर नहीं है, तो आपको राईट साइड में दिए गए सर्च बार में अपने थीम का नाम सर्च करना होगा ।
Step #5: जैसे ही आप अपने थीम का नाम सर्च करेंगे, तो आपके सामने वह थीम आ जायेगा । फिर जैसे ही आप माउस के कर्सर को थीम के उपर ले जाओगे, तो वहां पर आपको दो आप्शन दिखेगा, पहला इनस्टॉल और दूसरा प्रीव्यू का । थीम को इन्सटाल करने के लिए आपको इनस्टॉल वाले बटन पर क्लिक करना है ।
जैसे ही आप इनस्टॉल पर क्लिक करोगे थीम 15 सेकंड में इनस्टॉल हो जायेगा । अब आपको एक्टिवेट पर क्लिक करना होगा । एक्टिवेट पर क्लिक करते ही थीम आपके वर्डप्रेस ब्लॉग पर पूरी तरह से इनस्टॉल हो गायेगा ।
बधाई हो ! आपने सफलता पूर्वक वर्डप्रेस थीम को इनस्टॉल कर लिए है । अब आप अपने ब्लॉग को अपने मन मुताबिक costomize कर सकते है ।
Method #2. WordPress Dashboard में अपलोड करके
यह मेथड उन लोगो के लिए काफी लाभदायक साबित होने वाला है, जिन्होंने किसी थर्ड पार्टी से वर्डप्रेस थीम को ख़रीदा है और उसे अपने वर्डप्रेस ब्लॉग पर इनस्टॉल करना चाहते है ।
अगर आपने कही से वर्डप्रेस थीम ज़िप फोल्डर में ख़रीदा है और आप उसको अपने ब्लॉग पर इनस्टॉल करना चाहते है, तो इस मेथड का इस्तेमाल कर सकते है । मैं यहाँ पर मान के चलता हूँ कि आपने वर्डप्रेस थीम को डाउनलोड करके रख लिया है ।
अब आप निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करो आप अपने थीम को बड़े ही आराम से इन्सटाल कर लोगे ।
Step #1: सबसे पहले आपको अपने ब्लॉग में लॉग इन करके डैशबोर्ड में चले जाना है । यहाँ पर आपको अपीरियंस पर क्लिक करना है, फिर थीम पर क्लिक करन है । फिर ऐड न्यू थीम (Add New Theme ) पर क्लिक करना है ।
Step #2: यहाँ पर आपको अपलोड थीम (Upload Theme) पर क्लिक करना है । फिर आपको चूज फाइल पर क्लिक करके अपने थीम के ज़िप फाइल को सेलेक्ट कर लेना है । उसके बाद इनस्टॉल नाउ पर क्लिक करना हैं ।
Step #3: अब आपको अपने इनस्टॉल किये गए थीम को एक्टिवेट कर लेना है ।
बधाई हो ! आपने थर्ड पार्टी वर्डप्रेस थीम को अपने ब्लॉग पर सफलता पूर्वक इनस्टॉल और एक्टिवेट कर लिए है । अब आप अपने ब्लॉग को अपने मन मुताबीक कस्टमाइज कर सकते है ।
Method #3. Hosting Server में अपलोड करके
इस मेथड का इस्तेमाल हम तब करते है जब पहला और दूसरा मेथड से थीम इनस्टॉल नहीं हो पता है । अगर आप एक न्यू ब्लॉगर हो तो आपको इसे जानने कि जरुरत नहीं है । इस मेथड से वर्डप्रेस थीम को इनस्टॉल करना थोडा मुस्किल है ।
इस मेथड से थीम इनस्टॉल करते समय अगर आप से सर्वर का कोई भी फाइल डिलीट हो जायेगा, तो आपका ब्लॉग ओपन नहीं होगा या फिर थीम के ज़िप को अनज़िप करते समय कोई गड़बड़ी हो जाएगी तो भी आपका ब्लॉग ओपन नहीं होगा ।
मैं आपको यह सलाह दूंगा कि आप इस तरीके को तब तक थीम को इनस्टॉल ना करो, जब तक आपको सर्वर कि जानकारी न हो ।
फिर भी अगर आप इस मेथड को जानना चाहते है, तो मैं बहुत जल्द ही इसके उपर एक पोस्ट लिख दूंगा ।
Best SEO-Friendly WordPress Theme
अगर आप बेस्ट और SEO-Friendly वर्डप्रेस थीम को खोज रहे है, तो आप इन पांच में से किसी एक थीम का चुनाव कर सकते है । वैसे इन्टरनेट पर आपको कई सरे वर्डप्रेस थीम मिल जायेंगे, लेकिन सभी थीम SEO-Friendly नहीं होती है ।
हर वर्डप्रेस थीम का इस्तेमाल करने का अपना एक उधेश्य होता है । अगर आप एक ब्लॉग बना रहे है, तो आप GeneratePress, Astra या Divi थीम का इस्तेमाल कर सकते है ।
मैं भी अपने ज्यादातर ब्लोग्स पर GeneratePress और Astra थीम का ही इस्तेमाल करता हूँ । ये थीम्स लाइट वेट और SEO-Friendly है ।
- GeneratePress
- Astra
- Divi
- Ocean WP
- Neve
FAQs About WordPress Theme Kaise Install Kare
वर्डप्रेस थीम क्या है?
वर्डप्रेस थीम एक कोड का समूह होता है, जिसे PHP और CSS की मदद से बनाया जाता है । दरअसल वर्डप्रेस थीम फाइलों का एक समूह होता है, जिसे जिप फोल्डर (Zip Folder) के अंदर रखा जाता है ।
अंतिम शब्द!
आज अपने सीखा की वर्डप्रेस थीम कैसे इनस्टॉल करे? (WordPress Theme Kaise Install Kare). आज अपने वर्डप्रेस थीम इंस्टॉल करने के 3 तरीकों को जाना है।
अगले पोस्ट में हम WordPress Plugin Kaise Install Kare? के बारे में जानेंगे। जहां पर मैं आपको वर्डप्रेस प्लगिन इंस्टॉल करने के अलावा कोन कोन से प्लगिन आपको अपने ब्लॉग पर इंस्टॉल करने चाहिए, इसके बारे में भी बताऊंगा।
मुझे उम्मीद है कि आपको मेरा यह पोस्ट जरूर पसंद आया होगा। अगर आपको इस पोस्ट की जानकारी अच्छी लगी हो तो उसे अपने उन दोस्तो के साथ शेयर करे जो ब्लॉगिंग करे रहे है या फिर ब्लॉगिंग करने के बारे में सोच रहे है।
ब्लॉग्गिंग सिखाने और ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आप हमारे साथ Whatsapp और Telegram में जुड़ सकते है । लिंक आपको इसी पोस्ट में उपर मिल जायेगा ।