WordPress Kya Hai? वर्डप्रेस कैसे सीखें? 2024

WordPress Kya Hai: अगर आपने कभी ब्लॉग और वेबसाइट के बारे में जानने कि कोशिश करी हो, तो आपने वर्डप्रेस का नाम तो जरुर सुना होगा । एक ब्लॉग या वेबसाइट बनाने के लिए वर्डप्रेस से अच्छा प्लेटफार्म कोई हो ही नहीं सकता है ।

वर्डप्रेस का इस्तेमाल से आप किसी भी तरह का ब्लॉग बना सकते है । इसके लिए आपको coding करने कि जरुरत नहीं होगी । अगर आपको वर्डप्रेस ब्लॉग में कोई फीचर को जोड़ना है, तो इसके लिए भी पहले से ही प्लगइन बनाया गया है, जिसको आप एक क्लिक में इनस्टॉल करके फीचर को जोड़ सकते हो ।

अगर आप वर्डप्रेस के बारे में ज्यादा या कुछ भी नहीं जानते है, तो डरने कि जरुरत नहीं है । क्योकि आज के इस पोस्ट में, मैं आपको बताने वाला हूँ कि वर्डप्रेस क्या है? (WordPress Kya Hai) और इसको कहाँ से सीखे?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Contents

WordPress Kya Hai?

वर्डप्रेस एक पॉपुलर ओपन सोर्स CMS (Content Management Software) हैं, जिसका इस्तेमाल ब्लॉग और वेबसाइट बनाने के लिए किया जाता है । वर्डप्रेस को बनाने के लिए PHP और MySQL जैसे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का प्रयोग किया गया है । वर्डप्रेस का इस्तेमाल से कोई भी व्यक्ति बड़े ही आसानी से एक वर्डप्रेस ब्लॉग या वेबसाइट बना सकते है ।

वर्डप्रेस का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है । इसका इस्तेमाल नॉन टेक्निकल व्यक्ति भी कर सकता है, क्योकि इसमें ब्लॉग बनाने के लिए किसी भी तरह के coding को जरुरत नहीं है । यही कारण है कि वर्डप्रेस इतना पॉपुलर है ।

इसी के साथ वर्डप्रेस को सीखना भी काफी आसान है । वर्डप्रेस को सीखने के लिए आपको बहुत सारे रिसोर्स ऑनलाइन मिल जाएंगे ।

वर्डप्रेस के दो वर्जन (WordPress.com और WordPress.org) आते है । ये दोनों वर्जन एक दुसरे से बिलकुल अलग है । आइये सबसे पहले हम इन दोनों के अंतर के बारे में जानते है ।

WordPress Kya hai in Hindi
WordPress Kya hai in Hindi

WordPress.com और WordPress.org में अंतर

WordPress.com और WordPress.org वर्डप्रेस के दो वजन है और यह दोनों वर्जन ही एक दूसरे से बिल्कुल अलग है । यदि मैं इसे आपको सबसे आसान भाषा में समझाऊं तो WordPress.com पर आप बिल्कुल फ्री में ब्लॉग बना सकते हैं । यह बिल्कुल Blogger.com के जैसे काम करता है ।

WordPress.com में आपको ब्लॉग को कस्टमाइज करने का बहुत ही काम ऑप्शन मिलता है । इसी के साथ इसमें आपको फीचर्स भी काम ही मिलते हैं ।

वही WordPress.org एक फ्री CMS है । इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको होस्टिंग खरीदनी होगी, जिसके लिए आपको पैसा खर्च करना होगा । WordPress.org पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको एक वर्डप्रेस होस्टिंग (WordPress Hosting) को खरीदना होगा ।

वर्डप्रेस का उपयोग करने के फायदे

कोई ब्लॉगर्स और बिजनेस के लिए वर्डप्रेस एक पसंदीदा प्लेटफार्म है । वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाना और उसे मैनेज करना काफी आसान है । आप इंटरनेट पर जितने भी वेबसाइट देखते हैं उनमें से 43% से अधिक वेबसाइट वर्डप्रेस प्लेटफार्म पर बनाई गई है, जो नंबर में लगभग 810 million होता है ।

