WordPress plugin: वर्डप्रेस प्लगइन कैसे इंस्टॉल करें? [2 तरीके]

WordPress plugin Kaise install Kare: क्या आपके पास एक वर्डप्रेस ब्लॉग हैं और क्या आप जानना चाहते है कि वर्डप्रेस प्लगइन कैसे इनस्टॉल करे? (WordPress Plugin Kaise Install Kare). अगर हाँ तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हो ।

पिछली पोस्ट में मैंने आपको बताया था कि वर्डप्रेस में थीम कैसे इनस्टॉल करे? यदि आपको वर्डप्रेस थीम इनस्टॉल करना आता है, तो बहुत बढ़िया है । यदि नहीं आता है, तो आप मेरे उस पोस्ट को जरुर पढ़े उसपर मैंने थीम को इनस्टॉल करने के 3 तरीके बताये है ।

वर्डप्रेस में प्लगइन को इनस्टॉल करना काफी आसान काम है । आजके इस पोस्ट में मैं आपको वर्डप्रेस प्लगइन (WordPress Plugin) को इनस्टॉल करने के ४ तरीके के बारे में बताने वाला हूँ । इसलिए इस पोस्ट के अच्छे से पढो । वर्डप्रेस प्लगइन को इनस्टॉल करने से पहले हम यह जानते है कि आखिर वर्डप्रेस प्लगइन होता क्या है ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वर्डप्रेस प्लगइन क्या है?

वर्डप्रेस प्लगइन (WordPress Plugin) एक कोड का पार्ट होता है, जिसे PHP लैंग्वेज में लिखा जाता है । यह एक छोटा से सॉफ्टवेर होता है, जो वर्डप्रेस ब्लॉग के विभिन्न कार्यो को आसानी से करने के लिए बनाया जाता है । वर्डप्रेस प्लगइन के मदद से हम वर्डप्रेस ब्लॉग में अपने आवश्यकता के अनुसार किसी भी फीचर कि जोड़ सकते है ।

अपने वर्डप्रेस ब्लॉग में सोशल शेयरिंग फीचर लगाना हो या फिर अपने ब्लॉग को हैकर से बचाना हो । हर प्रकार के फीचर को वर्डप्रेस ब्लॉग में प्लगइन के द्वारा जोड़ा जा सकता है ।

वर्डप्रेस प्लगइन के फायदे

अगर बात करे वर्डप्रेस प्लगइन के फायदे कि तो इसके अनेक फायदे है।

  • वर्डप्रेस प्लगइन आपको बिना कोड लिखे कई सारे फीचर को जोड़ने का सुविधा प्रदान करता है ।
  • वर्डप्रेस प्लगइन का इस्तेमाल से आप ब्लॉग को डिजाईन कर सकते है ।
  • वर्डप्रेस प्लगइन के प्रयोग से आप अपने टाइम को बचा सकते है ।
  • वर्डप्रेस प्लगइन कि सबसे खास बात ये है कि आपको हर एक फीचर के लिए आपको एक अलग प्लगइन मिलेंगी ।

वर्डप्रेस प्लगइन कैसे इंस्टॉल करें?

WordPress Plugin Kaise Install Kare Hindi
WordPress Plugin Kaise Install Kare Hindi

वर्डप्रेस में प्लगइन को इनस्टॉल करने के ४ तरीके है, जिनके इस्तेमाल से आप प्लगइन को इंस्टाल कर सकते है । इन चारो तरीको का इस्तेमाल से वर्डप्रेस में प्लगइन को इनस्टॉल किया जा सकता है ।

  1. वर्डप्रेस डैशबोर्ड में प्लगइन डायरेक्टरी से
  2. वर्डप्रेस डैशबोर्ड में प्लगइन को अपलोड करके
  3. होस्टिंग के cPanel से
  4. FTP का इस्तेमाल करके

पहला और दूसरा तरीका आसान है, इन तरीको का प्रयोग करके एक नया ब्लॉगर (New Blogger) भी वर्डप्रेस प्लगइन को इनस्टॉल कर लेगा ।

वही तीसरा और चौथा तरीका मुस्किल है, इन तरीको का इस्तेमाल सिर्फ प्रो ब्लॉगर (Pro Blogger) ही करते है । इन तरिको से प्लगइन को इनस्टॉल करने में नए ब्लॉगर को दिक्कत का सामना करना पद सकता है । इन तरीको का इस्तेमाल करने के लिए आपको इनकी जानकारी भी होनी चाहिए ।

ज्यादातर वर्डप्रेस प्लगइन को इनस्टॉल करने के लिए पहले और दुसरे तरीके का इस्तेमाल किया जाता है । इसलिए आज कि इस पोस्ट में पहले और दुसरे तरीको को ही बता ने वाला हूँ ।

वर्डप्रेस डैशबोर्ड में प्लगइन डायरेक्टरी से

वर्डप्रेस प्लगइन को डैशबोर्ड से इनस्टॉल करना काफी आसन है । इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करने होंगे और आपका प्लगइन इनस्टॉल हो जायेगा ।

Step #1. सबसे पहले आपको अपने वर्डप्रेस ब्लॉग में लॉग इन कर लेना है और डैशबोर्ड में चले जाना है ।

Step #2. यहाँ पर आपको लेफ्ट साइड में प्लगइन (Plugins) नाम का एक आप्शन दिखाई देगा । जैसे ही आप अपने माउस का कर्सर को उसपर ले जाओगे आपको तिन आप्शन और दिखाई देंगे । यहाँ पर आपको ऐड न्यू प्लगइन (Add New Plugin) पर क्लिक करना है ।

