Hello Google Mera Naam Kya Hai? क्या आप भी यही सवाल गूगल से पूछते हैं लेकिन गूगल आपको आपका नाम नहीं बात पता है । अब ऐसा नहीं है कि गूगल को आपका नाम ही मालूम नहीं है । अगर आप किसी भी प्रकार के स्मार्ट डिवाइस का जैसे स्मार्टफोन, लैपटॉप या फिर टैबलेट का इस्तेमाल करते हैं, तो गूगल आपको बहुत अच्छे से जानता है ।
गूगल को आपके बारे में इतना सब पता है, जितना आपके परिवार वाले भी आपके बारे में नहीं जानते होंगे । आप पूरे दिन क्या करते हैं, कहां जाते हैं, क्या खरीदने हैं, क्या कहते हैं इन सब की जानकारी गूगल के पास रहती है । शायद आप भूल जाए की पिछले महीने 5 तारीख को आप कहां गए थे लेकिन गूगल को यह भी मालूम है ।
आज के इस पोस्ट में, मैं आपको बताऊंगा कि आप गूगल से अपना नाम कैसे पूछ सकते हैं? (Hey Google Mera Naam Kya Hai?) और गूगल आपको आपका असली नाम कैसे बताएगा ।
Contents
गूगल मेरा नाम क्या है? Ok Google Mera Naam Kya Hai?
यदि आप सोच रहे हैं कि अगर मैं गूगल से पूछूं की Hey Google Mera Naam Kya Hai? तो वह मेरा नाम कैसे बताएगा । जैसा कि मैं अभी आपके ऊपर बताया कि गूगल के पास आपकी सारी जानकारी है और यह ऐसा नहीं है कि गूगल ने यह आपसे चुराई हो, बल्कि यह सारी जानकारी अपने गूगल को अपने आप दिया है ।
यदि आपने कभी जीमेल बनाया (Gmail Kaise Banaye) हो, तो आपको मालूम ही होगा कि गूगल ने आपसे कौन-कौन सी पर्सनल जानकारी मांगी थी और आपने वह जानकारी खुशी खुशी भर दिया था ।
गूगल आपकी पर्सनल जानकारी को लेट जरूर है लेकिन इसका दुरुपयोग नहीं करता । इस जानकारी से वह अपने प्रोडक्ट को सुधरता है और जब जरूरत पड़ती है तो उन जानकारी को आपके समक्ष रखता है ।
गूगल से अपना नाम पूछने के लिए आपको एक एप्लीकेशन की जरूरत होगा, जिसका नाम गूगल असिस्टेंट है । गूगल असिस्टेंट के द्वारा ही आप गूगल से अपने नाम को पूछ सकते हैं ।
इससे पहले कि हम गूगल असिस्टेंट को अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल करके सेटअप करें उससे पहले हम जान लेते हैं कि आखिरकार गूगल असिस्टेंट क्या है ।
गूगल असिस्टेंट क्या है? – Google Assistant Kya Hai?
गूगल असिस्टेंट, गूगल के द्वारा बनाया गया एक एप्लीकेशन है, जो हमारा पर्सनल असिस्टेंट बनाकर काम करता है । गूगल असिस्टेंट को एक पर्सनल असिस्टेंट के तौर पर बनाया गया है । यह आपकी आवाज पर काम करता है ।
एक बार गूगल असिस्टेंट का सेटअप कर देने के बाद आप अपने आवाज से ही अपने स्मार्टफोन को कंट्रोल कर सकते हो । गूगल असिस्टेंट से आप मौसम के बारे में पूछ सकते हो, किसी को कॉल लगा सकते हो किसी को मैसेज भेज सकते हो इसके अलावा आप और भी कई सारे काम गूगल असिस्टेंट की मदद से कर सकते हो ।
Google Assistant App कैसे इंस्टॉल करें?
गूगल असिस्टेंट को सेटअप करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल असिस्टेंट को गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल करना होगा । हालांकि, सभी स्मार्टफोन में गूगल असिस्टेंट को पहले से ही इंस्टॉल करके दिया जाता है ।
सबसे पहले आपको चेक कर लेना है कि आपके मोबाइल में गूगल असिस्टेंट ऐप पहले से इंस्टॉल है या फिर नहीं । इसके लिए आपको होम बटन को 5 से 10 सेकंड तक प्रेस करके रखना है । जब आप ऐसा करेंगे तो गूगल असिस्टेंट खुल जाएगा ।
अगर आपने अपने मोबाइल में पहले से ही अपना जीमेल अकाउंट लॉगिन किया हुआ है, तो वहीं से ही गूगल असिस्टेंट भी लॉगिन हो जाएगा और जब उसे आप अपना नाम पूछेंगे तो गूगल असिस्टेंट आपको वह नाम बताया जो आपकी जीमेल अकाउंट में है ।
अगर गूगल असिस्टेंट आपका नाम सही बता रहा है तो अब आपको कुछ करने की जरूरत नहीं है । आप जब भी गूगल असिस्टेंट से अपना नाम पूछेंगे तो वह आपका नाम बता देगा ।
लेकिन तब क्या होगा जब गूगल असिस्टेंट आपका नाम गलत बता रहा हो । अगर ऐसा हो रहा है, तो आप अपना नाम चेंज भी कर सकते हैं ।
गूगल असिस्टेंट में अपना नाम कैसे चेंज करें?