यदि आप सोच रहे हैं कि वोट पर वेबसाइट और ब्लॉक बनाने के लिए सबसे लोकप्रिय सॉफ्टवेयर क्यों है, तो इसका जवाब आपको नीचे दिए गए कारण को पढ़कर मिल जाएगा ।

1. वर्डप्रेस ओपन-सोर्स है।

वर्डप्रेस एक ओपन सोर्स कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम (CMS) है । इसका मतलब की वर्डप्रेस के सोर्स कोड को एडिट करके, उसमें अपना कुछ कोडिंग करके, इस सॉफ्टवेयर का नाम चेंज करके इसे फिर से लांच कर सकता है ।

बेहतरीन coders की एक ओपन सोर्स कम्युनिटी है, जो वर्डप्रेस को और भी बेहतर बनाने में मदद करती है । अगर आप भी अपना योगदान वर्डप्रेस को और बेहतर बनाने में करना चाहते हैं तो इस कम्युनिटी से जुड़ सकते हैं ।

2. शुरुआती लोगों के लिए वर्डप्रेस का उपयोग करना आसान है।

वर्डप्रेस ब्लॉग बनाने के लिए आपको कंप्यूटर इंजीनियरिंग की डिग्री की जरूरत नहीं है और ना ही किसी कोडिंग नॉलेज की । वर्डप्रेस का इस्तेमाल करके एक नॉन टेक्निकल आदमी भी बेहतरीन और सुंदर ब्लॉग बना सकता है ।

वर्डप्रेस में आपको हर एक फीचर के लिए अलग-अलग थीम्स और प्लगइन मिल जाएंगे । वर्डप्रेस ब्लॉग को डिजाइन करने के लिए आप किसी बढ़िया थीम का इस्तेमाल कर सकते हैं । वर्डप्रेस ब्लॉग में कोई नया फंक्शन जोड़ने के लिए बस एक प्लगइन इंस्टॉल करना होगा ।

कुल मिलाकर एक वर्डप्रेस ब्लॉग को बनाने के लिए आपको 2 से 3 घंटे का समय ही लगेगा ।

3. वर्डप्रेस SEO-Friendly है।

कोई सारी ऐसी चीज हैं जो वर्डप्रेस को SEO-Friendly बनाती हैं । वर्डप्रेस पर एक ब्लॉक बना लेना ही पर्याप्त नहीं है । अगर आप चाहते हैं कि आपके ब्लॉग को कोई गूगल में सर्च करके खोजें और उसे पर जाए, तो आपको इसके लिए अपने वर्डप्रेस ब्लॉग का SEO करना होगा ।

वर्डप्रेस का SEO करना काफी ही आसान है । इसके लिए आप Rank Math SEO या Yoast SEO जैसे SEO Plugins का इस्तेमाल कर सकते हैं । यह प्लगइन आपको वर्डप्रेस ब्लॉग और पोस्ट का SEO करने की सुविधा देते हैं ।

4. वर्डप्रेस सभी प्रकार के मीडिया को सपोर्ट करता है।

वर्डप्रेस सभी प्रकार के मीडिया को सपोर्ट करता है । आप वर्डप्रेस ब्लॉग पर टेक्स्ट, इमेज, और वीडियो में से किसी का भी उपयोग कर सकते हैं । यूजर को ध्यान में रखकर आप सभी प्रकार के मीडिया को मिलकर एक बेहतरीन और इनफॉर्मेटिव पोस्ट को बना सकते हैं ।

5. वर्डप्रेस सुरक्षित है।

Bloggers हो या बिजनेस सभी के लिए सुरक्षा एक प्रमुख चिंता का विषय है । जब भी कोई वेबसाइट या ब्लॉग अच्छे से गूगल पर रैंक करने लगता है, तो कंपीटीटर अपने सामने वाले हैं ब्लॉग का नुकसान करना शुरू कर देते हैं ।