Step #3. यहाँ पर आपके सामने बहुत सरे प्लगइन दिखाई देंगे और साथ में ही आपको एक सर्च बार भी दिखेगा । आप जिस भी प्लगइन को इनस्टॉल करना चाहते है आपको उसका नाम सर्च बार में सर्च करना होगा । सर्च करने के बाद प्लगइन आपके सामने आ जायेगा । यहाँ पर आपको इनस्टॉल नाउ ( Install Now) पर क्लिक करना है ।

Step #4. इनस्टॉल होने के बाद आपको एक्टिवेट (Activet) पर क्लिक करना है ।

बधाई हो! आपने सफलता पूर्वक वर्डप्रेस प्लगइन को इनस्टॉल कर लिए है ।

चालिये, आब दुसरे तरीके को भी देखा लेते है ।

वर्डप्रेस डैशबोर्ड में प्लगइन को उपलोड करके

इस तरीके का इस्तेमाल तब किया जाता है, जब आप किसी प्लगइन का paid version को खरीदते है । इस तरीके का प्रयोग आप तब भी कर सकते है, जब पहला तरीका काम ना कर रहा हो ।

जब भी आप किसी प्लगइन को खरीदते है, तो कभी कभी कंपनी आपको प्लगइन का .zip फोल्डर देती है। उसे आपको वर्डप्रेस डैशबोर्ड में उपलोड करके इनस्टॉल करना पड़ता है ।

Step #1. अपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड में लॉग इन करने के बाद आपको प्लगइन (Plugins) वाले आप्शन में जाना है और फिर ऐड न्यू प्लगइन (Add New Plugin) पर क्लिक करना है ।

Step #2. यहाँ पर आपको अपलोड प्लगइन (Upload Plugin) का आप्शन दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना है । अब आपको चूज फाइल (Choose file) पर क्लिक करना है और प्लगइन को सेलेक्ट कर लेना है । फिर इनस्टॉल नाउ (Install Now) पर क्लिक कर देना है ।

Step #3. प्इलगइन नस्टॉल होने के बाद आपको एक्टिवेट (Activet) पर क्लिक करना है ।

बधाई हो आपने इस तरीके से भी वर्डप्रेस प्लगइन को इनस्टॉल कर लिया है ।

वर्डप्रेस प्लगइन एक्टिवेट और डीएक्टिवेट कैसे करें?

कई बार वर्डप्रेस प्लगइन को इनस्टॉल करने के बाद हमे उसकी जरुरत नहीं लगती है, तो हम उसे डिलीट करना चाहते है । वर्डप्रेस प्लगइन को डिलीट करने के लिए सबसे पहले उसे डीएक्टिवेट () करना पड़ता है ।

चलिए अब हम देखते है कि वर्डप्रेस प्लगइन को एक्टिवेट और डीएक्टिवेट कैसे करते है?

Step #1. प्लगइन (Plugins) पर में इन्सटाल्ड प्लगइन (Installed Plugin) में चले जाना है ।

Step #2. आप जिस भी प्लगइन को डिलीट करना चाहते है । उसके सामने दिए गए डीएक्टिवेट (Deactivet) पर क्लिक करिए । फिर आपको डिलीट (delete) का आप्शन दिखने लगेगा । डिलीट पर क्लिक करके आप प्लगइन को डिलीट कर सकते है ।

वर्डप्रेस ब्लॉग के लिए कुछ जरूरी प्लगइन

यहाँ पर निचे मैंने आपके लिए कुछ प्लगइन का नाम दिया है, जो हर एक ब्लॉग में होना ही चाहिए । ये सारे प्लगइन बड़े ही काम के है ।

  1. Google SiteKit
  2. Rank Math SEO
  3. Table of Content
  4. Web Stories
  5. Jetpack 
  6. Akismet 
  7. Wordfence Security
  8. Contact Form
  9. UpdraftPlus 
  10. WPCode Lite
  11. LiteSpeed Cache

FAQs about WordPress plugin kaise install kare?

वर्डप्रेस प्लगइन क्या है?

वर्डप्रेस प्लगइन (WordPress Plugin) एक कोड का पार्ट होता है, जिसे PHP लैंग्वेज में लिखा जाता है । यह एक छोटा से सॉफ्टवेर होता है, जो वर्डप्रेस ब्लॉग के विभिन्न कार्यो को आसानी से करने के लिए बनाया जाता है ।

वर्डप्रेस प्लगइन का काम क्या है?

वर्डप्रेस प्लगइन आपके ब्लॉग में कई सारे फीचर को बिना कोड को लिखे ही जोड़ते है ।

आज आपने क्या सीखा🤔 Hindify

आज आपने सीखा कि वर्डप्रेस प्लगइन को कैसे इनस्टॉल करें? (WordPress Plugin Kaise Install Kare) मुझे उम्मीद है कि अब आपको वर्डप्रेस प्लगइन को इंस्टॉल करने से रिलेटेड कोई भी समस्या नहीं आएगी । फिर भी अगर आपके पास वर्डप्रेस प्लगइन को लेकर कोई सवाल है या इस पोस्ट को लेकर कोई सुझाव है, तो आप मुझे इंस्टाग्राम डीएम के जरिये पूछ सकते हैं

Leave a Comment