गूगल असिस्टेंट में अपना नाम को चेंज करना काफी आसान है । इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल असिस्टेंट को ओपन कर लेना है और फिर उसे अपना नाम पूछना है ।
गूगल असिस्टेंट से नाम पूछने के लिए आप इन तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं । गूगल से अपना नाम पूछने के लिए नीचे दिए गए किसी भी एक वाक्य को बोलकर आप अपना नाम पूछ सकते हैं ।
google mera naam kya hai |
hello google mera naam kya hai |
ok google mera naam kya hai |
hey google mera naam kya hai |
hi google mera naam kya hai |
google mera naam kya hai batao |
- सबसे पहले आपको अपना गूगल अस्सिटेंट ओपन कर लेना है और उसे अपना नाम पूछना है ।
- गूगल असिस्टेंट से नाम पूछने के बाद आपको उसको कहना है कि आप अपना नाम बदलना चाहते हैं ।
- फिर गूगल असिस्टेंट आपसे पूछेगा कि आपको वह किस नाम से बुला सकता है । तब आपको अपना नाम उसको बता देना है ।
- गूगल असिस्टेंट आपसे पूछेगा कि क्या आपको इसी नाम से बुलाना है, तो आपको हां कर देना है ।
- ऐसा करते ही गूगल असिस्टेंट आपको आपका नया नाम बताने लगेगी ।
Google Assistant App कैसे सेट अप करें?
गूगल असिस्टेंट को सेटअप करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से गूगल असिस्टेंट ऐप को डाउनलोड करके इंस्टॉल करना होगा ।
- सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर चले जाना है और वहां पर जाकर सर्च करना है गूगल असिस्टेंट (Google Assistant) फिर आपको उसकी इंस्टॉल कर लेना है ।
- इंस्टॉल होने के बाद आपको ईमेल आईडी से गूगल असिस्टेंट में लॉगिन करना है ।
- लोगिन करने के बाद जैसे ही आप गूगल असिस्टेंट से अपना नाम पूछेंगे तो वह आपके उसे नाम को बताएगी जो जीमेल अकाउंट में दिया गया है ।
- अगर आप अपना नाम चेंज करना चाहते हैं तो आपको इसके ऊपर वाले स्टेप ऊपर लेना चाहिए ।
FAQs about Hello Google Mera Naam Kya Hai?
गूगल मेरा नाम क्या है? (Google Mera Naam Kya Hai)
गूगल मेरा नाम क्या है पूछने के लिए आपको एक एप्लीकेशन की जरूरत पड़ेगी जिसे हम गूगल असिस्टेंट के नाम से जानते हैं ।
आपका नाम क्या है? (Aapka Naam Kya Hai)
जब आप गूगल असिस्टेंट से पूछेंगे कि आपका नाम क्या है, तो वह आपको गूगल असिस्टेंट ही बताएगी ।
गूगल असिस्टेंट को कैसे सेटअप करे?
गूगल असिस्टेंट को सेटअप करना बहुत ही आसान है । इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल असिस्टेंट का ऐप डाउनलोड करना है ऑफिस में लॉगिन कर लेना है । बस हो गया ।
गूगल से अपना नाम कैसे पूछे?
गूगल से अपना नाम पूछने के लिए आपको गूगल असिस्टेंट को चालू करना होगा और फिर उसमें बोलना होगा hey google mera naam kya hai
आज आपने क्या सीखा🤔
आज आपने सीखा कि आप गूगल से अपना नाम कैसे पूछ सकते हैं और यदि गूगल आपको आपका नाम गलत बता रहा हो तो आप उसे कैसे बदल सकते हैं । इसके साथ ही आपने सीखा की गूगल असिस्टेंट को कैसे इनस्टॉल करें और उसे कैसे सेटअप करें ।
मुझे उम्मीद है कि आपको मेरा या पोस्ट गूगल मेरा नाम क्या है? (Ok Google Mera Naam Kya Hai?) जरूर पसंद आया होगा । अगर इस पोस्ट से आपको हेल्प मिली हो, तो इसे अपने दोस्तों तक जरूर पहुंचाएं ताकि वह भी अपने स्मार्टफोन में गूगल असिस्टेंट का सेटअप करके अपना नाम उससे पूछ सके ।