इसके लिए वह कई प्रकार के हथकंडे को अपनाते हैं । लेकिन वर्डप्रेस के पास सारे ही हथकंडों से बचने के लिए उपाय है । कोई सारी ऐसी कंपनियां है जो वर्डप्रेस के सुरक्षा को बढ़ाने के लिए प्लगिंस का निर्माण करती हैं । अपने वर्डप्रेस ब्लॉक को सुरक्षित रखने के लिए आप उनका इस्तेमाल कर सकते हैं ।

वर्डप्रेस की बेहतरीन सुरक्षा के लिए आपको समय-समय पर थीम्स और प्लगइन को अपडेट करते रहना चाहिए । जब तक आप ऐसा करते रहेंगे, वर्डप्रेस आपके लिए सबसे सुरक्षित कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम के रूप में काम करेगा ।

6. वर्डप्रेस का उपयोग निःशुल्क है।

वर्डप्रेस पूरी तरह से फ्री है । इस सॉफ्टवेयर का उपयोग करने के लिए आपको किसी को भी एक रुपए देने की जरूरत नहीं पड़ेगी । हालांकि आपको गोदरेज को इंस्टॉल करने के लिए अलग से होस्टिंग खरीदनी होगी । जिसके लिए आपको होस्टिंग कंपनी को भुगतान करना पड़ेगा ।

होस्टिंग एक ऐसी सर्विस होती है, जहां पर आप अपने ब्लॉग के सभी कंटेंट को रखते हैं । होस्टिंग आपको ब्लॉग को हमेशा ऑनलाइन रखने की सुविधा देती है ।

इसी के साथ आपको एक डोमेन नाम की जरूरत पड़ेगी । डोमेन नेम के जरिए ही कोई यूजर आपके ब्लॉग को गूगल सर्च कर पाएगा और आपके ब्लॉग पर आ पाएगा ।

7. वर्डप्रेस में टीम को जोड़ना आसान है।

आप एक ऐसे ब्लॉगर हैं, जिसके पास कंटेंट राइटिंग और SEO के लिए अपनी एक टीम है, तो आप वर्डप्रेस में अपने टीम को आसानी से जोड़ सकते हैं और उन्हें आसानी से मैनेज भी कर सकते हैं । आप हर एक व्यक्ति को उसके हिसाब से काम सौंप सकते हैं ।

वर्डप्रेस आपको यह सुविधा देता है कि आप वर्डप्रेस ब्लॉग पर अपने टीम को आसानी से मैनेज कर सको ।

8. वर्डप्रेस में फीचर जोड़ना आसान है।

वर्डप्रेस में किसी भी फीचर को जोड़ना काफी आसान है । इसके लिए आपको सिर्फ एक प्लगइन को इंस्टॉल करना होता है और उसमें कुछ सेटिंग करने होते हैं । फिर वह फीचर आपके वर्डप्रेस ब्लॉग पर जुड़ जाता है ।

यदि आप अपने ब्लॉग में Contact us का फॉर्म बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको एक प्लगइन Contact form 7 को इंस्टॉल करना होगा । उसके बाद यह फीचर आपके ब्लॉग में जुड़ जाएगा ।

9. वर्डप्रेस लाइब्रेरी बहुत बड़ी

वर्डप्रेस की लाइब्रेरी बहुत बड़ी है वर्डप्रेस लाइब्रेरी में आपको कई सारे फ्री थीम मिल जाएंगे, जिसका इस्तेमाल आप अपने ब्लॉग पर कर सकते हैं । इसी के साथ वर्डप्रेस लाइब्रेरी में आपको हर प्रकार के फीचर को जोड़ने के लिए वर्डप्रेस प्लगइन भी फ्री में मिल जाएंगे ।

10. वर्डप्रेस कम्युनिटी बड़ी है

वर्डप्रेस को उसे करने का सबसे बड़ा रीजन यह भी हो सकता है कि इसकी कम्युनिटी भी काफी बड़ी है । वर्डप्रेस की कम्युनिटी होने के कारण इंटरनेट पर वर्डप्रेस के बारे में कई ट्यूटोरियल वीडियो और ब्लॉग पोस्ट मिल जाएंगे, जिससे वर्डप्रेस को सिखाना और भी आसान हो जाता है ।

वर्डप्रेस प्लेटफार्म पर किस प्रकार के साईट बनाए जा सकते हैं?

वर्डप्रेस का इस्तेमाल करके आप कोई प्रकार के बेहतरीन वेबसाइट तैयार कर सकते हैं । जैसे :- न्यूज वेबसाइट, बिजनेस वेबसाइट, स्कूल वेबसाइट, पोर्टफोलियो इत्यादि । आपकी जानकारी के लिए मैं कुछ प्रसिद्ध प्रकार के वेबसाइट और ब्लॉग के बारे में बता देता हूं ।

Blog WebisteeCommerce websiteStartup website
New websitePersonal websiteConsulting website
Business WebsiteMembership websiteTravel website
Affiliate WebsiteNonprofit websiteMemorial website
Portfolio websiteInformational websiteSubscription website
Event websiteOnline forumReview website
Hobby websiteBooking websiteJob website
Entertainment websitePetition websiteCooking Website
Wedding websiteSchool websiteCoupon Website

वर्डप्रेस वेबसाइट बनाने के लिए जरुरी संसाधन

वैसे तो वर्डप्रेस वेबसाइट बनाने के लिए कई सारे चीजों की जरूरत पड़ती है । लेकिन उनमें से पांच सबसे जरूरी संसाधनों के बारे में मैं यहां पर बात करने वाला हूं । इसके इस्तेमाल से आप एक बेहतरीन वर्डप्रेस वेबसाइट का निर्माण कर सकते हैं ।

1. Blogging Niche

वर्डप्रेस वेबसाइट बनाने के लिए सबसे पहले आपके पास एक Blogging Niche का होना जरूरी है । Blogging Niche यह निर्धारित करता है कि आपका ब्लॉग किस बारे में है । आप अपने ब्लॉग पर किस बारे में जानकारी शेयर करने वाले हैं ।

2. डोमेन नाम

वर्डप्रेस वेबसाइट के लिए आपको एक डोमेन नेम का चुनाव करना होगा । डोमेन नेम के मदद से ही कोई यूजर आपके ब्लॉग को गूगल पर सर्च करके आपके ब्लॉग पर आ सकता है । जिस प्रकार से हर एक व्यक्ति का अपना एक नाम होता है । ठीक वैसे ही हर एक ब्लॉग का अपना एक यूनिक नाम होता है, जिससे लोग आपके ब्लॉग को जानते हैं।

डोमेन नेम खरीदते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होता है । जैसे:- डोमेन नेम छोटा और यूनिक होना चाहिए । डोमेन नेम ऐसा होना चाहिए जिसको पढ़कर मालूम पड़ जाए कि आपका ब्लॉग किस बारे में है ।

3. वर्डप्रेस होस्टिंग

वेबसाइट को ऑनलाइन लाने के लिए आपको एक होस्टिंग की जरूरत पड़ेगी । होस्टिंग एक सर्विस होती है, जहां पर आप अपने ब्लॉग के सभी कंटेंट जैसे:- टेक्स्ट, फोटो, वीडियो इत्यादि को स्टोर करके रखते हैं । होस्टिंग आपके ब्लॉग को 24 घंटे ऑनलाइन रखने में मदद करती है, जिससे यूजर्स आपके ब्लॉग पर आकर आपके कंटेंट को पढ़ते हैं ।

४. वर्डप्रेस थीम

वर्डप्रेस ब्लॉग को बना लेने ही काफी नहीं होता है । आपको वर्डप्रेस ब्लॉग को अच्छे से डिजाइन भी करना होता है, जो आपका यूजर को पसंद आए । इसके लिए आप वर्डप्रेस थीम का इस्तेमाल करेंगे । वर्डप्रेस थीम आपके ब्लॉग के लिए एक कपड़े की तरह काम करता है ।

मार्केट में आपको कई सारे वर्डप्रेस थीम मिल जाएंगे, जिसमें से कुछ फ्री होते हैं तो वहीं कुछ वर्डप्रेस थीम के लिए आपको पैसे देने होते हैं । यदि आप एक नए ब्लॉगर हैं, तो आपके लिए फ्री वर्डप्रेस थीम (Free WordPress Theme) काफी है ।

5. वर्डप्रेस प्लगइन

वर्डप्रेस में किसी भी फीचर को जोड़ने के लिए आपको किसी भी प्रकार की कोडिंग करने की जरूरत नहीं है । इसके लिए आपको वर्डप्रेस प्लगइन (WordPress Plugin) का इस्तेमाल करना होता है । वर्डप्रेस लाइब्रेरी में हर फीचर के लिए एक प्लगइन उपलब्ध है ।

आपको जिस फीचर को अपने ब्लॉग में जोड़ना है, आपको इस प्रकार के प्लगइन को अपने ब्लॉग में इंस्टॉल करना होगा । इसके बाद आपके ब्लॉग में वह फीचर जुड़ जाएगा ।

इसके अलावा मार्केट में कुछ ऐसी कंपनियां है जो ऐसे प्लगइन को बनती है, जिनको खरीदने के लिए आपको उन्हें पैसे देने पड़ेंगे । हालांकि, वह अपने प्लगइन को कुछ फीचर के साथ फ्री में भी उपलब्ध कराते हैं । जैसे की Rank Math SEO और Yoast SEO.

वर्डप्रेस में वेबसाइट बनाना कैसे सीखे?

यदि आप वर्डप्रेस सीखना चाहते हैं और अपना एक वर्डप्रेस ब्लॉग बनाना चाहते हैं, तो मैं आपको वर्डप्रेस सीखने के तीन तरीके बता रहा हूं । जहां से आप वर्डप्रेस सीख कर एक बेहतरीन ब्लॉग बना सकते हैं और उससे पैसे कमा सकते हैं ।

इसके अलावा आप दूसरों के लिए भी वर्डप्रेस वेबसाइट बनाकर उनसे पैसे ले सकते हैं । वर्डप्रेस सीखने के लिए आपके पास दो तरीके हैं । एक तो आप ऑनलाइन सीखे और दूसरा आप कहीं इंस्टिट्यूट ज्वाइन करके सीखें । यह आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आप वर्डप्रेस को कैसे सीखना चाहते हैं । 

यहां पर मैं आपको तीन ऐसे तरीके बताने वाला हूं, जिससे आप वर्डप्रेस को सीख कर उससे पैसे कमा सकते हैं । पहले और दूसरा तरीका बिल्कुल फ्री है वहीं तीसरी तरीके में आपको पैसे देकर वर्डप्रेस को सिखाना होगा ।

1. YouTube video देखकर

यूट्यूब एक बेहतरीन जगह है किसी भी तरह के नॉलेज को सीखने के लिए । हालांकि यहां पर किसी भी स्किल को एक सीरीज से नहीं सिखाया जाता है, लेकिन यहां पर कई सारे क्रिएटर मिल जाएंगे, जो एक ही स्किल को अलग-अलग ढंग से सीख रहे होंगे ।

वर्डप्रेस को सीखने के लिए भी आप यूट्यूब वीडियो का सहारा ले सकते हैं । आप अलग-अलग क्रिएटर की वीडियो देख कर वर्डप्रेस के बारे में सीख सकते हैं ।

यहां पर आपको पूरी छूट होती है कि आपको जिस क्रिएटर का वीडियो समझ में आता है आप उसका ही वीडियो देखें ।

2. Blog पढ़कर

अगर आपको पढ़ना अच्छा लगता है, तो आप वर्डप्रेस के बारे में ब्लॉग पोस्ट पढ़कर भी सीख सकते हैं । इंटरनेट पर आपको बहुत सारे ऐसे ब्लॉग मिल जाएंगे, जो आपको वर्डप्रेस के बारे में सीखते हैं । यदि आप हिंदी में वर्डप्रेस सीखना चाहते हैं तो आप इसी वेबसाइट Hindify.net से सीख सकते हैं । यहां पर मैंने वर्डप्रेस के बारे में ए टू ज जानकारी शेयर की है ।

3. Course खरीद कर

मार्केट में कई सारे ऐसे प्लेटफार्म है, जहां पर आप वर्डप्रेस का कोर्स खरीद कर वर्डप्रेस को सीख सकते हैं । इसके अलावा कई सारे ऐसे Blogger हैं, जिन्होंने अपना ऑनलाइन कोर्स भी लॉन्च किया हुआ है । आप उनको भी चेक आउट कर सकते हैं । यह आपके ऊपर है ।

यदि ऑनलाइन कोर्स पर आप मेरी राय चाहते हैं, तो मैं आपको यही सुझाव दूंगा कि आपको ऑनलाइन कोर्स खरीदने से पहले यह देख लेना चाहिए कि क्या वह व्यक्ति, जो आपको कोर्स बेच रहा है । उसने उसे फील्ड में कुछ काम किया है या फिर नहीं ।

इंटरनेट पर कई सारे ऐसे भी क्रिएटर हैं, जो ब्लॉगिंग, SEO, एफिलिएट मार्केटिंग, और युटुब का कोर्स बेच रहे हैं । लेकिन उन्होंने कभी भी ना तो ब्लॉगिंग से पैसे कमाए और ना ही एफिलिएट मार्केटिंग से ।

उनका कोर्स बेचने का मकसद ही होता है पैसा कमाना। आप खुद ही सोचिए कोई व्यक्ति अगर ब्लॉगिंग और एफिलिएट मार्केटिंग से अच्छी खासी इनकम कर रहा है, तो वह अपना कोर्स सस्ते में क्यों  बेचेगा ।

इसलिए आप जब भी कोर्स खरीदें तो सबसे पहले जांच पड़ताल जरूर कर ले ।

FAQs about WordPress Kya Hai?

वर्डप्रेस क्या है?

वर्डप्रेस एक पॉपुलर ओपन सोर्स CMS (Content Management Software) हैं, जिसका इस्तेमाल ब्लॉग और वेबसाइट बनाने के लिए किया जाता है ।

वर्डप्रेस कहाँ से सीखे?

वर्डप्रेस को सीखने के लिए आप यूट्यूब वीडियो, ब्लॉग पोस्ट और ऑनलाइन कोर्स का सहारा ले सकते हैं ।

वर्डप्रेस सीखने में कितना समय लगता है?

वर्डप्रेस को आप 5 से 6 घंटे में सीख सकते हैं । लेकिन वर्डप्रेस को अच्छे से सीखने के लिए आपको कम से कम इसमें चार हफ्ते देने चाहिए ।

वर्डप्रेस ब्लॉग बनाने में कितना खर्चा आएगा?

एक वर्डप्रेस ब्लॉग बनाने के लिए आपको होस्टिंग और डोमेन नेम खरीदना होता है, जिसका 1 साल की कास्ट 3000 – 4000 आती है ।

आज आपने क्या सीखा🤔

आज आपने जाना की वर्डप्रेस क्या है? (WordPress Kya Hai) इसका इस्तेमाल करने का फायदा क्या है और वर्डप्रेस को कहां से सीखे? मुझे उम्मीद है कि अब आपको वर्डप्रेस के बारे में सारी जानकारी मिल गई होगी ।

यदि फिर भी आपके पास कोई सवाल है, तो आप मुझसे पूछ सकते हैं ।

अगर आपको मेरा यह पोस्ट पसंद आया हो और इसे आपको मदद मिली हो, तो इस पोस्ट को अपने उन दोस्तों तक जरूर शेयर कीजिए जो वर्डप्रेस के बारे में सीखना चाहते हैं । ब्लॉगिंग, युटुब, और ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए से जुड़ी जानकारी के लिए आप मेरे साथ टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़ सकते हैं ।

Leave a Comment